MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 5 चिट्ठियों की अनूठी दुनिया with Answers

Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं
(a) रामदरश मिश्र
(b) अरविंद कुमार सिंह
(c) भगवती चरण वर्मा
(d) हरिशंकर परसाई

Answer

Answer: (b) अरविंद कुमार सिंह


Question 2.
पत्रों ने किन-किन क्षेत्रों को प्रभावित किया है?
(a) कला के क्षेत्र को
(b) राजनीति के क्षेत्र को
(c) साहित्य के क्षेत्र को
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 3.
संदेश पहुँचाने का काम कौन शीघ्र करने लगा?
(a) घोड़े
(b) वायुयान
(c) रेलवे और तार
(d) पत्र

Answer

Answer: (c) रेलवे और तार


Question 4.
वर्तमान में चिट्ठी पत्री की क्या स्थिति है?
(a) इनकी लोकप्रियता समाप्त हो गई है
(b) इनकी लोकप्रियता में उछाल आया है
(c) इनकी लोकप्रियता बनी हुई है
(d) संचार के अन्य साधनों से अधिक है।

Answer

Answer: (c) इनकी लोकप्रियता बनी हुई है


Question 5.
चिट्ठी-पत्री कौन-सा समास है
(a) द्विगु समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) द्वंद्व समास

Answer

Answer: (d) द्वंद्व समास


Question 6.
भारत वर्ष में लगभग कितनी चिट्ठियाँ डाली जाती हैं?
(a) साढ़े तीन करोड़
(b) साढ़े पाँच करोड़
(c) साढ़े चार करोड़
(d) साढ़े छह करोड़

Answer

Answer: (c) साढ़े चार करोड़


Question 7.
कन्नड़ भाषा में पत्र को क्या कहते हैं
(a) कागद
(b) उत्तरम्
(c) खत
(d) कडिद

Answer

Answer: (a) कागद


Question 8.
‘विकसित’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है
(a) वि
(b) सित
(c) इत
(d) त

Answer

Answer: (c) इत


(1)

पत्रों की दुनिया भी अजीबोगरीब है और उसकी उपयोगिता हमेशा से बनी रही है। पत्र जो काम कर सकते हैं, वह संचार का आधुनिकतम साधन नहीं कर सकता है। पत्र जैसा संतोष फ़ोन या एसएमएस का संदेश कहाँ दे सकता है। पत्र एक नया सिलसिला शुरू करते हैं और राजनीति, साहित्य तथा कला के क्षेत्रों में तमाम विवाद और नई घटनाओं की जड़ भी पत्र ही होते हैं। दुनिया का तमाम साहित्य पत्रों पर केंद्रित है और मानव सभ्यता के विकास में इन पत्रों ने अनूठी भूमिका निभाई है।

Question 1.
इस पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) अरविंद सिंह
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भगवतीचरण वर्मा
(d) रामदरश मिश्र।

Answer

Answer: (a) अरविंद सिंह


Question 2.
आधुनिक संचार के साधन होते हुए भी पत्रों का स्थान महत्त्वपूर्ण क्यों है?
(a) स्थायी होते हैं।
(b) गोपनीय होते हैं।
(c) ये पूरी तरह भावनात्मक होते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 3.
एस०एम०एस० का अर्थ क्या होता है?
(a) चिट्ठियों द्वारा भेजा गया संदेश
(b) तार द्वारा भेजा गया संदेश
(c) मोबाइल फ़ोन द्वारा भेजा गया लिखित संदेश
(d) मोबाइल फ़ोन से की गई बातचीत

Answer

Answer: (c) मोबाइल फ़ोन द्वारा भेजा गया लिखित संदेश


Question 4.
पत्रों की विशेषता होती है?
(a) ये लिखित होते हैं
(b) ये पूर्ण गोपनीय होते हैं
(c) ये लिखित और गोपनीय होते हैं
(d) ये चिर स्थायी होते हैं।

Answer

Answer: (c) ये लिखित और गोपनीय होते हैं


Question 5.
पत्र किन-किन क्षेत्रों पर अपना प्रभाव डालते हैं?
(a) राजनीति क्षेत्र
(b) कला के क्षेत्र
(c) साहित्य के क्षेत्र
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(2)

विश्व डाक संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित करने का सिलसिला सन् 1972 से शुरू किया गया। यह सही है कि खास तौर पर बड़े शहरों और महानगरों में संचार साधनों के तेज़ विकास तथा अन्य कारणों से पत्रों की आवाजाही प्रभावित हुई है पर देहाती दुनिया आज भी चिट्ठियों से ही चल रही है। फैक्स, ई-मेल, टेलीफ़ोन तथा मोबाइल ने चिट्ठियों की तेज़ी को रोका है पर व्यापारिक डाक की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Question 1.
विश्व डाक संघ की ओर से क्या व्यवस्था की गई
(a) पत्र भेजने की परंपरा
(b) पत्र लिखने की परंपरा
(c) पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) पत्र लेखन प्रतियोगिताएँ


Question 2.
पत्र लेखन प्रतियोगिता कब शुरू की गई?
(a) 1970 से
(b) 1972 से
(c) 1974 से
(d) 1976 से

Answer

Answer: (b) 1972 से


Question 3.
पत्रों की आवाजाही प्रभावित होने का कारण क्या है?
(a) संचार के साधनों का बढ़ जाना
(b) संचार के साधनों में कमी आना
(c) डाकियों की कमी
(d) लोगों की रुचि का कम होना

