MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 17 बाज और साँप with Answers

Question 1.
बाज के किस हिस्से में जख्मों के निशान थे ?
(a) सिर पर जख्मों के निशान थे
(b) पंजों पर जख्मों के निशान थे
(c) छाती पर जख्मों के निशान थे
(d) आँखों पर जख्मों के निशान थे

Answer

Answer: (c) छाती पर जख्मों के निशान थे।


Question 2.
जमीन पर गिरने का बाज पर क्या असर हुआ ?
(a) कुछ भी असर नहीं हुआ
(b) बाज ने चीख मारी
(c) बाज मुस्कराया
(d) बाज बड़बड़ाया

Answer

Answer: (b) बाज ने चीख मारी।


Question 3.
साँप तुरन्त बाज के पास क्यों नहीं पहुँचा ?
(a) वह उससे मिलना नहीं चाहता था
(b) उससे बहुत नफरत करता था
(c) उससे बहुत डरता था
(d) वह कुछ काम कर रहा था

Answer

Answer: (c) उससे बहुत डरता था
साँप उससे बहुत डरता था।


Question 4.
‘मिट्टी में मिलना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) पूरी तरह नष्ट होना
(b) बीज के रूप में तैयार होना
(c) पूरी तरह गायब होना
(d) कहीं छुप जाना

Answer

Answer: (a) पूरी तरह नष्ट होना।


Question 5.
लुढ़कता हुआ बाज कहाँ जा गिरा ?
(a) घाटी में जा गिरा
(b) समुद्र में जा गिरा
(c) नदी में जा गिरा
(d) पेड़ के नीचे

Answer

Answer: (c) नदी में जा गिरा।


Question 6.
छोटी-छोटी चट्टानों पर धप्प से कौन जा गिरा ?
(a) बाज
(b) साँप
(c) मगरमच्छ
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) साँप।


Question 7.
चट्टानों के नीचे से साँप ने कैसी आवाज सुनी ?
(a) रोने की आवाज
(b) कराहने की आवाज
(c) चीखने की आवाज
(d) गाने की आवाज

Answer

Answer: (d) गाने की आवाज।


Question 8.
घायल होने के बाद भी बाज ने यह क्यों कहा “मुझे कोई शिकायत नहीं है।”
(a) वह दुखी था
(b) वह सबसे नाराज था
(c) वह शिकायत करने में असमर्थ था
(d) बाज अपने जीवन से संतुष्ट था

Answer

Answer: (d) बाज अपने जीवन से संतुष्ट था।


Question 9.
बाज जीवन भर आकाश में ही उड़ता रहा फिर धायल होने के बाद भी वह उड़ना क्यों चाहता था ?
(a) उड़ना उसका शौक था
(b) उसे अँधेरी गुफा में डर लगता था
(c) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी
(d) उसे साँप के साथ रहना पसन्द नहीं था

Answer

Answer: (c) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी।


Question 10.
साँप उड़ने की इच्छा को मूर्खतापूर्ण मानता था फिर भी उसने उड़ने की कोशिश क्यों की ?
(a) वह गुफा से भागना चाहता था।
(b) आकाश में रखे खजाने का रहस्य जानने के लिए
(c) वह उड़ने की कोशिश करके देखना चाहता था
(d) वह बाज से मुकाबला करना चाहता था

Answer

Answer: (b) आकाश में रखे खजाने का रहस्य जानने के लिए।


Question 11.
बाज के लिए लहरों ने गीत गाया होगा, क्योंकि ………….। (वाक्य पूरा करो)
(a) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था
(b) बाज को गीत पसन्द थे
(c) गीत गाना लहरों का फर्ज था
(d) गीत गाना लहरों का शौक था

Answer

Answer: (a) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था
क्योंकि बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला दहादुर, निडर था।


Question 12.
घायल बाज को देखकर साँप खुश था क्योंकि …. ( सही कथन से वाक्य पूरा कीजिए)
(a) बाज साँप का शत्रु है
(b) बाज साँप का मित्र है
(c) बाज साँप का शत्रु है। घायल होने के कारण वह उसे हानि नहीं पहुंचा सकता था
(d) घायल बाज उसे हानि नहीं पहुंचा सकता था

Answer

Answer: (c) बाज साँप का शत्रु है। घायल होने के कारण| वह उसे हानि नहीं पहुँचा सकता था।


Question 13.
साँप कहाँ रहता था ?
(a) चट्टान पर रहता था
(b) पेड़ पर रहता था
(c) अंधेरी गुफा में रहता था
(d) रेगिस्तान में रहता था

Answer

Answer: (c) अंधेरी गुफा में रहता था।


Question 14.
बाज किस हालत में गुफा में आ गिरा ?
(a) खून से लथपथ
(b) तीर से घायल
(c) सही हालत में
(d) उड़ते-उड़ते अचानक बेहोश होकर

Answer

Answer: (a) खून से लथपथ
खून से लथपथ था।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

बाज में एक नयी आशा जग उठी। वह दूने उत्साह से अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनारे तक खींच लाया। खुले आकाश को देखकर उसकी आँखें चमक उठीं। उसने एक गहरी, लंबी सांस ली। और अपने पंख फैलाकर हवा में कूद पड़ा। किंतु उसके टूटे पंखों में इतनी शक्ति नहीं थी कि उसके शरीर का बोझ सँभाल सके। पत्थर-सा उसका शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा। एक लहर ने उठकर उसके पंखों पर जमे खून को धो दिया, उसके थके-माँदे शरीर को सफेद फेन से ढक दिया, फिर अपनी गोद में समेटकर उसे अपने साथ सागर की ओर ले चली ।

Question 1.
बाज में एक नयी आशा जागने पर क्या हुआ ?
(a) वह आकाश में उड़ने लगा
(b) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ नदी तक जा पहुँचा
(c) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनार तक ले आया
(d) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ पेड़ की डाल तक जा पहुँचा

Answer

Answer: (c) वाज अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनारे तक ले आया।


Question 2.
खुले आकाश को देखकर बाज पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) बाज की आँखों में चमक जाग उटी
(b) बाज की आँखों में आँसू आ गए
(c) बाज की आँखें भर आई
(d) बाज दुखी हो उठा

Answer

Answer: (a) बाज की आँखों में चमक जाग उटी।


Question 3.
हवा में कूदने का बाज पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ा
(b) वाज के पैर टूट गए
(c) बाज उड़ गया
(d) पंख टूटे होने के कारण बाज शरीर का बोझ नहीं सँभाल सका और हवा में कूदने पर शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा ।

Answer

Answer: (d) पंख टूटे होने के कारण बाज शरीर का बोझ नहीं सँभाल सका और हवा में कूदने पर शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा।


Question 4.
लहर ने बाज के साथ क्या व्यवहार किया ?
(a) लहर ने बाज को डुबो दिया
(b) लहर ने बाज के पंखों पर जमा खून धोकर उसके थके-माँदे शरीर को सफेद फैन से ढका और उसे गोद में समेटकर सागर तक पहुँचा दिया
(c) लहर ने बाज को दूसरे किनारे तक पहुँचा दिया
(d) लहर ने बाज का विरोध किया

Answer

Answer: (b) लहर ने वाज के पंखों पर जमा खून धोकर उसके थके-माँद शरीर को सफेद फेन से ढका और उसे गोद में समेटकर सागर तक पहुँचा दिया।


Question 5.
‘टूटे पंखों में’ में ‘टूटे’ पद का नाम बताइए-
(a) सर्वनाम
(b) संज्ञा
(c) विशेषण
(d) क्रिया

Answer

Answer: (c) विशेषण।


(2)

पक्षी भी कितने मूर्ख हैं! धरती के सुख से अनजान रहकर आकाश की ऊँचाइयों को नापना चाहते थे। किंतु अब मैंने जान लिया कि आकाश में कुछ नहीं रखा। केवल ढेर-सी रोशनी के सिवा वहाँ कुछ भी नहीं, शरीर को सँभालने के लिए कोई स्थान नहीं, कोई सहारा नहीं। फिर वे पक्षी किस बूते पर इतनी डींगें हॉकते हैं, किसलिए धरती के प्राणियों को इतना छोटा समझते हैं। अब मैं कभी धोखा नहीं खाऊँगा, मैंने आकाश देख लिया और खूब देख लिया। बाज तो बड़ी-बड़ी बातें बनाता था, आकाश के गुण गाते थकता नहीं था। उसी की बातों में आकर मैं आकाश में कूदा था। ईश्वर भला करे, मरते-मरते वच गया। अब तो मेरी यह बात और भी पक्की हो गई है कि अपनी खोखल से बड़ा सुख और कहीं नहीं है। धरती पर रेंग लेता हूँ, मेरे लिए यह बहुत कुछ है। मुझे आकाश की स्वच्छंदता से क्या लेना-देना? न वहाँ छत है, न दीवारें हैं, न रेंगने के लिए जमीन है। मेरा तो सिर चकराने लगता है। दिल कॉप-काँप जाता है। अपने प्राणों को खतरे में डालना कहाँ की चतुराई है?”

