NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 5 किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया

प्रश्न-अभ्यास

(पाठ्यपुस्तक से)

प्रश्न 1.
वह ऐसी कौन सी बात रही होगी जिसने लेखक को दिल्ली जाने के लिए बाध्य कर दिया?
उत्तर:
लेखक ने बताया है कि उससे एक ऐसी बात या जुमला कह दिया गया था जिसके कारण वह दिल्ली आने को बाध्य हुआ। निश्चित रूप से वह बात दिल पर चोट लगाने वाली रही होगी।

प्रश्न 2.
लेखक को अंग्रेजी में कविता लिखने का अफसोस क्यों रहा होगा?
उत्तर:
लेखक की हार्दिक इच्छा थी कि वह हिंदी में कविता करें और ऐसा होना उसके मान में हिंदी के प्रति स्वाभाविक श्रद्धाभाव को भी सूचित करता है।

प्रश्न 3.
अपनी कल्पना से लिखिए कि बच्चन ने लेखक के लिए ‘नोट’ में क्या लिखा होगा?
उत्तर:
लेखक को लिखे नोट में बच्चन ने उसे हिंदी में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करने या हिंदी में लेखन के लिए कहा होगा।

प्रश्न 4.
लेखक ने बच्चन के व्यक्तित्व के किन-किन रूपों को उभारा है?
उत्तर:
लखक ने बच्चन के व्यक्तित्व के वाग्वैभव, निश्छल हृदय, फौलादी संकल्प और पारदर्शिता के साथ अनुभव के पहलुओं को उभारा है।

प्रश्न 5.
बच्चन के अतिरिक्त लेखक को अन्य किन लोगों का तथा किस प्रकार का सहयोग मिला?
उत्तर:
बच्चन के अतिरिक्त लेखक को कला शिक्षक शारदा उकील, ब्रजमोहन गुप्ता, पं. नरेन्द्र शर्मा तथा निराला जी आदि का सहयोग मिला।

प्रश्न 6.
लेखक के हिंदी लेखन में कदम रखने का क्रमानुसार वर्णन कीजिए।
उत्तर:
सर्वप्रथम लेखक बच्चन जी से मिला उनकी प्रेरणा से इलाहाबाद आया और बच्चन, पंत तथा निराला और कुछेक नरेन्द्र शर्मा से प्रभावित होकर हिंदी साहित्य सृजन की ओर अग्रसर हुआ।

प्रश्न 7.
लेखक ने अपने जीवन में जिन कठिनाइयों को झेला है, उनके बारे में लिखिए।
उत्तर:
पाठ के आधार पर विद्यार्थी स्वयं करें।

NCERT Solutions for Class 9 Hindi

मैंने कहा, पेड़ Summary In Hindi

Leave a Comment