अक्षरों का महत्व Class 6 MCQs Questions with Answers
Question 1.
अक्षरों की खोज का सिलसिला लगभग कब शुरू हुआ?
(a) एक हजार साल पहले
(b) दस हज़ार साल पहले
(c) छह हजार साल पहले
(d) दो हज़ार साल पहले
Answer
Answer: (c) छह हजार साल पहले
Question 2.
धरती कितने साल पुरानी है?
(a) चार अरब साल
(b) पाँच अरब साल
(c) तीन अरब साल
(d) छह हज़ार साल
Answer
Answer: (b) पाँच अरब साल
Question 3.
गाँवों का विकास कितने वर्ष पूर्व हुआ?
(a) आठ हजार
(b) बारह हज़ार
(c) छह हज़ार
(d) दस हज़ार
Answer
Answer: (d) दस हज़ार
Question 4.
अक्षर ज्ञान से पहले मनुष्य किस प्रकार संदेश भेजता था?
(a) आवाज़ रिकार्ड करके
(b) चिल्लाकर
(c) चित्रों के माध्यम से
(d) घंटी बजाकर
Answer
Answer: (b) चिल्लाकर
Question 5.
स्थायी भाषा कौन-सी है?
(a) मौखिक
(b) लिखित
(c) सांकेतिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (d) इनमें से कोई नहीं
(1)
दुनिया में अब तक करोड़ों पुस्तकें छप चुकी हैं। हज़ारों पुस्तकें रोज़ छपती हैं। तरह-तरह के अक्षरों में हज़ारों की तादाद में रोज़ ही समाचार-पत्र छपते रहते हैं। इन सबके मूल में हैं अक्षर। हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि यदि आदमी अक्षरों को न जानता, तो आज इस दुनिया का क्या हाल होता।
Question 1.
प्रस्तुत पाठ और उसके लेखक का नाम इनमें से कौन-सा है?
(a) अक्षरों का महत्त्व-गुणाकर मुले
(b) अक्षरों का महत्त्व-महादेवी वर्मा
(c) पुस्तकों का महत्त्व-प्रेमचंद
(d) अक्षरों का महत्त्व-शमशेर बहादुर सिंह
Answer
Answer: (a) अक्षरों का महत्त्व-गुणाकर मुले
Question 2.
इस गद्यांश में किसका महत्त्व बतलाया गया है?
(a) संसार का
(b) पुस्तकों का
(c) समाचार-पत्रों का
(d) अक्षरों का
Answer
Answer: (d) अक्षरों का
Question 3.
अब तक कितनी पुस्तकें छप चुकी हैं?
(a) हज़ारों
(b) लाखों
(c) करोड़ों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
Answer: (c) करोड़ों
(2)
पुराने जमाने के लोग सचमुच ही सोचते थे कि अक्षरों की खोज ईश्वर ने की है। पर आज हम जानते हैं कि अक्षरों की खोज किसी ईश्वर ने नहीं, बल्कि स्वयं आदमी ने की है। अब तो हम यह भी जानते हैं कि किन अक्षरों की खोज किस देश में किस समय हुई! हमारी यह धरती लगभग पाँच अरब साल पुरानी है। दो-तीन अरब साल तक इस धरती पर किसी प्रकार के जीव-जंतु नहीं थे। फिर करोड़ों साल तक केवल जानवरों और वनस्पतियों का ही इस धरती पर राज्य रहा। आदमी ने इस धरती पर कोई पाँच लाख साल पहले जन्म लिया। धीरे-धीरे उसका विकास हुआ।
Question 1.
पुराने जमाने के लोगों के अनुसार अक्षरों की खोज-
(a) अपने आप हुई
(b) मनुष्य ने की
(c) ईश्वर ने की
(d) किसी ने नहीं की
Answer
Answer: (c) ईश्वर ने की
Question 2.
अब हम जान गए हैं कि-
(a) किन अक्षरों की खोज कब हुई।
(b) किन अक्षरों की खोज किस देश में हुई।
(c) अक्षर की खोज मनुष्य ने की है।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।
Answer
Answer: (c) अक्षर की खोज मनुष्य ने की है।
Question 3.
हमारी धरती कितने साल पुरानी है?
(a) पाँच लाख वर्ष
(b) पाँच हजार वर्ष
(c) पाँच अरब वर्ष
(d) पाँच करोड़ वर्ष
Answer
Answer: (c) पाँच अरब वर्ष
(3)
प्रागैतिहासिक मानव ने सबसे पहले चित्रों के जरिए अपने भाव व्यक्त किए। जैसे, पशुओं, पक्षियों, आदमियों आदि के चित्र। इन चित्र-संकेतों से बाद में भाव-संकेत अस्तित्व में आए। जैसे, एक छोटे वृत्त के चहुँ ओर किरणों की द्योतक रेखाएँ खींचने पर वह ‘सूर्य’ का चित्र बन जाता था। बाद में यही चित्र ‘ताप’ या ‘धूप’ का द्योतक बन गया। इस तरह अनेक भाव-संकेत अस्तित्व में आए।
Question 1.
प्रागैतिहासिक मानव ने सबसे पहले अपने भाव किस प्रकार व्यक्त किए?
(a) अक्षरों के द्वारा
(b) संगीत के द्वारा
(c) चित्रों के द्वारा
(d) पेड़ के पत्तों के द्वारा
Answer
Answer: (c) चित्रों के द्वारा
Question 2.
