MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter 16 यमराज की दिशा with Answers

Question 1.
कवि की मौं दक्षिण दिशा की ओर पैर करके सोने से क्यों मना करती थी?
(a) भगवान के रुष्ट होने के डर से
(b) यमराज के रुष्ट होने के डर से
(c) बीमारी के डर से
(d) वह उसको अशुभ मानती थी

Answer

Answer: (b) यमराज के रुष्ट होने के डर से


Question 2.
कवि ने अपनी माँ से क्या प्रश्न किया?
(a) यमराज का घर कहाँ है
(b) पृथ्वी क्यों घूमती है
(c) आकाश में कितने तारे हैं
(d) मेरी शादी कब होगी

Answer

Answer: (a) यमराज का घर कहाँ है


Question 3.
कवि को माँ के दक्षिण दिशा की ओर पैर न करके सोने से मना करने का सबसे बड़ा लाभ क्या हुआ?
(a) वह मृत्यु को समझ गया
(b) उसको उत्तर दिशा का ज्ञान हो गया
(c) उसको दक्षिण दिशा का ज्ञान हो गया
(d) वह ज्ञानवान बन गया

Answer

Answer: (c) उसको दक्षिण दिशा का ज्ञान हो गया


Question 4.
कवि के अनुसार हर दिशा में कौन है:
(a) घन
(b) ज्ञान
(c) राक्षस
(d) यमराज

Answer

Answer: (d) यमराज
आज हर दिशा में यमराज है।


Question 5.
कवि की माँ किस दिशा को मृत्यु की दिशा मानती थी?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) पूर्व

Answer

Answer: (c) दक्षिण
दक्षिण दिशा को वै मृत्यु की दिशा मानती थी।


Question 6.
यमराज कैसी जाँखों सहित सब जगह विराज रहे
(a) दहकती आँखों सहित
(b) मद भरी आँखों सहित
(c) कुरूप आँखों से
(d) मृगनयनी आँखों से

Answer

Answer: (a) दहकती आँखों सहित


Question 7.
दक्षिण दिशा को लांघ लेना संभव क्यों नहीं है।
(a) दक्षिण दिशा दुर्गम है
(b) दक्षिण दिशा में समुद्र है
(c) पृथ्वी गोल है अतः कोई अंतिम किनारा नहीं है
(d) दक्षिण में यमराज का घर है

Answer

Answer: (c) पृथ्वी गोल है अतः कोई अंतिम किनारा नहीं है


Question 8.
चंद्रकांत देवताले का जन्म कब हुआ?
(a) सन् 1996 में
(b) सन् 1938 में
(c) सन् 1940 में
(d) सन् 1912 में

Answer

Answer: (a) सन् 1996 में
सन् 1996 में म.प्र. के बैतूल जिले में हुआ था।


Question 9.
चंद्रकांत देवताले का जन्म कहाँ हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में
(b) मुजफ्फरनगर के तलेपुर गांव में
(c) म.प्र. के बैतूल जिले के जौल खेड़ा गाँव में
(d) बस्ती जिले के अगोना में

Answer

Answer: (c) म.प्र. के बैतूल जिले के जौल खेड़ा गाँव में


Question 10.
चंद्रकांत देवताले ने पी.एच.डी. किस विश्वविद्यालय से की है?
(a) मेरठ विश्वविद्यालय
(b) दिल्ली विश्वविद्यालय
(c) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(d) सागर विश्वविद्यालय

Answer

Answer: (d) सागर विश्वविद्यालय


Question 11.
निम्नलिखित में से कौन-सी रचना चंद्रकांत देवताले की नहीं है?
(a) हड्डियों में छिपा ञ्चर
(b) दीवारों पर खून से
(c) लकड़बग्घा हंस रहा है
(d) झाड़ी पर टंगी आत्मा

Answer

Answer: (d) झाड़ी पर टंगी आत्मा


Question 12.
चंद्रकांत देवताले को निम्नलिखित में कौन-सा पुरस्कार मिला है?
(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(b) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार
(c) पदमभूषण
(d) साहित्य अकादमी पुरस्कार

Answer

Answer: (b) माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार


Question 13.
कवि की गाँ क्या जताने की कोशिश करती है।
(a) वह ईश्वर को अच्छी प्रकार जानती है
(b) वह अपने पुत्र से बहुत प्यार करती है
(c) वह ईश्वर से कभी नहीं मिली है
(d) यह बहुत बड़ी विदुषी है

Answer

Answer: (a) वह ईश्वर को अच्छी प्रकार जानती है


Question 14.
मों के कार्यों से कैसा आभास होता है?
(a) जैसे उसके कार्य बहुत सोच समझकर किए गये हैं
(b) जैसे वह सभी कार्य भगवान की मर्जी से करती है
(c) जैसे वह बहुल अनजान है
(d) जैसे उससे होशियार कोई नहीं है।

