MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 4 चाँद से थोड़ी-सी गप्पें with Answers

बचपन Class 6 MCQs Questions with Answers

Question 1.
चाँद से गप्पें कौन लड़ा रहा है?
(a) लड़का
(b) तारे
(c) लड़की
(d) आसमान

Answer

Answer: (c) लड़की


Question 2.
चाँद ने क्या पहना है?
(a) सफ़ेद वस्त्र
(b) नीले रंग का पूरा आकाश
(c) सारा आकाश वस्त्र की भाँति जो तारों से जड़ित है
(d) सफ़ेद रंग का वस्त्र तारों से जड़ित

Answer

Answer: (c) सारा आकाश वस्त्र की भाँति जो तारों से जड़ित है


Question 3.
चाँद को कैसी बीमारी है?
(a) घटने की
(b) बढ़ने की
(c) दोनों की
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) दोनों की


Question 4.
‘चाँद से थोड़ी-सी गप्पे’ कविता के कवि कौन हैं?
(a) केदारनाथ अग्रवाल
(b) शमशेर बहादुर सिंह
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) विनय महाजन

Answer

Answer: (b) शमशेर बहादुर सिंह


Question 5.
बालिका ने चाँद को क्या बीमारी बताई है?
(a) क्रोध करने की
(b) लाल-पीला होने की
(c) घटने-बढ़ने की
(d) भूलने की

Answer

Answer: (c) घटने-बढ़ने की


(1)

गोल हैं खूब मगर
आप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।
आप पहने हुए हैं कुल आकाश
तारों-जड़ा;
सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपना
गोरा-चिट्टा
गोल-मटोल,
अपनी पोशाक को फैलाए हुए चारों सिम्त।
आप कुछ तिरछे नज़र आते हैं जाने कैसे

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-शमशेर बहादुर सिंह।
कविता का नाम-चाँद से थोड़ी-सी गप्पें।


Question 2.
चाँद से बातें कौन कर रहा है?

Answer

Answer: लडकी।


Question 8.
गोल कौन है और वह कैसे नज़र आते हैं ?

Answer

Answer: गोल चाँद है और वह ज़रा-सा तिरछे नज़र आते हैं।


(2)

वाह जी, वाह!
हमको बुद्धू ही निरा समझा है!
हम समझते ही नहीं जैसे कि
आपको बीमारी है :
आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,
और बढ़ते हैं तो बस यानी कि
बढ़ते ही चले जाते हैं
दम नहीं लेते हैं जब तक बिलकुल ही
गोल न हो जाएँ,
बिलकुल गोल।
यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में ….
आता है।

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम – शमशेर बहादुर सिंह
कविता का नाम – चाँद से थोड़ी-सी गप्पें।


Question 2.
लड़की किससे बात कर रही है?

Answer

Answer: लड़की चाँद से बातें कर रही है।


Question 3.
‘दम न लेना’ का क्या अर्थ है ?

Answer

Answer: ‘दम न लेना’ का अर्थ है विश्राम न करना।


(3)

गोल हैं खूब मगर
आप तिरछे नज़र आते हैं ज़रा।
आप पहने हुए हैं कुल आकाश
तारों-जड़ा;
सिर्फ मुँह खोले हुए हैं अपना
गोरा-चिट्टा
गोल-मटोल,

Question 1.
उपर्युक्त काव्यांश में किसके बारे में बताया गया है?
(a) सूर्य
(b) चाँद
(c) लड़की
(d) तारे

Answer

Answer: (b) चाँद


Question 2.
चाँद कैसा नज़र आता है?
(a) सीधा
(b) टेढ़ा
(c) तिरछा
(d) उलटा

Answer

Answer: (c) तिरछा


Question 3.
चाँद से बातें कौन कर रहा है?
(a) लड़का
(b) तारे
(c) लड़की
(d) आकाश

Answer

Answer: (c) लड़की


(4)

अपनी पोशाक को फैलाए हुए चारों सिम्त।
आप कुछ तिरछे नज़र आते हैं जाने कैसे
खूब हैं गोकि!
वाह जी, वाह!
हमको बुद्धू ही निरा समझा है!
हम समझते ही नहीं जैसे कि
आपको बीमारी है:

Question 1.
चाँद ने अपनी पोशाक को कहाँ फैला रखा है?
(a) आकाश की ओर
(b) उत्तर की ओर
(c) चारों दिशाओं में
(d) दक्षिण की ओर

Answer

Answer: (c) चारों दिशाओं में


Question 2.
कवि को चाँद कैसा दिखाई देता है?
(a) चौड़ा नज़र आता है
(b) तिरछा नज़र आता है।
(c) गोल नज़र आता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (b) तिरछा नज़र आता है।


Question 3.
बीमारी किसे है?
(a) लड़की को
(b) चाँद को
(c) कवि को
(d) सभी को

Answer

Answer: (b) चाँद को


(5)

आप घटते हैं तो घटते ही चले जाते हैं,
और बढ़ते हैं तो बस यानी कि
बढ़ते ही चले जाते हैं-
दम नहीं लेते हैं जब तक बिलकुल ही
गोल न हो जाएँ,
बिलकुल गोल।
यह मरज़ आपका अच्छा ही नहीं होने में …..
आता है।

Question 1.
चाँद की विशेषता क्या है?
(a) कभी पूरा गोल होता है।
(b) कभी-कभी दिखाई नहीं देता।
(c) कभी घटता और कभी बढ़ता रहता है।
(d) उपर्युक्त सभी।

Answer

Answer: (c) कभी घटता और कभी बढ़ता रहता है।


Question 2.
चाँद कब घटते-घटते गायब हो जाता है?
(a) दिन
(b) रात
(c) पूर्णिमा
(d) अमावस्या

Answer

Answer: (d) अमावस्या


Question 3.
चाँद कब बढ़ते-बढ़ते गोल हो जाता है?
(a) रात
(b) दिन
(c) पूर्णिमा
(d) अमावस्या

Answer

Answer: (c) पूर्णिमा


Leave a Comment