सबसे पहले अपने भाव व्यक्त करने के लिए किसके चित्र बनाए गए?
(a) पशुओं के
(b) पक्षियों के
(c) आदमियों के
(d) इन सभी के
Answer
Answer: (d) इन सभी के
Question 3.
सूर्य का चित्र किसका प्रतीक होता था?
(a) ज्ञान का
(b) ताप या धूप का
(c) विकास का
(d) औजार का
Answer
Answer: (b) ताप या धूप का
(4)
अक्षरों की खोज के साथ एक नए युग की शुरुआत हुई। आदमी अपने विचार और अपने हिसाब-किताब को लिखकर रखने लगा। तबसे मानव को ‘सभ्य’ कहा जाने लगा, आदमी ने जबसे लिखना शुरू किया तबसे ‘इतिहास’ आरंभ हुआ। किसी भी कौम या देश का इतिहास तब से शुरू होता है जबसे आदमी के लिखे हुए लेख मिलने लग जाते हैं। इस प्रकार, इतिहास को शुरू हुए मुश्किल से छह हज़ार साल हुए हैं। उसके पहले के काल को ‘प्रागैतिहासिक काल’ यानी इतिहास के पहले का काल कहते हैं।
Question 1.
मनुष्य की सबसे बड़ी खोज क्या है?
(a) अक्षर
(b) भोजन
(c) घर
(d) धूप
Answer
Answer: (a) अक्षर
Question 2.
मानव को कब से सभ्य कहा जाने लगा?
(a) जब से मनुष्य ने कपड़े पहनना सीखा।
(b) जब मनुष्य ने अस्त्र-शस्त्र बनाना सीखा।
(c) जब से अक्षरों की खोज हुई।
(d) जब से मनुष्य ने लिखना सीखा।
Answer
Answer: (c) जब से अक्षरों की खोज हुई।
Question 3.
इतिहास से पहले के काल को क्या नाम दिया गया?
(a) प्राचीन काल
(b) आधुनिक काल
(c) प्रागैतिहासिक काल
(d) मध्य काल
Answer
Answer: (c) प्रागैतिहासिक काल
(5)
हमारी यह धरती लगभग पाँच अरब साल पुरानी है। दो-तीन अरब साल तक इस धरती पर किसी प्रकार के जीव-जंतु नहीं थे। फिर करोड़ों साल तक केवल जानवरों और वनस्पतियों का ही इस धरती पर राज्य रहा। आदमी ने इस धरती पर कोई पाँच लाख साल पहले जन्म लिया। धीरे-धीरे उसका विकास हुआ।
Question 1.
गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए।
Answer
Answer:
पाठ का नाम – अक्षरों का महत्त्व।
लेखक का नाम – गुणाकर मुले।
Question 2.
यह धरती कितने साल पुरानी है?
Answer
Answer: हमारी धरती लगभग पाँच अरब साल पुरानी है।
Question 3.
आदमी से पूर्व इस धरती पर किसका राज्य था?
Answer
Answer: सभी प्रकार के जीव जंतुओं का।
(6)
प्रागैतिहासिक मानव ने सबसे पहले चित्रों के जरिए अपने भाव व्यक्त किए। जैसे, पशुओं, पक्षियों, आदमियों आदि के चित्र। इन चित्र-संकेतों से बाद में भाव-संकेत अस्तित्व में आए। जैसे-एक छोटे वृत्त के चहुँ ओर किरणों की द्योतक रेखाएँ खींचने पर वह ‘सूर्य’ का चित्र बन जाता था। बाद में यही चित्र ‘ताप’ या ‘धूप’ का द्योतक बन गया। इस तरह अनेक भाव-संकेत अस्तित्व में आए।
Question 1.
प्रागैतिहासिक मानव ने पहले अपने भाव कैसे व्यक्त किए?
Answer
Answer: प्रागैतिहासिक मानव ने पहले चित्रों के द्वारा अपने भाव व्यक्त किए।
Question 2.
प्रागैतिहासिक काल से क्या अभिप्राय है?
Answer
Answer: प्रागैतिहासिक काल से अभिप्राय है-इतिहास से पहले का काल। जब से मनुष्य ने लिखना शुरू किया तब से उसके इतिहास का पता चलता है। इससे पहले के काल को प्रागैतिहासिक काल कहते हैं।
Question 3.
सूर्य का चित्र कैसे बन जाता है?
Answer
Answer: जब एक छोटे वृत्त के चारों ओर किरणों को दर्शाने वाली रेखाएँ खींची जाती हैं तब वह सूर्य का चित्र बन जाता है।
(7)
अतः हम देखते हैं कि यदि आदमी अक्षरों की खोज़ नहीं करता तो आज हम इतिहास को न जान पाते। हम यह न जान पाते कि पिछले कुछ हज़ार सालों में आदमी किस प्रकार रहता था, क्या-क्या सोचता था, कौन-कौन राजा हुए इत्यादि।
Question 1.
नए युग की शुरुआत किस खोज के साथ हुई?
Answer
Answer: मानव सभ्यता में नए युग की शुरुआत अक्षरों की खोज के साथ हुई।
Question 2.
मनुष्य की सबसे बड़ी खोज क्या है?
Answer
Answer: अक्षरों की खोज मनुष्य की सबसे बड़ी खोज है।
Question 3.
मानव कब से सभ्य कहा जाने लगा?
Answer
Answer: जब से अक्षरों की खोज हुई।