MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 17 साँस-साँस में बाँस  with Answers

साँस-साँस में बाँस Class 6 MCQs Questions with Answers

Question 1.
भारत में बाँस किस प्रांत में अधिक पाया जाता है?
(a) नागालैंड
(b) असम
(c) मणिपुर व त्रिपुरा
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 2.
बाँस इकट्ठा करने का मौसम कौन-सा है?
(a) जनवरी से मार्च
(b) जुलाई से अक्टूबर
(c) नवंबर एवं दिसंबर
(d) अप्रैल से जून

Answer

Answer: (b) जुलाई से अक्टूबर


Question 3.
बूढ़ा बाँस कैसा होता है?
(a) नरम
(b) कमज़ोर
(c) सख्त
(d) लचीला

Answer

Answer: (c) सख्त


Question 4.
चंगकीचंगलनबा थे?
(a) वैज्ञानिक
(b) लेखक
(c) जादूगर
(d) कारीगर

Answer

Answer: (c) जादूगर


Question 5.
‘साँस-साँस में बाँस’ पाठ में किस राज्य की बात की जा रही है?
(a) मणिपुर
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) नागालैंड

Answer

Answer: (d) नागालैंड


(1)

बाँस का यह झुरमुट मुझे अमीर बना देता है? इससे मैं अपना घर बना सकता हूँ, बाँस के बरतन और औज़ार इस्तेमाल करता हूँ, सूखे बाँस को मैं ईंधन की तरह इस्तेमाल करता हूँ, बाँस का कोयला जलाता हूँ, बाँस का अचार खाता हूँ, बाँस के पालने में मेरा बचपन गुज़रा, पत्नी भी तो मैंने बाँस की टोकरी के ज़रिए पाई और फिर अंत में बाँस पर ही लिटाकर मुझे मरघट ले जाया जाएगा।

Question 1.
बाँस का झुरमुट क्या बना देता है?
(a) गरीब
(b) अमीर
(c) वैज्ञानिक
(d) डॉक्टर

Answer

Answer: (b) अमीर


Question 2.
बाँस की उपयोगिता होती है
(a) अपना घर बनाने में
(b) बरतन बनाने में
(c) औज़ारों को बनाने में
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 3.
सूखे बाँस का इस्तेमाल किसमें किया जाता है?
(a) अचार बनाने में
(b) ईंधन के रूप में
(c) टोकरी बनाने में
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) ईंधन के रूप में


(2)

बाँस भारत के विभिन्न हिस्सों में बहुतायत में होता है। भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के सातों राज्यों में बाँस बहुत उगता है। इसलिए वहाँ बाँस की चीजें बनाने का चलन भी खूब है। सभी समुदायों के भरण-पोषण में इसका बहुत हाथ है। यहाँ हम खासतौर पर देश के उत्तरी-पूर्वी राज्य नागालैंड की बात करेंगे। नागालैंड के निवासियों में बाँस की चीजें बनाने का खूब प्रचलन है।

Question 1.
बाँस भारत के किस क्षेत्र में बहुत उगता है?
(a) दक्षिणी
(b) उत्तरी
(c) पूर्वी
(d) उत्तर-पूर्वी

Answer

Answer: (d) उत्तर-पूर्वी


Question 2.
बाँस की सबसे ज़्यादा चीजें किस राज्य में बनती हैं?
(a) ओडिशा में
(b) झारखंड में
(c) नागालैंड में
(d) कर्नाटक में

Answer

Answer: (c) नागालैंड में


Question 3.
इनमें भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के सात राज्यों में कौन-सा शामिल नहीं है?
(a) बिहार
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) असम

Answer

Answer: (a) बिहार


(3)

कहते हैं कि बाँस की बुनाई का रिश्ता उस दौर से है, जब इंसान भोजन इकट्ठा करता था। शायद भोजन इकट्ठा करने के लिए ही उसने ऐसी डलियानुमा चीजें बनाई होंगी। क्या पता बया जैसी किसी चिड़िया के घोंसले से टोकरी के आकार और बुनावट की तरकीब हाथ लगी हो!

Question 1.
इस गद्यांश में किसकी बुनाई की बात कही गई है?
(a) ऊन की
(b) प्लास्टिक की
(c) कपडे की
(d) बाँस की

Answer

Answer: (d) बाँस की


Question 2.
गद्यांश के आधार पर बताओ कि मनुष्य ने सबसे पहले किस आकार की वस्तु बनाई होगी?
(a) कटोरानुमा
(b) जारनुमा
(c) प्लेटनुमा
(d) डलियानुमा

Answer

Answer: (d) डलियानुमा


Question 3.
मनुष्य ने बुनावट का तरकीब किस पक्षी के घोंसले से सीखा होगा?
(a) मधुमक्खी
(b) कौआ
(c) बया
(d) मोर

Answer

Answer: (c) बया


(4)

टोकरी बनाने से पहले खपच्चियों को चिकना बनाना बहुत ज़रूरी है। यहाँ फिर दाओ काम आता है। खपच्ची बाएँ हाथ में होती है दाओ दाएँ हाथ में। दाओ का धारदार सिरा खपच्ची को दबाए रहता है जबकि तर्जनी दाओ के एकदम नीचे होती है। इस स्थिति में बाएँ हाथ से खपच्ची को बाहर की ओर खींचा जाता है। इस दौरान दायाँ अँगूठा दाओ को अंदर की ओर दबाता है और दाओ खपच्ची पर दबाव बनाते हुए घिसाई करता है। जब तक खपच्ची एकदम चिकनी नहीं हो जाती, यह प्रक्रिया दोहराई जाती है।

