वह चिड़िया जो Class 6 MCQs Questions with Answers
Question 1.
चिड़िया आनंदपूर्वक क्या खाती है?
(a) दूध भरे गेहूँ के दाने
(b) दूध भरे मक्का के दाने
(c) दूध भरे ज्वार के दाने
(d) दूध भरे धान
Answer
Answer: (c) दूध भरे ज्वार के दाने
Question 2.
चिड़िया के पंख के रंग कैसे हैं?
(a) लाल
(b) पीले
(c) नीले
(d) काले
Answer
Answer: (c) नीले
Question 3.
चिड़िया को पसंद है-
(a) फल
(b) सब्जी
(c) अनाज़ के दाने
(d) मिठाई
Answer
Answer: (c) अनाज़ के दाने
Question 4.
चिड़िया किसके लिए गाती है?
(a) नदियों के लिए
(b) संगीत प्रेमियों के लिए
(c) जंगल के लिए
(d) अपने मित्र के लिए
Answer
Answer: (c) जंगल के लिए
Question 5.
चिड़िया को किन चीज़ों से प्यार है?
(a) नदी से
(b) जंगल से
(c) अन्न से
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
(1)
वह चिड़िया जो-
चोंच मारकर
दूध-भरे जुंडी के दाने
रूचि से रस से खा लेती हूँ
वह छोटी संतोषी चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे अन्न से बहुत प्यार है।
Question 1.
चिड़िया को किससे प्यार है?
(a) अन्न से
(b) नदी से
(c) पहाड़ से
(d) जंगल से
Answer
Answer: (a) अन्न से
Question 2.
जुंडी का अर्थ है
(a) मक्का
(b) गेहूँ की बाली
(c) धान की बाली
(d) ज्वार की बाली
Answer
Answer: (d) ज्वार की बाली
Question 3.
चिड़िया को अनाज के दाने बहुत अच्छे लगते हैं, क्यों?
(a) इससे चिड़िया का पेट भरता है।
(b) इससे चिड़िया को प्यार है।
(c) अनाज के दाने का स्वाद उसे पसंद है।
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Question 4.
कविता एवं कवि का नाम लिखिए।
Answer
Answer:
कविता का नाम ‘वह चिड़िया जो’
कवि का नाम-केदारनाथ अग्रवाल
Question 5.
चिड़िया को खाने में क्या पसंद आता है?
Answer
Answer: चिड़िया को दूधयुक्त दाने पसंद हैं।
Question 6.
चिड़िया ने स्वयं को संतोषी क्यों कहा?
Answer
Answer: क्योंकि चिड़िया को जो भी मिल जाता है वह उतने से ही संतोष कर लेती है।
(2)
वह चिड़िया जो-
चोंच मारकर
चढ़ी नदी का दिल टटोलकरे
जल का मोती ले जाती है
वह छोटी गरबीली चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे नदी से बहुत प्यार है।
Question 1.
चिड़िया नदी से क्या ले जाती है?
(a) मछली
(b) जल का मोती
(c) कमल का फूल
(d) पेड़ की पत्ती
Answer
Answer: (b) जल का मोती
Question 2.
इस कविता के कवि कौन हैं?
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) केदार नाथ अग्रवाल
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान
Answer
Answer: (c) केदार नाथ अग्रवाल
Question 3.
चिड़िया किसका दिल टटोलती है?
(a) नदी का
(b) मछली का
(c) अपने साथियों का
(d) फूलों का
Answer
Answer: (a) नदी का
Question 4.
उपरोक्त काव्यांश के कवि और कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer:
कवि का नाम-केदारनाथ अग्रवाल
कविता का नाम-‘वह चिडिया जो’
Question 5.
चिड़िया अपनी चोंच से उस नदी से क्या लाती है?
Answer
Answer: चिड़िया नदी में जो मोती रूपी जल छिपा हुआ होता है, उसे निकालकर लाती है।
Question 6.
छोटी चिड़िया को स्वयं पर गर्व क्यों है?
Answer
Answer: उस छोटी चिड़िया को स्वयं पर गर्व है, क्योंकि उसके नीले पंख बहुत सुंदर हैं तथा वह बहती नदी का पानी आजादी के साथ पीती है।