Question 1.
साँप ने क्या जान लिया था कि ………… (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कीजिए)
(a) आकाश में ढेर सारी रोशनी नहीं है
(b) आकाश में शरीर को सँभालने के लिए स्थान है
(c) आकाश में शरीर को सँभालने के लिए सहारा है
(d) आकाश में ढेर सारी रोशनी है, पर शरीर को सँभालने के लिए स्थान या सहारा नहीं है

Answer

Answer: (d) आकाश में ढेर सारी रोशना है, पर शरीर को सँभालने के लिए स्थान या सहारा नहीं है।


Question 2.
साँप किसकी बातों में आकर कूदा था ?
(a) साँप कबूतर की बातों में आकर कूदा था
(b) साँप मोर को बातों में आकर कूदा था
(c) साँप वाज की बातों में आकर कूदा था
(d) साँप जानबूझकर कूदा था

Answer

Answer: (c) साँप बाज की बातों में आकर कूदा था


Question 3.
साँप के मन में क्या बात पक्की हो गई थी कि ……… (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कोजिए)।
(a) अपनी खोखल से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(b) आकाश से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(c) नदी से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(d) चट्टान से बड़ा सुख कहीं भी नहीं

Answer

Answer: (a) अपनी खोखल से बड़ा सुख कहीं भी नहीं।


Question 4.
साँप को आकाश की स्वच्छन्दता क्यों पसन्द नहीं थी ?
(a) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न दरवाजे
(b) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न पेड़ हैं, न दरवाजे
(c) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें
(d) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न मैदान

Answer

Answer: (c) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें।


Question 5.
साँप किस बात को उचित नहीं मानता था ?
(a) चट्टान पर बैठे रहना
(b) अपने जीवन को खतरे में डालना
(c) किसी की भलाई करना
(d) पेड़ की कोटर में रहना

Answer

Answer: (b) अपने जीवन को खतरे में डालना।


(3)

हमारा यह गीत उन साहसी लोगों के लिए है ,जो अपने प्राणों को हथेली पर रखे हुए घूमते हैं। चतुर वही है जो प्राणों की बाजी लगाकर जिन्दगी के हर खतरे का बहादुरी से सामना करे। ओ निडर बाज! शत्रुओं से लड़ते हुए तुमने अपना कीमती रक्त बहाया है। पर वह समय दूर नहीं है, जब तुम्हारे खून की एक-एक बूंद जिन्दगी के अँधेरे में प्रकाश फैलाएगी और साहसी, बहादुर दिलों में स्वतंत्रता और प्रकाश के लिए प्रेम पैदा करेगी। तुमने अपना जीवन वलिदान कर दिया किन्तु फिर भी तुम अमर हो। जब कभी साहस और वीरता के गीत गाए जाएँगे, तुम्हारा नाम बड़े गर्व और श्रद्धा से लिया जाएगा।

Question 1.
चतुर प्राणी किसे बताया गया है ?
(a) साँप को
(b) बाज को
(c) मगरमच्छ को
(d) मछली को

Answer

Answer: (b) बाज को।


Question 2.
बाज को निडर कहा गया है, क्योंकि ……. ! (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कीजिए)।
(a) बाज ने भागना उचित समझा
(b) वह शत्रुओं से नहीं लड़ा
(c) वह किसी को नहीं डराता
(d) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था

Answer

Answer: (d) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था।


Question 3.
जीवन बलिदान करने पर भी बाज को अमर क्यों कहा गया है ?
(a) क्योंकि उसने साहस और वीरता का काम किया
(b) क्योंकि वह मर नहीं पाया
(c) उसने कुछ नहीं किया
(d) लड़ाकू होने के कारण

Answer

Answer: (a) क्योंकि उसने साहस और वीरता का काम किया।


Question 4.
जीवन का गीत उन दीवानों के लिए है (वाक्य पूरा कीजिए)।
(a) जो सबसे डरते हैं
(b) जो किसी भी व्यक्ति से नहीं डरते
(c) जो मृत्यु से भी नहीं डरते
(d) जो मौज-मस्ती का जीवन जीते हैं

Answer

Answer: (c) जो मृत्यु से भी नहीं डरते।


Question 5.
‘प्राणों को हथेली पर रखकर घूमना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) आनन्दपूर्वक रहना
(b) मन में जरा-सा भी डर न होना
(c) प्राण हथेली पर रख लेना
(d) प्राणों की चिन्ता करना

Answer

Answer: (b) मन में जरा-सा भी डर न होना।


नीरज के दोहे Summary In Hindi

MCQ Questions for Class 8 Hindi भारत की खोज

Question 1.
‘अहमदनगर का किला’ पाठ कब व किसके द्वारा लिखा गया।
(a) 14 अप्रैल 1914 में जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा
(b) 13 अप्रैल 1944 में जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा
(c) 13 अप्रैल 1944 में महात्मा गांधी द्वारा
(d) 14 अप्रैल 1933 सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा

Answer

Answer: (b) 13 अप्रैल 1944 में जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा


Question 2.
नेहरू जी ने जीवन में कितनी बार जेल की यात्रा की थी?
(a) आठ बार
(b) दो बार
(c) नौवीं बार
(d) पाँचवी बार

Answer

Answer: (c) नौवीं बार


Question 3.
नेहरू जी ने जेल में कैदी के रूप में कलम क्यों उठाई?
(a) पत्रकारिता के लिए
(b) भारतीय जनमानस में राष्ट्र प्रेम भरने के लिए
(c) इतिहास लिखने के लिए
(d) राष्ट्र का गान लिखने के लिए

Answer

Answer: (b) भारतीय जनमानस में राष्ट्र प्रेम भरने के लिए


Question 4.
मनुष्य का अतीत मनुष्य को किस प्रकार से प्रभावित करता है?
(a) अच्छे रूप में
(b) बुरे रूप में
(c) अच्छे और बुरे दोनों रूप में
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) अच्छे और बुरे दोनों रूप में


Question 5.
भारतीय विरासत की क्या विशेषता थी?
(a) आर्थिक संपन्नता को बढ़ाना
(b) विश्व-बंधुत्व का संदेश
(c) अलग-अलग रहने की प्रथा
(d) आत्म-निर्भरता

Answer

Answer: (b) विश्व-बंधुत्व का संदेश


Question 6.
मोहजोदड़ो की सभ्यता कितने वर्ष पुरानी है?
(a) 3000 वर्ष
(b) 5000 वर्ष
(c) 6000 वर्ष
(d) 4000 वर्ष

Answer

Answer: (b) 5000 वर्ष


Question 7.
सिंधु नदी का दूसरा नाम है?
(a) इंडस
(b) इंडिया
(c) इंदु
(d) इंद्रनील

Answer

Answer: (a) इंडस


Question 8.
एशिया की शक्ति कम होने पर कौन-सा द्वीप आगे बढ़ा?
(a) यूरोप
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) इंग्लैंड
(d) इंडोनेशिया

Answer

Answer: (a) यूरोप


Question 9.
भारत का कौन-सा वर्ग इस समय बदलाव की कामना करता था?
(a) निम्न वर्ग
(b) मध्यम वर्ग
(c) उच्च वर्ग
(d) शासक वर्ग

Answer

Answer: (b) मध्यम वर्ग


Question 10.
भारत कितने वर्षों से अंग्रेज़ों के अत्याचार झेल रहा था?
(a) सौ वर्षों से
(b) दो सौ वर्षों से
(c) चार सौ वर्षों से
(d) पाँच सौ वर्षों से

Answer

Answer: (a) सौ वर्षों से


Question 11.
भारत का नाम किसके नाम पर पड़ा?
(a) राजा भारत
(b) राजा भरत
(c) भरतमुनि
(d) भारद्वाज

Answer

Answer: (b) राजा भरत


Question 12.
तक्षशिला के अवशेष कितने प्राचीन थे?
(a) दो हज़ार वर्ष पूर्व
(b) तीन हजार वर्ष पूर्व
(c) चार हजार वर्ष पूर्व
(d) पाँच हजार वर्ष पूर्व

Answer

Answer: (a) दो हज़ार वर्ष पूर्व


Question 13.
भारतीयों की जीवन शैली कैसी थी?
(a) खुशहाल
(b) अभावों व असुरक्षा से ग्रस्त
(c) सामान्य
(d) उच्च कोटि की

Answer

Answer: (b) अभावों व असुरक्षा से ग्रस्त


Question 14.
भारतीय अतीत का आधार क्या है?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) गंगा-नदी
(c) सिंधुघाटी की सभ्यता
(d) तक्षशिला

Answer

Answer: (c) सिंधुघाटी की सभ्यता


Question 15.
सिंधु घाटी सभ्यता कितनी प्राचीन है?
(a) दो हज़ार वर्ष पूर्व
(b) तीन हजार वर्ष पूर्व
(c) पाँच हजार वर्ष पूर्व
(d) छह-सात हज़ार वर्ष पूर्व

Answer

Answer: (d) छह-सात हज़ार वर्ष पूर्व


Question 16.
आर्यों की मुख्य जीविका क्या थी?
(a) पशुपालन
(b) कृषि
(c) व्यापार
(d) उनमें कोई नहीं

