MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 12 एक फूल की चाह with Answers

Question 1.
सुखिया किस प्रकार पड़ी हुई थी?
(a) चुपचाप
(b) अटल शांति-सी धारण करके
(c) बिल्कुल निर्जीव
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।


Question 2.
मंदिर कहाँ स्थित था?
(a) नदी के किनारे
(b) शहर से बाहर
(c) ऊँचे पर्वत की चोटी पर
(d) नगर के बीचों-बीच।

Answer

Answer: (c) ऊँचे पर्वत की चोटी पर


Question 3.
कवि ने मंदिर के कलश की तुलना किससे की है?
(a) घड़े से
(b) पर्वत की चोटी से
(c) खिलते हुए गुलाब से
(d) खिलते हुए कमल से।

Answer

Answer: (d) खिलते हुए कमल से।


Question 4.
भक्त क्या गा रहे थे?
(a) ओम जय जगदीश हरे
(b) ‘पतित-तारिणी, पाप-हारिणी, माता, तेरी जय जय जय!’
(c) यज्ञ रूप प्रभो! हमें मानसिक बल दीजिए।
(d) वह शक्ति हमें दो दयानिधि कर्त्तव्य मार्ग पर डट जावे।

Answer

Answer: (b) ‘पतित-तारिणी, पाप-हारिणी, माता, तेरी जय जय जय!’


Question 5.
भक्तों ने सुखिया के पिता पर क्या आरोप लगाया?
(a) चोरी का
(b) झूठ बोलने का
(c) मंदिर की शुचिता नष्ट करने का
(d) जालसाजी का।

Answer

Answer: (c) मंदिर की शुचिता नष्ट करने का


Question 6.
सुखिया का पिता कितने दिन जेल में रहा?
(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ

Answer

Answer: (c) सात
सात दिन।


Question 7.
जेल से छूटने के बाद जब सुखिया के पिता घर आए, तब सुखिया दरवाजे पर अपने पिता को लेने क्यों नहीं आई?
(a) सुखिया खेलने गई थी।
(b) सुखिया स्कूल गई थी
(c) सुखिया अपने मामा के यहाँ थी
(d) सुखिया की मृत्यु हो गई थी।

Answer

Answer: (d) सुखिया की मृत्यु हो गई थी।


Question 8.
सुखिया के पिता को आकाश के तारे कैसे लग रहे थे?
(a) अंगारों की भाँति जलते हुए
(b) फूल की तरह कोमल
(c) दीपक की तरह प्रकाशमान
(d) बर्फ की तरह शीतल।

Answer

Answer: (a) अंगारों की भाँति जलते हुए


Question 9.
सुखिया ने अपने पिता से किस चीज की चाह की?
(a) अच्छे वस्त्रों की
(b) एक फूल की
(c) मंदिर जाने की
(d) स्कूल में पढ़ने की।

Answer

Answer: (b) एक फूल की


Question 10.
सुखिया को क्या हो गया था?
(a) खाँसी
(b) टी.बी
(c) बुखार
(d) कैंसर

Answer

Answer: (c) बुखार


Question 11.
“एक फूल की चाह’ कविता में कवि ने किस समस्या को उठाया है?
(a) गरीबी की समस्या
(b) बाल-विवाह की समस्या
(c) विधवा-विवाह की समस्या
(d) छुआछूत की समस्या।

Answer

Answer: (d) छुआछूत की समस्या।


Question 12.
सियाराम शरण गुप्त का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) सन् 1895 में झाँसी के निकट चिरगाँव में
(b) सन् 1895 में ग्वालियर में
(c) सन् 1885 में ललितपुर में
(d) सन् 1885 में भोपाल में।

Answer

Answer: (a) सन् 1895 में झाँसी के निकट चिरगाँव में


Question 13.
“एक फूल की चाह’ कविता किसके द्वारा रचित है?
(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) सियाराम शरण गुप्त
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) अरुण कमल

Answer

Answer: (b) सियाराम शरण गुप्त


मंजूषा से उपयुक्त पंक्ति का चयन करके कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए

(क) भीतर जो डर रहा छिपाए …………….

Answer

Answer: हाय! वही बाहर आया


(ख) एक दिवस सुखिया के तनु को …………….

Answer

Answer: ताप-तप्त मैंने पाया।


(ग) ज्वर में विह्वल हो बोली वह, …………….

Answer

Answer: क्या जानें किस डर से डर


(घ) मुझको देवी के प्रसाद का एक फूल ही दो लाकर क्रमश कंठ क्षीण हो आया …………….

Answer

Answer: शिथिल हुए अव्यय सारे


(ङ) बैठा था नव-नव उपाय की ……………

Answer

Answer: चिंता में मैं मन मारे


(च) जान सका न प्रभात सजग से हुई अलस कब दोपहरी स्वर्ण घनों में कब रवि डूबा ……………..

Answer

Answer: कब आई संध्या गहरी।।


सही कथन के सामने (✓) गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

(क) सुखिया अछूत समझे जाने वाले परिवार की थी।

Answer

Answer: (✓)


(ख) सुखिया ने खिलौने की मांग की।

Answer

Answer: (✗)
सुखिया ने देवी के प्रसाद के रूप में एक फूल की माँग की


(ग) सुखिया का पिता अछूत होने के कारण मंदिर जाने से घबरा रहा था।

Answer

Answer: (✓)


(घ) सुखिया को हैजा हो गया था।

Answer

Answer: (✗)
सुखिया को बुखार हो गया था


(ङ) सुखिया के पिता को सात साल की सजा हुई।

Answer

Answer: (✗)
सुखिया के पिता को सात दिन की सज़ा हुई थी


(च) सुखिया के पिता ने सुखिया को खेलते पाया।

Answer

Answer: (✗)
सुखिया के पिता ने सुखिया को पाया ही नहीं वह मर चुकी थी


(छ) फूल जैसी कोमल बच्ची राख की ढेरी बन गई थी।

Answer

Answer: (✓)


Leave a Comment