Answer

Answer: (a) संचार के साधनों का बढ़ जाना


Question 4.
ग्रामीण क्षेत्रों में पत्र परस्पर जुड़े हैं क्यों?
(a) डाकियों की कमी
(b) लोगों में संचार साधनों के ज्ञान में कमी
(c) लोगों का पत्रों से लगाव का होना
(d) संचार के साधनों का विकास न होना

Answer

Answer: (d) संचार के साधनों का विकास न होना


Question 5.
चिट्ठियों की तेजी को किसने रोका है?
(a) फैक्स
(b) ई-मेल
(c) टेलीफ़ोन एवं मोबाइल
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(3)

आज देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो अपने पुरखों की चिट्ठियों को सहेज और सँजोकर विरासत के रूप में रखे हुए हों या फिर बड़े-बड़े लेखक, पत्रकारों, उद्यमी, कवि, प्रशासक, संन्यासी या किसान, इनकी पत्र रचनाएँ अपने आप में अनुसंधान का विषय हैं। अगर आज जैसे संचार साधन होते तो पंडित नेहरू अपनी पुत्री इंदिरा गांधी को फोन करते, पर तब पिता के पत्र पुत्री के नाम नहीं लिखे जाते जो देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देते हैं। पत्रों को तो आप सहेजकर रख लेते हैं पर एसएमएस संदेशों को आप जल्दी ही भूल जाते हैं। कितने संदेशों को आप सहेजकर रख सकते हैं ? तमाम महान हस्तियों की तो सबसे बड़ी यादगार या धरोहर उनके द्वारा लिखे गए पत्र ही हैं। भारत में इस श्रेणी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सबसे आगे की श्रेणी में रखा जा सकता है।

Question 1.
लोग अपने पुरखों की चिट्ठियों को किस रूप में संजोकर रखते हैं?
(a) विरासत के रूप में
(b) यादगार के रूप में
(c) दिखाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (a) विरासत के रूप में


Question 2.
पंडित नेहरू जी किसे पत्र लिखा करते थे?
(a) गांधी जी को
(b) मोती लाल नेहरू को
(c) इंदिरा जी को
(d) राजीव गांधी को

Answer

Answer: (c) इंदिरा जी को


Question 3.
अगर नेहरू जी के समय में आज जैसे संचार के साधन होते तो वे क्या करते?
(a) एस०एम०एस०
(b) फ़ोन करते
(c) पत्र लिखते
(d) ई-मेल करते

Answer

Answer: (b) फ़ोन करते


Question 4.
नेहरू जी के पत्र हमें क्या संदेश देते हैं?
(a) शिक्षा
(b) उमंग
(c) प्रेरणा
(d) राष्ट्रभक्ति

Answer

Answer: (c) प्रेरणा


Question 5.
पत्र और एस०एम०एस० में क्या अंतर है?
(a) एस०एम०एस० अधिक लंबे होते हैं
(b) पत्र के संदेशों को सँभालकर रखा जाता है
(c) एस०एम०एस० महँगे होते हैं
(d) पत्र के संदेश जल्दी मिलते हैं

Answer

Answer: (b) पत्र के संदेशों को सँभालकर रखा जाता है


(4)

पत्र व्यवहार की परंपरा भारत में बहुत पुरानी है। पर इसका असली विकास आजादी के बाद ही हुआ है। तमाम सरकारी विभागों की तुलना में सबसे ज्यादा गुडविल डाक विभाग की ही है। इसकी एक खास वजह यह भी है कि यह लोगों को जोड़ने का काम करता है। घर-घर तक इसकी पहुँच है। संचार के तमाम उन्नत साधनों के भी चिट्ठी-पत्री की हैसियत बरकरार है।

Question 1.
पत्र-व्यवहार का प्रचलन कब से हुआ?
(a) प्राचीनकाल से
(b) मध्यकाल से
(c) मुगल काल से
(d) आज़ादी के बाद से

Answer

Answer: (d) आज़ादी के बाद से


Question 2.
सरकारी विभागों में सबसे ज़्यादा मान्यता संचार साधनों के किस विभाग को है?
(a) आयकर विभाग को
(b) वित्त विभाग को
(c) डाक विभाग को
(d) संचार विभाग को

Answer

Answer: (c) डाक विभाग को


Question 3.
डाक विभाग की गुडविल क्यों है?
(a) सरकारी विभागों में पहुँच होना
(b) आम लोगों को जोड़ने का कार्य करने के कारण
(c) घर-घर तक पत्र बाँटना
(d) हर जगह इसके कार्यालय का होना

Answer

Answer: (b) आम लोगों को जोड़ने का कार्य करने के कारण


Question 4.
मनीआर्डर क्या होता है?
(a) घर का आर्डर
(b) डाक का धन प्राप्त कला
(c) डाक व्यवस्था से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाकिए द्वारा धन उपलब्ध कराना
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) डाक व्यवस्था से एक स्थान से दूसरे स्थान पर डाकिए द्वारा धन उपलब्ध कराना


Question 5.
डाकिए को किए नाम से जाना जाता है?
(a) संदेशवाहक
(b) देवदूत
(c) देवव्रत
(d) अन्य

Answer

Answer: (b) देवदूत


Leave a Comment