Answer

Answer: (b) कृषि


Question 17.
सिंधु घाटी से पहले का इतिहास किसे माना जाता था?
(a) प्राचीन ग्रंथ
(b) अभिलेख
(c) वेद
(d) पुराण

Answer

Answer: (c) वेद


Question 18.
ऋगवेद की रचना कितने साल पुरानी है?
(a) 1500 ईसा पूर्व
(b) 2000 वर्ष पूर्व
(c) 2500 वर्ष पूर्व
(d) 3500 ईसा पूर्व

Answer

Answer: (a) 1500 ईसा पूर्व


Question 19.
किस वेद की उत्पत्ति सबसे पहले हुई थी?
(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) रामायण
(d) ऋगवेद

Answer

Answer: (d) ऋगवेद


Question 20.
उपनिषदों की उत्पत्ति कब हुई थी?
(a) ई. पू. 500
(b) ई. पू. 800
(c) ई. पू. 1000
(d) ई. पू. 1200

Answer

Answer: (b) ई. पू. 800


Question 21.
भारतीय आर्य किस व्यवस्था में विश्वास करते थे।
(a) जातिवाद
(b) परिवारवाद
(c) व्यक्तिवाद
(d) अलगावाद

Answer

Answer: (c) व्यक्तिवाद


Question 22.
भौतिक साहित्य की जानकारी के स्रोत क्या हैं?
(a) शिलालेख
(b) बड़े-बड़े प्राचीन ग्रंथ
(c) भोजपत्र व ताड़पत्र
(d) पेड़ों के वृंत ने

Answer

Answer: (c) भोजपत्र व ताड़पत्र


Question 23.
‘अर्थशास्त्र’ की रचना कब हुई थी?
(a) ई.पू. पाँचवी शताब्दी
(b) ई.पू. आठवीं शताब्दी
(c) ई.पू. चौथी शताब्दी
(d) ई.पू. सातवीं शताब्दी

Answer

Answer: (c) ई.पू. चौथी शताब्दी


Question 24.
भारत के दो प्रमुख महाकाव्यों का नाम बताइए।
(a) रामायण व गीता
(b) गीता व महाभारत
(c) रामायण व महाभारत
(d) रामायण व पुराण

Answer

Answer: (c) रामायण व महाभारत


Question 25.
इनमें से प्राचीन काल का ग्रंथ कौन-सा है?
(a) वेद व्यास द्वारा रचित महाभारत
(b) वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण
(c) तुलसीदास द्वारा रचित रामायण
(d) कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिनी

Answer

Answer: (d) कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिनी


Question 26.
प्राचीन समय में भारत की राजधानी थी।
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) जम्मू
(d) इंद्रप्रस्थ

Answer

Answer: (d) इंद्रप्रस्थ


Question 27.
इनमें महाभारत का मुख्य भाग कौन-सा है?
(a) पुराण
(b) गीता
(c) रामायण
(d) भगवद्गीता

Answer

Answer: (d) भगवद्गीता


Question 28.
भगवद्गीता ने किसके व्यक्तित्व को उभारा है?
(a) शिव
(b) राम
(c) श्रीकृष्ण
(d) विष्णु

Answer

Answer: (c) श्रीकृष्ण


Question 29.
प्राचीन काल में किसान अपने कृषि उत्पादन का कितना हिस्सा कर के रूप में राजा को देते थे?
(a) एक चौथाई
(b) आधा
(c) दशांश
(d) छठा

Answer

Answer: (d) छठा


Question 30.
सबसे पहले प्राचीन काल में किस लिपि का निर्माण हुआ?
(a) देवनागरी
(b) ब्राह्मी लिपि
(c) रोमन लिपि
(d) गुरुमुखी

Answer

Answer: (b) ब्राह्मी लिपि


Question 31.
संस्कृत भाषा के व्याकरण की रचना किसने की थी?
(a) तुलसीदास
(b) देवनागरी
(c) पाणिनी
(d) वाल्मीकि

Answer

Answer: (c) पाणिनी


Question 32.
‘औषधि’ विज्ञान पर किसकी पुस्तकें लोकप्रिय थीं?
(a) सुश्रुत
(b) पाणिनी
(c) चरक
(d) धन्वंतरि

Answer

Answer: (d) धन्वंतरि


Question 33.
प्राचीन काल के प्रमुख शल्य चिकित्सक थे?
(a) सुश्रुत
(b) पाणिनी
(c) चरक
(d) धनवंतरि

Answer

Answer: (a) सुश्रुत


Question 34.
भारत के शिक्षा केंद्र कौन से थे?
(a) तक्षशिला व काशी
(b) बनारस व तक्षशिला
(c) इलाहाबाद व बनारस
(d) इंद्रप्रस्थ व तक्षशिला

Answer

Answer: (b) बनारस व तक्षशिला


Question 35.
बौद्ध और जैन धर्म किस धर्म से अलग होकर बने?
(a) हिंदू धर्म
(b) वैश्य धर्म
(c) वैदिक धर्म
(d) इसाई धर्म

Answer

Answer: (c) वैदिक धर्म


Question 36.
बुद्ध ने घृणा का अंत किस प्रकार करने को कहा?
(a) घृणा से
(b) प्रेम से
(c) लड़ाई से
(d) विरोध से

Answer

Answer: (b) प्रेम से


Question 37.
चंद्रगुप्त मौर्य कहाँ के रहने वाले थे?
(a) पाटलीपुत्र
(b) इंद्रप्रस्थ
(c) तक्षशिला
(d) मगध

Answer

Answer: (d) मगध


Question 38.
चाणक्य था?
(a) चंद्रगुप्त का मंत्री
(b) चंद्रगुप्त का सलाहकार
(c) चंद्रगुप्त का मित्र
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी

Question 39.
चाणक्य का दूसरा नाम था?
(a) चरक
(b) सुश्रुत
(c) कौटिल्य
(d) अशोक

Answer

Answer: (c) कौटिल्य


Question 40.
मौर्य साम्राज्य के पतन के बाद कौन से शासक आए?
(a) कुषाण
(b) शुंगवंश
(c) हूण
(d) शक

Answer

Answer: (b) शुंगवंश


Question 41.
कुषाणों का लोकप्रिय राजा कौन था?
(a) अशोक
(b) जरथुष्ट्र
(c) कनिष्क
(d) नागार्जुन

Answer

Answer: (c) कनिष्क


Question 42.
चंद्रगुप्त ने किस साम्राज्य की नींव रखी?
(a) गुप्त साम्राज्य
(b) मौर्य साम्राज्य
(c) कुषाण साम्राज्य
(d) अन्य

Answer

Answer: (a) गुप्त साम्राज्य


Question 43.
हर्षवर्धन ने अपनी राजधानी कहाँ बनाया?
(a) कर्नाटक
(b) जयपुर
(c) इंद्रप्रस्थ
(d) उज्जयिनी

Answer

Answer: (d) उज्जयिनी


Question 44.
दक्षिणी भारत की लोकप्रियता का कारण था
(a) अपनी अच्छी जलवायु
(b) दस्तकारी व समुद्री व्यापार
(c) अपनी सुदृढ़ शासन सत्ता
(d) आपसी एकता

Answer

Answer: (b) दस्तकारी व समुद्री व्यापार


Question 45.
जब अंग्रेज़ भारत आए उस समय देश की स्थिति क्या थी?
(a) संपन्न
(b) धार्मिकता से ग्रस्त
(c) जातीयता से ग्रस्त
(d) अवनति की ओर

Answer

Answer: (d) अवनति की ओर


Question 46.
भारतीय सभ्यता के विकास का क्या कारण था?
(a) स्थिरता
(b) सुरक्षा
(c) संपन्नता
(d) कठोर शासक

Answer

Answer: (a) स्थिरता


Question 47.
भारतीय रंगमंच का उद्गम कहाँ हुआ?
(a) सामवेद में
(b) यजुर्वेद में
(c) ऋगवेद में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) ऋगवेद में


Question 48.
कालिदास की प्रमुख रचना कौन-सी थी?
(a) मेघदूत
(b) शकुंतला
(c) मृच्छकटिकम्
(d) मुद्राराक्षस

Answer

Answer: (b) शकुंतला


Question 49.
प्राचीन नाटकों की भाषा कैसी थी?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) परसियन

Answer

Answer: (b) संस्कृत


Question 50.
संस्कृत भाषा को नियमों में किसने बाँधा? .
(a) पाणिनी
(b) भास
(c) कालिदास
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) पाणिनी


Question 51.
संस्कृत को व्याकरणिक नियमों में कब बाँधा गया?
(a) 2000 वर्ष पूर्व
(b) 3000 वर्ष पूर्व
(c) 2600 वर्ष पूर्व
(d) 1600 वर्ष पूर्व

Answer

Answer: (c) 2600 वर्ष पूर्व


Question 52.
भारत का व्यापार व धर्म का प्रचार-प्रसार विदेशों में कैसे हुआ?
(a) अपना उपनिवेश कायम करके
(b) शासन सत्ता बढ़ाकर
(c) युद्ध करके
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) अपना उपनिवेश कायम करके


Question 53.
जावा में किस भारतीय कला को विशेष प्रसिद्धि मिली?
(a) नृत्य
(b) साहित्य
(c) भवन-निर्माण
(d) धर्म