Question 1.
टोकरी बनाने से पहले क्या ज़रूरी है?
(a) बाँस को काटना
(b) उसके टुकड़े-टुकड़े करना
(c) खपच्चियों को चिकना बनाना
(d) कारीगर को बुलाना

Answer

Answer: (c) खपच्चियों को चिकना बनाना


Question 2.
‘दाओ’ का अर्थ क्या है?
(a) छोटा चाकू
(b) दाँव लगाना
(c) बड़ा धारदार हथियार जिससे बाँस को छीला जाता है।
(d) दबाना

Answer

Answer: (c) बड़ा धारदार हथियार जिससे बाँस को छीला जाता है।


Question 3.
खपच्चियों को चिकना बनाने के बाद क्या होता है?
(a) उनको छोटा करना
(b) उनसे टोकरी बनाना
(c) उनको रंगना पड़ता है
(d) उसको आँच दिखाना

Answer

Answer: (c) उनको रंगना पड़ता है


(5)

असम में ऐसे ही एक जाल, जकाई से मछली पकड़ते हैं। छोटी मछलियों को पकड़ने के लिए इसे पानी की सतह पर रखा जाता है या फिर धीरे-धीरे चलते हुए खींचा जाता है। बाँस की खपच्चियों को इस तरह बाँधा जाता है कि वे एक शंकु का आकार ले लें। इस शंकु का ऊपरी सिरा अंडाकार होता है। निचले नुकीले सिरे पर खपच्चियाँ एक-दूसरे में गुंथी हुई होती हैं।

Question 1.
गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
पाठ का नाम-साँस-साँस में बाँस
लेखक का नाम-एलेक्स एम. जॉर्ज


Question 2.
इस गद्यांश में किस प्रदेश की बात की गई है?

Answer

Answer: इस गद्यांश में असम प्रदेश की बात की गई है।


Question 3.
‘जकाई’ का उपयोग कैसे किया जाता है?

Answer

Answer: जकाई का उपयोग पानी के तल पर रखकर उसे धीरे-धीरे खींचा जाता है।


(6)

जुलाई से अक्टूबर, घनघोर बारिश के महीने! यानी लोगों के पास बहुत सारा खाली वक्त या कहो आसपास के जंगलों से बाँस इकट्ठा करने का सही वक्त। आमतौर पर वे एक से तीन साल की उम्र वाले बाँस काटते हैं। बूढे बाँस सख्त होते हैं और टूट भी तो जाते हैं। बाँस से शाखाएँ और पत्तियाँ अलग कर दी जाती हैं। इसके बाद ऐसे बाँसों को चुना जाता है जिनमें गाँठे दूर-दूर होती हैं। दाओ यानी चौड़े, चाँद जैसी फाल वाले चाकू से इन्हें छीलकर खपच्चियाँ तैयार की जाती हैं।

Question 1.
बाँसों की चीजें किन महीनों में सर्वाधिक बनती हैं?

Answer

Answer: बाँस की चीजें प्राय: जुलाई से अक्टूबर महीने में अधिकतर बनती हैं।


Question 2.
बाँस एकत्र करने का सही समय कब है?

Answer

Answer: बाँस एकत्र करने का सही समय वर्षा के महीने में होता है।


Question 3.
टोकरियाँ बनाने के लिए कौन-सा बाँस उपयुक्त होता है?

Answer

Answer: टोकरियाँ बनाने के लिए उपयुक्त बाँस एक से तीन साल की उम्र वाला होता है।


(7)

बाँस का यह झुरमुट मुझे अमीर बना देता है। इससे मैं अपना घर बना सकता हूँ, बाँस के बरतन और औज़ार इस्तेमाल करता हूँ, सूखे बाँस को मैं ईंधन की तरह इस्तेमाल करता हूँ, बाँस का कोयला जलाता हूँ, बाँस का अचार खाता हूँ, बाँस के पालने में मेरा बचपन गुज़रा, पत्नी भी तो मैंने बाँस की टोकरी के ज़रिए पाई और फिर अंत में बाँस पर ही लिटाकर मुझे मरघट ले जाया जाएगा।

Question 1.
गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
पाठ का नाम-साँस-साँस में बाँस
लेखक का नाम-एलेक्स एम० जॉर्ज


Question 2.
बाँस लेखक को किस प्रकार अमीर बना देता है?

Answer

Answer: बाँस का झुरमुट लेखक को अमीर बना देता है, क्योंकि इससे चटाइयाँ, टोकरियाँ, खिलौने, टोपी के अलावा बहुत से सामान बनाकर बेचने से लाभ कमाया जाता है। इस प्रकार लेखक भी अमीर बन जाता है।


Question 3.
बाँस का प्रयोग किस-किस चीज़ के लिए किया जा सकता है?

Answer

Answer: बाँस का प्रयोग घर बनाने में, बरतन और औजार बनाने में किया जाता है।


Leave a Comment