Answer

Answer: (b) जैसे वह सभी कार्य भगवान की मर्जी से करती है


Question 15.
कवि की माँ ने एक बार कवि से क्या कहा?
(a) ईश्वर का भजन करो
(b) मेहनत से पढ़ो
(c) दक्षिण दिशा में यमराज का घर है
(d) किसी से मत इरो

Answer

Answer: (c) दक्षिण दिशा में यमराज का घर है


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

“मैं दक्षिण में दूर-दूर तक गया
और मुझे हमेशा माँ याद आई
दक्षिण को लाँघ लेना संभव नहीं था
होता छोर तक पहुँच पाना
तो यमराज का घर देख लेता
पर आज जिधर भी पैर करके सोओ
वही दक्षिण दिशा हो जाती है
सभी दिशाओं में यमराज के आलीशान महल हैं
और वे सभी में एक साथ
अपनी दहकती आँखों सहित विराजते हैं।”
उपरोक्त काव्यांश के आधार पर निम्न प्रश्नों के संक्षेप में उत्तर दीजिए

Question 1.
कवि ने ऐसा क्यों कहा है कि दक्षिण को लॉय लेना संभव नहीं है?

Answer

Answer: पृथ्वी गोल है। पृथ्वी पर चाहे जितना भी चलो, कभी इसका अंतिम किनारा नहीं आता। इसलिए कवि कभी दक्षिण छोर को नहीं लाँघ पाया।


Question 2.
कवि के अनुसार आज हर विशा दक्षिण विशा क्यों हो गई है?

Answer

Answer: इस पक्ति का आशय यह है कि समाज के चारों ओर चोर, लुटेरे, बदमाश, भ्रष्टाचारी भरे पड़े हैं। चारों और मृत्यु तांडव नृत्य करती है। आज चारों ओर ही यमराज का घर है।


Question 3.
निम्न पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए-
“सभी विशाओं में यमराज के आलीशान महल है
और वे सभी में एक साथ
अपनी दहकती आँखों सहित विराजते हैं।”

Answer

Answer: भाव-आज सब ओर आतंक मचाने वाले हैं। अपने स्वार्थों के लिए किसी भी खून कर देने वालों की कमी नहीं है। समाज के हर कोने में मृत्यु के सौदागर बैठे हैं। जो अपनी कुपित आँखों से किसी का भी काम तमाम कर सकते हैं। ऐसे कार्य करने वालों के आलीशान मकान है, क्योंकि इनके पास धन की कमी तो नहीं होती। ये हत्या, लूटपाट, भ्रष्टाचार किसी भी तरीके से धन कमाकर ठाठ की जिंदगी जीने का प्रयास करते हैं।


मंजूषा से कविता का छूटा हुआ अंश चुनकर कविता की पंक्तियों को पूरा कीजिए।

(क) माँ की ईश्वर से मुलाकात हुई या नहीं …………. पर वह जताती थी जैसे।

Answer

Answer: कहना मुश्किल है


(ख) ………………………. उसकी बात-चीत होती है।

Answer

Answer: ईश्वर से


(ग) और उससे प्राप्त …………….

Answer

Answer: सलाहों के अनुसार


(घ) जिंदगी जीने और दुख बर्दाश्त करने के ………….

Answer

Answer: रास्ते खोज लेती है।


सही कथन के सामने (✓) और गलत कयन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

(क) माँ ने कहा दक्षिण दिशा में भूत रहते हैं।

Answer

Answer: (✗)
माँ ने कहा कि दक्षिण दिशा यमराज की दिशा है


(ख) यमराज लोगों के प्राण हरता है। प्राण हरताहा

Answer

Answer: (✓)


(ग) कवि को लगता था कि माँ की ईश्वर से भेंट होती है।

Answer

Answer: (✓)


(घ) माँ ने कवि से कहा कि उत्तर की ओर पर करके मत सोना।

Answer

Answer: (✗)
मों ने कहा कि दक्षिण दिशा की ओर पैर करके मत सोना


(ङ) दक्षिण दिशा को लांघ लेना संभव है।

Answer

Answer: (✗)
दक्षिण दिशा को लांघ लेना संभव नहीं है


(च) आज यमराज हर दिशा में है।

Answer

Answer: (✓)


कविता की निम्नलिखित पक्तियों को व्यवस्थित करके पुनः लिखिए

(क) पर आज जिथर भी पर करके सोओ – माँ अब नहीं है
(ख) सभी दिशाओं में चमराज के आलीशान महल हैं – वही दक्षिण दिशा हो जाती है
(ग) अपनी दहकती आँखों सहित विराजते। – और वे सभी में एक है
(य) और यमराज की दिशा भी वह नहीं रही – जो माँ जानती थी

Answer

Answer:
(क) – वहीं दक्षिण दिशा हो जाती है
(खा) – और वे सभी में एक साथ
(ग) – मा अब नहीं है
(घ) – जो माँ जानती थी।


Leave a Comment