Answer

Answer: (a) नृत्य


Question 54.
फिलीपाइन देश की लेखन कला किस देश की देन है?
(a) भारत
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) मध्य एशिया

Answer

Answer: (a) भारत


Question 55.
गुप्तकाल में सबसे अधिक विकास किस दिशा में हुआ?
(a) शासनसत्ता
(b) वास्तुकला
(c) राजनीति
(d) धर्म

Answer

Answer: (b) वास्तुकला


Question 56.
गणित शास्त्र की शुरुआत भारत में कब हुई?
(a) प्राचीन काल
(b) वैदिक काल
(c) आदि काल
(d) मध्य काल

Answer

Answer: (c) आदि काल


Question 57.
भारत के पतन के क्या कारण थे?
(a) बूढ़ा होना
(b) आपस में विखंडित होना
(c) एक के बाद एक विदेशी शासक का भारत पर शासन करना और राजनीति का टूटना
(d) योग्य शासक का आभाव

Answer

Answer: (c) एक के बाद एक विदेशी शासक का भारत पर शासन करना और राजनीति का टूटना


Question 58.
बाबर कौन था?
(a) मुगल शासन का संस्थापक
(b) मुगल शासन का सेनापति
(c) इस्लाम धर्म का संस्थापक
(d) एक विदेशी आक्रमणकारी

Answer

Answer: (a) मुगल शासन का संस्थापक


Question 59.
बाबर ने भारतीय सत्ता की नींव कब रखी?
(a) 1770
(b) 1530
(c) 1526 में
(d) 1600

Answer

Answer: (c) 1526 में


Question 60.
अकबर ने किस धर्म को चलाया?
(a) दीन.ए.एलाही
(b) मुस्लिम धर्म
(c) इसाई धर्म
(d) फ़ारसी धर्म

Answer

Answer: (a) दीन.ए.एलाही


Question 61.
महमूद गज़नवी ने भारत पर आक्रमण की शुरुआत कब की?
(a) 1000 ई. में
(b) 1100 ई. में
(c) 1200 ई. में
(d) 800 ई. में

Answer

Answer: (a) 1000 ई. में


Question 62.
मुगल काल की वास्तुकला का सुंदर नमूना कौन-सा है?
(a) फतेहपुर सीकरी
(b) कुतुबमीनार
(c) ताजमहल
(d) लालकिला

Answer

Answer: (c) ताजमहल


Question 63.
‘पद्मावत’ ग्रंथ की रचना किसने की?
(a) रहीम
(b) जायसी
(c) तुलसी
(d) कबीर

Answer

Answer: (b) जायसी


Question 64.
मराठों के सेना नायक कौन थे?
(a) छत्रपति शिवाजी
(b) रणजीत सिंह
(c) टीपू सुल्तान
(d) दारा

Answer

Answer: (a) छत्रपति शिवाजी


Question 65.
मुगलकाल के पतन के बाद शक्तिशाली शासक के रूप में कौन उभरे?
(a) टीपू सुल्तान
(b) हैदर अली
(c) मराठे
(d) अंग्रेज़

Answer

Answer: (c) मराठे


Question 66.
नादिरशाह कहाँ का शासक था?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) अफगानिस्तान
(d) चीन

Answer

Answer: (a) ईरान


Question 67.
जयसिंह ने किस राज्य का निर्माण कराया?
(a) आगरा
(b) जयपुर
(c) बनारस
(d) इलाहाबाद

Answer

Answer: (b) जयपुर


Question 68.
भारत में ईस्ट इंडिया की स्थापना कब हुई?
(a) 1700
(b) 1800
(c) 1600
(d) 1500

Answer

Answer: (c) 1600


Question 69.
अंग्रेजों के समय में भारत में कौन से दो मुख्य विभाग थे?
(a) धर्म व राजनीति
(b) माल गुजारी व पुलिस
(c) भारतीय व अंग्रेजों के शासकीय विभाग
(d) गाँवों व शहरों के सत्ता के अलग-अलग विभाग

Answer

Answer: (b) माल गुजारी व पुलिस


Question 70.
प्रत्येक जिले में प्रमुख पद क्या घोषित हुआ? ।
(a) सरपंच
(b) कलेक्टर
(c) राजस्व पदाधिकारी
(d) पुलिस अधिकारी

Answer

Answer: (b) कलेक्टर


Question 71.
इस समय बंगाल कितने वर्षों से अंग्रेज़ों के चुंगल में था?
(a) 40 वर्ष
(b) 50 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(d) 25 वर्ष

Answer

Answer: (b) 50 वर्ष


Question 72.
राजा राममोहन राय ने किस प्रथा पर रोक लगाई ?
(a) बाल विवाह
(b) विधवा विवाह
(c) सती प्रथा
(d) परदा प्रथा

Answer

Answer: (c) सती प्रथा


Question 73.
भारतीय द्वारा संपादित पहला समाचार-पत्र कब प्रकाशित हुआ?
(a) 1800 ई. में
(b) 1818 ई. में
(c) 1856 ई. में
(d) 1885 ई. में

Answer

Answer: (b) 1818 ई. में


Question 74.
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत कब हुई थी?
(a) 1805 ई. में
(b) 1826 ई. में
(c) 1850 ई. में
(d) 1857 ई. में

Answer

Answer: (d) 1857 ई. में


Question 75.
‘राजा राममोहन राय’ ने किस समाज की स्थापना की थी?
(a) वृद्ध समाज
(b) ब्रह्म समाज
(c) स्त्री समाज
(d) बंगाल समाज

Answer

Answer: (b) ब्रह्म समाज


Question 76.
रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रवींद्र नाथ टैगोर
(c) स्वामी दयानंद सरस्वती
(d) राजा राम मोहन राय

Answer

Answer: (a) स्वामी विवेकानंद


Question 77.
‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की थी?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) सर सैयद खाँ
(c) अलीगढ़ कॉलेज के मुसलमान बुद्धिजीवी
(d) आम मुस्लिम वर्ग

Answer

Answer: (c) अलीगढ़ कॉलेज के मुसलमान बुद्धिजीवी


Question 78.
भारत में आज़ादी के लिए किन दो गुटों ने जन्म लिया?
(a) उग्र और नरम
(b) नरम दल और गरम दल
(c) तीव्र और भेद
(d) मुख्य और गौण

Answer

Answer: (b) नरम दल और गरम दल


Question 79.
गांधी जी की कार्य पदधति का रूप क्या था?
(a) हिंसात्मक
(b) अहिंसात्मक
(c) विरोध
(d) बदला

Answer

Answer: (b) अहिंसात्मक


Question 80.
भारत के विभाजन में किस नेता का योगदान रहा?
(a) मिस्टर जिन्ना
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) गांधी
(d) जवाहर लाल नेहरू

Answer

Answer: (a) मिस्टर जिन्ना


Question 81.
कांग्रेस किस सिद्धांत पर अडिग रही?
(a) राष्ट्रीय एकता
(b) लोकतंत्र
(c) राष्ट्रीय एकता और लोकतंत्र
(d) अन्य

Answer

Answer: (c) राष्ट्रीय एकता और लोकतंत्र


Question 82.
भारत में राजनैतिक तनाव कब सबसे अधिक था?
(a) सन् 1950 में
(b) सन् 1947 में
(c) सन् 1942 में
(d) सन् 1947 में

Answer

Answer: (c) सन् 1942 में


Question 83.
सन् 1942 का समय किस दौर का था?
(a) प्रथम विश्व युद्ध का
(b) द्वितीय विश्व युद्ध का
(c) राष्ट्रीयकरण का
(d) भारत-पाकिस्तान के विभाजन का

Answer

Answer: (b) द्वितीय विश्व युद्ध का


Question 84.
भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
(a) सन् 1942 ई. में
(b) सन् 1940 में
(c) सन् 1950 ई. में
(d) 1945 ई. में

Answer

Answer: (a) सन् 1942 ई. में


Question 85.
जनता अब सरकार के विरुद्ध कैसा प्रदर्शन कर रही थी?
(a) शांतिपूर्ण
(b) हिंसात्मक
(c) शांतिपूर्ण व हिंसात्मक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) शांतिपूर्ण व हिंसात्मक दोनों


Question 86.
इस विद्रोह में पुलिस और सेना की गोलाबारी से मारे गए लोगों की संख्या लगभग कितनी थी?
(a) 820
(b) 1120
(c) 1020
(d) 1028

Answer

Answer: (b) 1120


Question 87.
भारत में भयंकर अकाल कब पड़ा?
(a) 1942 में
(b) 1943 में
(c) 1944 में
(d) 1945 में

Answer

Answer: (c) 1944 में


भारत रत्न-डॉ० अब्दुल कलाम Summary In Hindi

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 16 पानी की कहानी with Answers

Question 1.
क्रोध और घृणा से किसका शरीर काँप उठा ?
(a) लेखक का
(b) ओस की बूंद का
(c) मछली का
(d) नदी का

Answer

Answer: (b) ओस की बूँद का।


Question 2.
नदी तट पर ऊँची मीनार से किस रंग की हवा निकल रही थी ?
(a) भूरे रंग की
(b) काली-काली
(c) बैंगनी
(d) नीली

Answer

Answer: (b) काली-काली।


Question 3.
हमारी पृथ्वी प्रारम्भ में किस रूप में थी ?
(a) जंगल से भरी
(b) नदियों से भरी
(c) आग का एक बड़ा गोला
(d) चट्टानों से भरी हुई

Answer

Answer: (c) आग का एक बड़ा गोला।


Question 4.
ओस की बूंद ने समुद्र में क्या नहीं देखा?
(a) घोंघा
(b) पेंग्विन
(c) कई-कई मन भारी कछुवे
(d) जालीदार मछलियाँ

Answer

Answer: (b) पेंग्विन।


Question 5.
लेखक को ओस की बूंद कहाँ मिली ?
(a) नीम के पेड़ पर मिली
(b) बेर की झाड़ी पर मिली
(c) पीपल के पत्ते पर मिली
(d) केले के पत्ते पर मिली

Answer

Answer: (b) बेर की झाड़ी पर मिली।


Question 6.
ओस की बूँद क्रोध और घृणा से क्यों काँप उठी ?
(a) क्योंकि नदियाँ बहुत बेरहम होती हैं, वे जलकणों को भीतर खींच लेती हैं
(b) क्योंकि कुएँ बहुत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को भीतर खींच लेते हैं
(c) क्योंकि पेड़ बहत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को पृथ्वी के भीतर खींच लेते हैं
(d) क्योंकि खेत बहुत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को पृथ्वी के भीतर खींच लेते हैं

Answer

Answer: (c) क्योंकि पेड़ बहुत बेरहम होते हैं, वे जलकणों को पृथ्वी के भीतर खींच लेते हैं।


Question 7.
हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को पानी ने अपना पूर्वज (पुरखा) क्यों कहा ?
(a) क्योंकि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिलने से पानी बनता है
(b) क्योंकि हाइड्रोजन से ऑक्सीजन मिलती है
(c) क्योंकि पहले पानी आया बाद में ऑक्सीजन
(d) क्योंकि पहले पानी आया बाद में हाइड्रोजन

Answer

Answer: (a) क्योंकि हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के मिलने से पानी बनता है।


Question 8.
ओस की बूंद लेखक को आपबीती सुनाते हुए किसकी प्रतीक्षा कर रही थी ?
(a) नदी की प्रतीक्षा कर रही थी
(b) बेर के पेड़ की प्रतीक्षा कर रही थी
(c) सूर्य की प्रतीक्षा कर रही थी
(d) लेखक की प्रतीक्षा कर रही थी

Answer

Answer: (c) सूर्य की प्रतीक्षा कर रही थी।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

“उनके वंशज अपनी भयावह लपटों से अव भी उनका मुख उज्ज्वल किए हुए हैं। हाँ, तो मेरे पुरखे बड़ी दिन की बात है कि दूर एक प्रचंड प्रकाश-पिंड दिखाई पड़ा। उनकी आँखें चौंधियाने लगीं। यह पिंड बड़ी तेजी से सूर्य की ओर बढ़ रहा था। ज्यों-ज्यों पास आता जाता था, उसका आकार बढ़ता जाता था। यह सूर्य से लाखों गुना बड़ा था। उसकी महान आकर्षण-शक्ति से हमारा सूर्य काँप उठा। ऐसा ज्ञात हुआ कि उस ग्रहराज से टकराकर हमारा सूर्य चूर्ण हो जाएगा। वैसा न हुआ। वह सूर्य से सहस्रों मील दूर से ही घूम चला, परंतु । उसकी भीषण आकर्षण-शक्ति के कारण सृषं का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला। सूर्य से टूटा हुआ भाग । इतना भारी खिंचाव सँभाल न सका और कई टुकड़ों । में टूट गया। उन्हीं में से एक टुकड़ा हमारी पृथ्वी है। यह प्रारंभ में एक बड़ा आग का गोला थी।”

Question 1.
प्रचण्ड प्रकाश किस प्रकार का था ?
(a) बहुत धुंधला
(b) नीले रंग का
(c) उगते सूर्य जैसा
(d) प्रचण्ड प्रकाश आँखें चौंधियाने वाला था।

Answer

Answer: (d) प्रचण्ड प्रकाश आँखें चोधियाने वाला था।


Question 2.
सूर्य के पास आने पर पिण्ड कैसा लग रहा था ?
(a) बहुत छोटा
(b) सूर्य के पास आने पर पिण्ड का आकार बड़ा होता जा रहा था
(c) वर्फ के गोले जैसा
(d) सूर्य के पास आने पर पिण्ड का आकार बहुत छोटा होता जा रहा था

Answer

Answer: (b) सूर्य के पास आने पर पिण्ड का आकार बड़ा होता जा रहा था।


Question 3.
पिण्ड का सूर्य पर क्या प्रभाव पड़ने लगा।
(a) पिण्ड की आकर्षण शक्ति से सूर्य काँपने लगा, लगता था इससे सूर्य चूर-चूर हो जाएगा
(b) कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ा
(c) पिण्ड काँपने लगा था
(d) सूर्य चमकने लगा

Answer

Answer: (a) पिण्ड की आकर्षण शक्ति से सूर्य काँपने लगा, लगता था इससे सूर्य चूर-चूर हो जाएगा।


Question 4.
उस पिण्ड की भीषण आकर्षण-शक्ति का क्या असर हुआ ?
(a) कुछ असर नहीं हुआ
(b) पिण्ड का एक भाग टूट गया
(म) उस पिण्ड की भीषण आकर्षण शक्ति से सूर्य का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला गया घि
(d) पिण्ड टकरा गया

Answer

Answer: (c) उस पिण्ड की भीषण आकर्षण शक्ति से सूर्य का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला गया घि
उस पिण्ड की भीपण आकर्षण शक्ति से सूर्य का एक भाग टूटकर उसके पीछे चला गया।


Question 5.
हमारी पृी कौन-सा टुकड़ा है और किसका टुकड़ा है ?
(a) चाँद का टुकड़ा
(b) सूर्य का टूटा हुआ भाग कई टुकड़ों में टूट गया उन्हीं टुकड़ों में से एक हमारी पृथ्वी वन गई
(c) शनि ग्रह का टुकड़ा
(d) मंगल ग्रह का टुकड़ा

Answer

Answer: (b) सूर्य का टूटा हुआ भाग कई टुकड़ों में टूट गया। उन्हीं टुकड़ों में से एक हमारी पृथ्वी बन गई ।


(2)

मैं और गहराई की खोज में किनारों से दूर गई तो मैंने एक ऐसी वस्तु दखी कि मैं चौंक पड़ी। अब तक समुद्र में अँधेरा था, सूर्य का प्रकाश कुछ ही भीतर तक पहुँच पाता था और बल लगाकर देखने के कारण मेरे नेत्र दुखने लगे थे। मैं सोच रही थी कि यहाँ पर जीवों को कैसे दिखाई पड़ता होगा कि सामने ऐसा जीव दिखाई पड़ा मानो कोई लालटेन लिए घूम रहा हो। यह एक अत्यंत सुंदर मछली थी। इसके शरीर से एक प्रकार की चमक निकलती थी ,जो इसे मार्ग दिखलाती थी। इसका प्रकाश देखकर कितनी छोटी-छोटी अनजान मछलियाँ इसके पास आ जाती थीं और यह जब भूखी होती थी तो पेट भर उनका भोजन करती थी।

Question 1.
अब तक समुद्र में प्रकाश की स्थिति क्या थी ?
(a) अब तक समुद्र में सूर्य का प्रकाश था
(b) अब तक समुद्र में अँधेरा था। सूर्य का प्रकाश कुछ ही भीतर तक पहुँच पाता था
(c) कुछ जगह समुद्र में अँधेरा था तथा कुछ जगह प्रकाश था
(d) समुद्र में सब जगह घोर अँधेरा था

Answer

Answer: (b) अब तक समुद्र में अँधेरा था। सूर्य का प्रकाश कुछ ही भीतर तक पहुँच पाता था।


Question 2.
बूंद ने ऐसी क्या चीज देखी थी, जिसे देखकर बूंद चौंक पड़ी ?
(a) एक साँप देखा था
(b) एक बड़ी चट्टान देखी थी
(c) दूर से आता जलयान देखा था
(d) बूँद को एक ऐसा जीव दिखाई दिया जो मानो लालटेन लिये घूम रहा हो, यह जीव एक सुन्दर मछली थी

Answer

Answer: (d) बूंद को एक ऐसा जीव दिखाई दिया जो मानो लालटेन लिए घूम रहा हो, यह जीव एक सुन्दर मछली थी।


Question 3.
इस प्रकाश वाली मछली की क्या विशेषता थी ?
(a) इस मछली के शरीर से एक प्रकार की चमक निकलती थी, जो इसे मार्ग दिखलाती थी
(b) यह बहुत तेज तैरती थी
(c) यह अन्य मछलियों का शिकार करती थी
(d) समुद्र में उजाला करने में सहायक थी

Answer

Answer: (a) इस मछली के शरीर से एक प्रकार की चमक निकलती थी; जो इसे मार्ग दिखलाती थी।


Question 4.
इसके प्रकाश का अन्य मछलियों पर क्या प्रभाव पड़ता था ?
(a) अन्य मछलियाँ इससे डरकर भाग जाती थीं
(b) अन्य मछलियाँ चौंक जाती थीं
(c) इसके प्रकाश से प्रभावित होकर छोटी-छोटी अनजान मछलियाँ इसके पास आ जाती थीं, भूख लगने पर यह इन छोटी मछलियों से अपना पेट भर लेती थी
(d) अन्य मछलियाँ इसके पीछे दौड़ने लगती थीं

Answer

Answer: (c) इसके प्रकाश से प्रभावित होकर छोटी-छोटी अनजान मछलियाँ इसके पास आ जाती थीं, भूख लगने पर यह इन छोटी मछलियों से अपना पेट भर लेती थी।


Question 5.
‘अत्यंत’ के सही सन्धि विच्छेद का चयन कीजिए
(a) अत +यंत
(b) अति + अंत
(c) अत्य + अंत
(d) अत्यं + त

Answer

Answer: (b) अति + अंत।


(3)

सरिता के वे दिवस बड़े मजे के थे। हम कभी भूमि को काटते, कभी पेड़ों को खोखला कर उन्हें गिरा देते। बहते-बहते मैं एक दिन एक नगर के पास पहुंची। मैंने देखा कि नदी के तट पर एक ऊँची मीनार में से कुछ काली-काली हवा निकल रही है। मैं उत्सुक हो उसे देखने को क्या बढ़ी कि अपने हाथों दुर्भाग्य को न्यौता दिया। ज्योंही मैं उसके पास पहुंची अपने और साथियों के साथ एक मोटे नल में खींच ले गई। कई दिनों तक मैं नल-नल घूमती फिरी। मैं प्रतिक्षण उसमें से निकल भागने की चेष्टा में लगी रहती थी। भाग्य मेरे साथ था। बस, एक दिन रात के समय मैं ऐसे स्थान पर पहुँची जहाँ नल टूटा हुआ था। मैं तुरंत उसमें होकर निकल भागी और पृथ्वी में समा गई। अंदर घूमते-घूमते इस बेर के पेड़ के पास पहुंची।

Question 1.
सरिता के रूप में कौन-से दिन बड़े मजे के थे ?
(a) बरसात के दिन
(b) गर्मियों के दिन
(c) पानी सूखने के दिन
(d) जब भूमि को काटने और पेड़ों को खोखला कर गिराने का मौका मिलता था

Answer

Answer: (d) जब भूमि को काटने और पेड़ों को खोखला कर गिराने का मौका मिलता था।


Question 2.
नगर के पास बूँद ने क्या देखा ?
(a) बूंद ने नदी के तट पर एक नाव देखी
(b) द ने नदी के तट पर एक ऊँची मीनार देखी; जिसमें से काली-काली हवा निकल रही थी
(c) बूंद ने नदी के तट पर एक मशीन देखी
(d) पानी की एक टंकी देखी

Answer

Answer: (b) बूंद ने नदी के तट पर एक ऊँची मीनार देखी; जिसमें से काली-काली हवा निकल रही थी।


Question 3.
द ने किस दुर्भाग्य को न्योता दिया ?
(a) वह गर्म तवे पर गिर पड़ी
(b) वह गर्म रेत में गुम हो गई
(c) बूंद जैसे ही आगे बढ़ी, एक मोटे नल ने उसको अपने भीतर खींच लिया
(d) वह एक गहरे कुएँ में गिर पड़ी

Answer

Answer: (c) बूँद जैसे ही आगे बढ़ी, एक मोटे नल ने उसको अपने भीतर खींच लिया।


Question 4.
बूँद को निकलने का मौका किस प्रकार मिला ?
(a) बूँद एक रात टूटे हुए नल से होकर तुरन्त निकल भागी
(b) बूंद एक रात पानी की टोंटी से निकल भागी
(c) बूँद एक लोटे से नीचे गिर गई
(d) बूंद पेड़ के पत्ते से नीचे गिर गई

Answer

Answer: (a) बूंद एक रात टूटे हुए नल से होकर तुरन्त निकल भागी।


Question 5.
बूंद बेर के पेड़ के पास कैसे पहुँची ?
(a) बादलों से गिरकर
(b) नदी से होकर
(c) झरने के साथ बहकर
(d) नल से निकल भागने पर वह पृथ्वी में समा गई और अंदर घूमते-घूमते बेर के पेड़ के पास पहुँची

Answer

Answer: (d) नल से निकल भागने पर वह पृथ्वी में समा गई और अंदर घूमते-घूमते बेर के पेड़ के पास पहुंची


तुम भी ऊँचे उठ सकते हो Summary In Hindi

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद with Answers

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी ?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, है है लॉबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी-सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन रोटी।
सूरज चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Question 1.
श्रीकृष्ण जी यशोदा से क्या पूछते हैं ?
(a) हे माँ ! मैं गाएँ चराने कब जाऊँगा ?
(b) हे माँ ! मुझे मक्खन कब देगी ?
(c) हे माँ ! मुझे पीने के लिए दूध कब देगी ?
(d) हे माँ ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?

Answer

Answer: (d) हे माँ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?


Question 2.
चोटी बढ़ाने के लिए माता यशोदा ने क्या उपाय बताया था ?
(a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था
(b) माता यशोदा ने मक्खन खाने का उपाय बताया था
(c) माता यशोदा ने रोटी खाने का उपाय बताया था
(d) माता यशोदा ने फल खाने का उपाय बताया था

Answer

Answer: (a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था।


Question 3.
माता यशोदा के अनुसार दूध पीने से चोटी पर क्या प्रभाव पड़ता ?
(a) कुछ भी नहीं
(b) बहुत प्रभाव पड़ता है
(c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी
(d) चोटी छोटी हो जाती है

Answer

Answer: (c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी।


Question 4.
काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी कैसी लगने लगेगी ?
(a) गिलहरी की तरह
(b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी
(c) रस्सी की तरह
(d) लाठी की तरह

Answer

Answer: (b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी।


Question 5.
‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) ‘नागिनी-सी भुइँ लोटी’ में उपमा अलंकार है
(d) रूपक

Answer

Answer: (c) ‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में उपभा अलंकार है।


(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरि आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके को लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कोर्ने ढंग लायो।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायो।

Question 1.
‘तरै लाल मेरौ माखन खायौ’ -यह शिकायत किसने किससे की और किसके बारे में की ?
(a) यह शिकायत कृष्ण जी ने गोपियों के बारे में यशोदा जी से की सा.सा.इ. बहुवकाल्पक प्रश्नोत्तर
(b) यह शिकायत यशोदा ने गोपियों के बारे में कृष्ण जी से की
(c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की
(d) यह शिकायत पड़ोसियों ने गोपियों के बारे में की

Answer

Answer: (c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की।


Question 2.
कृष्ण जी मित्रों के साथ किस समय गोपियों के घर में जा घुसे ?
(a) दोपहर के समय घर को सूना समझकर
(b) शाम को
(c) रात में
(d) सुबह के समय

Answer

Answer: (a) पहर के समय घर को सूना समझकर
दोपहर के समय घर को सूना समझकर मित्रों के साथ गोपियों के घर में जा घुसे।


Question 3.
पण जी ने मित्रों के लिए मक्खन किस प्रकार सीके से उतारा ?
(a) सीढ़ी लगाकर
(b) ऊखल पर चढ़कर
(c) मेज पर चढ़कर
(d) दीवार पर चढ़कर

Answer

Answer: (b) ऊखल पर चढ़कर।


Question 4.
गोपियाँ यशोदा माता को कृष्ण के बारे में क्या उलाहना देती हैं ?
(a) मक्खन तुमने खिलाया होगा
(b) तुम्हारा कन्हैया मक्खन नहीं खाता
(c) तुम कन्हैया को मक्खन खाने को नहीं देती
(d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है

Answer

Answer: (d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है।


Question 5.
दुपहर दिवस’ हूँढ़ि-टॅढ़ोरि, दूध-दही, सब सखनि, हानि होत, सूर स्वाम-में कौन-सा अलंकार है ?
(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) अतिशयोक्ति अलंकार

Answer

Answer: (b) अनुप्रास अलंकार


साइंस सिटी Summary In Hindi

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 14 अकबरी लोटा with Answers

Question 1.
लाला झाऊलाल को दुकानों के किराये के रूप में कितने रुपये मिलते थे ?
(a) 200 रुपये मासिक
(b) 100 रुपये मासिक
(c) 50 रुपये मासिक
(d) 250 रुपये मासिक

Answer

Answer: (b) 100 रुपये मासिक


Question 2.
लाला जी ने अपनी विपदा किसे सुनाई ?
(a) पत्नी को
(b) अंग्रेज को
(c) पं बिलवासी मिश्र को
(d) किसी को भी नहीं

Answer

Answer: (c) पं बिलवासी मिश्र को


Question 3.
अंग्रेज को लोटे की चोट कहाँ लगी थी ?
(a) माथे पर
(b) पैर पर
(c) सिर पर
(d) हाथ पर

Answer

Answer: (b) पैर पर


Question 4.
हुमायूँ शेरशाह से हारकर किस रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था ?
(a) सहारा
(b) थार
(c) गोबी
(d) सिंध

Answer

Answer: (d) सिंध


Question 5.
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच हुई इस बातचीत से पता चलता है ?
(a) लाला झाऊलाल बहुत अमीर आदमी न थे
(b) पत्नी को उन पर विश्वास नहीं था
(c) पत्नी लाला जी की तुलना में ज्यादा तेज-तर्रार थी
(d) सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) सभी कथन सत्य हैं


Question 6.
लाला झाऊलाल ने पत्नी को कितने समय में रुपये देने का वायदा किया था ?
(a) एक सप्ताह
(b) एक माह
(c) एक वर्ष
(d) दो सप्ताह

Answer

Answer: (a) एक सप्ताह


Question 7.
अकबरी लोटे की गढ़न कैसी थी ?
(a) सामान्य
(b) सुन्दर
(c) बेढंगी
(d) प्रभावित करने वाली

Answer

Answer: (c) बेढंगी


Question 8.
अकबर ने ब्राह्मण को सोने के कितने लोटे दिये थे ?
(a) पाँच
(b) चार
(c) दस
(d) एक भी नहीं

Answer

Answer: (c) दस


Question 9.
लोटे का प्लास्टर का मॉडल कहाँ रखा हुआ है ?
(a) मुम्बई
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) दिल्ली

Answer

Answer: (b) कलकत्ता


Question 10.
अंग्रेज ने लोटा कितने रुपये में खरीदा था ?
(a) 500 रुपये
(b) 400 रुपये
(c) 250 रुपये
(d) 100 रुपये

Answer

Answer: (a) 500 रुपये


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की ओर चल पड़ा। अपने वेग में उल्का को लजाता हुआ वह आँखों से ओझल हो गया। किसी जमाने में न्यूटन नाम के किसी खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति नाम की एक चीज ईजाद की थी। कहना न होगा कि यह सारी शक्ति इस समय लोटे के पक्ष में थी।

Question 1.
लोटा किधर चल पड़ा और कैसे ?
(a) जहाँ मन हुआ उधर
(b) आसमान की ओर
(c) गली में टहलने
(d) लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की तरफ चल पड़ा

Answer

Answer: (d) लोटे ने दाएँ देखा न बाएँ, वह नीचे गली की तरफ चल पड़ा।


Question 2.
लोटा किस वेग से आँखों से ओझल हो गया ?
(a) तीव्र गति से
(b) लोटा उल्का के वेग को भी लजाता हुआ आँखों से ओझल हो गया
(c) हवाई जहाज की गति से
(d) मन्द गति से

Answer

Answer: (b) लोटा उल्का के वेग को भी लजाता हुआ आँखों से ओझल हो गया।


Question 3.
किस खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति को ईजाद किया था ?
(a) न्यूटन नाम के खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण-शक्ति को ईजाद किया था
(b) सुकरात
(c) प्लेटो
(d) गैलीलियो

Answer

Answer: (a) न्यूटन नाम के खुराफाती ने पृथ्वी की आकर्षण-शक्ति को ईजाद किया था।


Question 4.
इस समय सारी शक्ति कहाँ मौजूद थी ?
(a) लोटे से बहुत दूर
(b) लोटे के आसपास
(c) इस समय सारी शक्ति लोटे के पक्ष में मौजूद थी
(d) धरती में

Answer

Answer: (c) इस समय सारी शक्ति लोटे के पक्ष में मौजूद थी।


Question 5.
‘आँखों से ओझल होना’ मुहावरे का अर्थ है–
(a) दिखाई न देना
(b) गायब हो जाना
(c) छुप जाना
(d) प्रकट होना

Answer

Answer: (b) गायब हो जाना।


(2)

जी, जनाव। सोलहवीं शताब्दी की बात है। बादशाह हुमायूँ शेरशाह से हारकर भागा था और सिंध के रेगिस्तान में मारा-मारा फिर रहा था। एक अवसर पर प्यास से उसकी जान निकल रही थी। उस समय एक ब्राह्मण ने इसी लोटे से पानी पिलाकर उसकी जान बचाई थी। हुमायूँ के बाद अकबर ने उस ब्राह्मण का पता लगाकर उससे इस लोटे को ले लिया और इसके बदले में उसे इसी प्रकार के दस सोने के लोटे प्रदान किए। यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था। इसी से इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा। वह बराबर इसी से वजू करता था। सन् 57 तक इसके शाही घराने में रहने का पता है। पर इसके बाद लापता हो गया। कलकत्ता के प्यूजियम में इसका प्लास्टर का मॉडल
रखा हुआ है।

Question 1.
हुमायूँ को किसने पानी पिलाया था ?
(a) शेरशाह सूरी ने
(b) एक ब्राह्मण ने हुमायूँ को पानी पिलाया था
(c) एक सिपाही ने
(d) सेनापति ने

Answer

Answer: (b) एक ब्राह्मण ने हुमायूँ को पानी पिलाया था।


Question 2.
लोटे का नाम अकबरी लोटा क्यों पड़ा ?
(a) यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था, इसलिए इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा
(b) यह लोटा सम्राट अकबर ने खरीदा था इसलिए
(c) बहुमूल्य होने के कारण
(d) अकबर के पास होने के कारण

Answer

Answer: (a) यह लोटा सम्राट अकबर को बहुत प्यारा था, इसलिए इसका नाम अकबरी लोटा पड़ा।


Question 3.
यह लोटा शाही घराने में कब तक रहा ?
(a) यह लोटा शाही घराने में 1877 तक रहा
(b) यह लोटा शाही घराने में 1879 तक रहा
(c) यह लोटा शाही घराने में 1857 तक रहा
(d) यह लोटा शाही घराने में 1947 तक रहा

Answer

Answer: (c) यह लोटा शाही घराने में 1857 तक रहा।


Question 4.
अकबर इस लोटे को किस रूप में इस्तेमाल करता था ?
(a) पानी पीने के लिए
(b) पौधे सींचने के लिए
(c) लोगों पर रौब दिखाने के लिए
(d) अकबर हमेशा इसी लोटे से वजू करता था

Answer

Answer: (d) अकबर हमेशा इसी लोटे से वजू करता था।


Question 5.
कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का कौन-सा मॉडल रखा हुआ है ?
(a) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का पीतल का मॉडल रखा हुआ है।
(b) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है
(c) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का ताँवे का मॉडल रखा हुआ है
(d) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का मिट्टी का मॉडल रखा हुआ है

Answer

Answer: (b) कलकत्ता के म्यूजियम में लोटे का प्लास्टर का मॉडल रखा हुआ है।


(3)

उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई। वे चादर लपेटे चारपाई पर पड़े रहे। एक बजे वे उठे। धीरे, बहुत धीरे से अपनी सोई हुई पत्नी के गले से उन्होंने सोने की वह सिकड़ी निकाली जिसमें एक ताली बँधी हुई थी। फिर उसके कमरे में जाकर उन्होंने उस ताली से संदूक खोला। उसमें ढाई सौ के नोट ज्यों-के-त्यों रखकर उन्होंने उसे बंद कर दिया। फिर दबे पाँव लौटकर ताली को उन्होंने पूर्ववत् अपनी पत्नी के गले में डाल दिया। इसके बाद उन्होंने हँसकर अंगड़ाई ली। दूसरे दिन सुबह आठ बजे तक चैन की नींद सोए।

Question 1.
एक बजे बिलवासी जी ने उठकर क्या किया ?
(a) भोजन किया
(b) पत्नी के बटुए से पैसे निकाले
(c) सोई हुई पत्नी के गले से सोने की वह जंजीर निकाली जिसमें एक ताली बँधी थी
(d) पत्नी के गले से हार निकाल लिया

Answer

Answer: (c) सोई हुई पत्नी के गले से सोने की वह जंजीर निकाली जिसमें एक ताली बँधी थी।


Question 2.
बिलवासी जी ने सन्दूक में क्या रखा ?
(a) बिलवासी जी ने सन्दूक में ढाई सौ रुपये रखे
(b) सोने का हार रखा
(c) सोने के सिक्के रखे
(d) जरूरी चिट्ठियाँ रखीं

Answer

Answer: (a) बिलवासी जी ने सन्दूक में ढाई सौ रुपये रखे।


Question 3.
बिलवासी जी ने हँसकर अंगड़ाई क्यों ली ? अपने अनुमान से बताइए ?
(a) पत्नी के रुपये वापस कर दिए
(b) झाऊलाल को चकमा दे दिया
(c) बिलवासी जी को नींद आ रही थी
(d) बिना कुछ खर्च किये झाऊलाल की मदद कर दी और रुपये भी पत्नी की संदूक में रख दिये

Answer

Answer: (d) बिना कुछ खर्च किए झाऊलाल की मदद कर दी और रुपये भी पत्नी की संदूक में रख दिये।


Question 4.
बिलवासी जी चैन की नींद क्यों सोते रहे ?
(a) वे थके हुए थे
(b) बिलवासी जी अपने काम में बिना किसी बाधा के सफल हो गए थे
(c) पत्नी की डाँट खाने से बच गए
(d) वे कई दिन से सोए न थे

Answer

Answer: (b) बिलवासी जी अपने काम में बिना किसी बाधा के सफल हो गए थे।


Question 5.
‘दबे पाँव लौटना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) हारकर लौटना
(b) चुपचाप लौटना
(c) निराश होकर लौटना
(d) चोर की तरह लौटना

Answer

Answer: (b) चुपचाप लौटना।


यूटा सागा Summary In Hindi

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 13 जहाँ पहिया हैं with Answers

Question 1.
“यह मेरा अधिकार है, अब हम कहीं भी जा सकते हैं” किसने कहा ?
(a) फातिमा ने
(b) जमीला बीवी ने
(c) अवकन्नी
(d) आर-साइकिल्स के मालिक ने

Answer

Answer: (b) जमीला बीवी ने।


Question 2.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 1992 में कितनी साइकिल सवार महिलाएँ एकत्र हुईं ?
(a) 1500
(b) 1200
(c) 1800
(d) 1000

Answer

Answer: (a) 1500


Question 3.
कुदिमि अन्नामलाई की चिलचिलाती धूप में किसने साइकिल सिखाने का काम किया ?
(a) फातिमा
(b) मनोरमनी
(c) जमीला बीवी
(d) अवकन्नी

Answer

Answer: (b) मनोरमनी।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में कौन-सी भावना पैदा हुई ?
(a) अविश्वास
(b) आर्थिक लाभ
(c) आत्मसम्मान
(d) निराशा

Answer

Answer: (c) आत्मसम्मान।


Question 5.
इनमें से महिलाओं का कौन-सा वर्ग साइकिल का प्रशंसक नहीं था ?
(a) अध्यापिकाएँ
(b) महिला खेतिहर मजदूर
(c) पत्थर खदान की मजदूर
(d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली’

Answer

Answer: (d) रूढ़िवाद का विरोध न करने वाली।


Question 6.
आपके विचार से लेखक ‘जंजीरों’ द्वारा किन समस्याओं की ओर इशारा कर रहा है ?
(a) सामाजिक मान्यताएँ
(b) गलत सामाजिक मान्यताएँ
(c) बाँधने वाली साँकल
(d) प्रतिबन्ध

Answer

Answer: (b) गलत सामाजिक मान्यताएँ।


Question 7.
‘साइकिल आंदोलन’ से पुड्डुकोट्टई की महिलाओं के जीवन में कौन-कौन से बदलाव आए हैं ?
(a) उनका आर्थिक स्तर बेहतर हुआ है।
(b) उनके मन में आत्मविश्वास पैदा हुआ है
(c) वे कम समय में अपना पहले से अधिक काम कर लेती हैं
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी।


Question 8.
प्रारम्भ में इस आंदोलन को चलाने में बाधाएँ क्यों आई?
(a) पुड्डुकोट्टई इलाके में रूढ़िवादी मुस्लिम महिलाओं की संख्या अधिक
(b) पुरुषों ने विरोध किया और महिलाओं के साइकिल सीखने और चलाने पर फब्तियाँ कसीं
(c) प्रशिक्षण देने वालों की भी कमी थी
(d) उपर्युक्त सभी कारण सही हैं

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी कारण सही हैं।


Question 9.
साइकिल को विनम्र सवारी क्यों कहा गया है ?
(a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है
(b) सस्ती होने के कारण
(c) विनम्रता के कारण
(d) सड़कों पर भीड़ होने के कारण

Answer

Answer: (a) जब चाहे जरा-से प्रयास से साइकिल चलाना सीखा जा सकता है।


Question 10.
अपने मन से इस पाठ का कोई दूसरा शीर्षक सुझाइए।
(a) जीवन-चक्र
(b) चक्र ही जीवन है
(c) साइकिल की सवारी
(d) साइकिल चलाइए : समय बचाइए

Answer

Answer: (b) चक्र ही जीवन है।


Question 11.
साइकिल चलाने का सामाजिक आंदोलन कहाँ शुरू हुआ ?
(a) चेन्नई
(b) हैदराबाद
(c) पुड्डुकोट्टई
(d) तिरुपति

Answer

Answer: (c) पुड्डुकोट्टई।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है। इसकी प्रशंसकों में हैं-महिला खेतिहर मजदूर, पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें और गाँवों में काम करने वाली नसें। बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्वी, बेशकीमती पत्थरों को तराशने में लगी औरतें और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी साइकिल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ग्राम सेविकाएँ और दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें भी पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ी संख्या उनकी है जो अभी नवसाक्षर हुई हैं। जिस किसी नवसाक्षर अथवा नयी-नयी साइकिल चलाने वाली महिला से मैंने बातचीत की, उसने साइकिल चलाने और अपनी व्यक्तिगत आजादी के बीच एक सीधा सम्बन्ध बताया।

Question 1.
साइकिल की प्रशंसकों में कौन-कौन हैं ?
(a) पत्थर की खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें
(b) 1- महिला खेतिहर मजदूर, गाँव में काम करने वाली नसें
(c) स्कूल की अध्यापिकाएँ, बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्ती
(d) उपरोक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपरोक्त सभी।


Question 2.
किस प्रकार की महिलाएँ साइकिल का प्रयोग करने में पीछे नहीं हैं ?
(a) घर में रहने वाली औरतें
(b) विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाली महिलाएँ
(c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
(d) जिले में काम करने वाली अधिकारी

Answer

Answer: (c) ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली
ग्राम सेविकाएँ, दोपहर का भोजन पहुँचाने वाली औरतें और नवसाक्षर।


Question 3.
नवसाक्षर साइकिल चलाना सीखने वाली महिला ने क्या बताया ?
(a) साइकिल चलाना आसान काम है
(b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं
(c) साइकिल चलाने से आजादी मिलती है
(d) साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए हितकर है

Answer

Answer: (b) साइकिल चलाना और व्यक्तिगत आजादी दोनों आपस में सीधे तौर पर जुड़े हैं।


Question 4.
खेतिहर मजदूर का अर्थ है
(a) किसान
(b) खेत में काम करने वाला मजदूर
(c) ज़मीदार
(d) खेती का हरण करने वाला

Answer

Answer: (b) खेत में काम करने वाला मजदूर।


Question 5.
इनमें से कौन से शब्द बहुवचन नहीं हैं
(a) महिला
(b) अध्यापिकाएँ
(c) सेविकाएँ
(d) औरतें

Answer

Answer: (a) महिला।


(2)

साइकिल चलाने के बहुत निश्चित आर्थिक निहितार्थ थे। इससे आय में वृद्धि हुई है। यहाँ की कुछ महिलाएँ अगल-बगल के गाँवों में कृषि संबंधी अथवा अन्य उत्पाद बेच आती हैं। साइकिल की वजह से बसों के इंतजार में व्यय होने वाला उनका समय बच जाता है। खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए तो यह बहुत महत्त्वपूर्ण है। दूसरे, इससे इन्हें इतना समय मिल जाता है कि ये अपने सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाती हैं। तीसरे, इससे ये और अधिक इलाकों में जा पाती हैं। अंतिम बात यह है कि साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं के अंदर आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।

Question 1.
साइकिल चलाने का आर्थिक निहितार्थ क्या था ?
(a) साइकिल चलाने से पैसा मिलता था
(b) साइकिल चलाना शान का काम था
(c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है
(d) साइकिल की दुकान खोलना आसान है

Answer

Answer: (c) कुछ महिलाएँ आसपास के गाँवों में कृषि सम्बन्धी उपज बेच आती हैं, बसों के इंतजार में नष्ट होने वाला समय बच जाता है।


Question 2.
साइकिल कहाँ महत्त्वपूर्ण थी ?
(a) महानगरों में
(b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए
(c) जहाँ बस की सभी सुविधाएँ हों
(d) सभी स्थानों पर

Answer

Answer: (b) खराब परिवहन व्यवस्था वाले स्थानों के लिए।


Question 3.
साइकिल चलाने से समय की बचत का क्या लाभ हुआ ?
(a) घर में रहने का समय मिलने लगा
(b) सामान जमा करना आसान हो गया
(c) बाहर फेरी लगाने से बच गई
(d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं

Answer

Answer: (d) समय बचने से ये महिलाएँ अपना सामान बेचने पर ज्यादा ध्यान दे पाती हैं और अधिक क्षेत्रों में जाकर अपना सामान बेच लेती हैं।


Question 4.
साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में क्या भावना पैदा हुई ?
(a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई
(b) हीनता की भावना
(c) व्यापार करने कि भावना
(d) घूमने-फिरने की भावना

Answer

Answer: (a) साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई।


Question 5.
‘निहितार्थ’ का सन्धि-विच्छेद कीजिए।
(a) नि + हितार्थ
(b) निहि + तार्थ
(c) निहिता + र्थ
(d) निहित + अर्थ

Answer

Answer: (d) निहित + अर्थ।


नवयुवकों के प्रति Summary In Hindi