MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 9 रैदास के पद with Answers

Question 1.
गरीबों के सिर पर छत्र कौन रखवा सकता है?
(a) पूजा
(b) राजा
(c) ईश्वर
(d) कवि

Answer

Answer: (c) ईश्वर


Question 2.
रैदास ने ऐसी लाल ……… सभै सरै”…… पद में उस समय की किस समस्या को उठाया है?
(a) विधवा विवाह
(b) बाल विवाह
(c) अशिक्षा
(d) छुआछूत

Answer

Answer: (d) छुआछूत
छुआछूत की समस्या


Question 3.
ईश्वर क्या कर सकते हैं?
(a) नीच से नीच व्यक्ति को ऊँचा उठा सकते हैं
(b) सब पर अपनी कृपा कर सकते हैं
(c) रंक के सिर पर भी ताज रख सकते हैं।
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।


Question 4.
रैदास ने यहाँ निम्न में से किस कवि का उल्लेख नहीं किया है?
(a) कबीर
(b) बोधा
(c) नामदेव
(d) धन्ना।

Answer

Answer: (b) बोधा


Question 5.
गोविंद का प्रयोग किसके लिए हुआ है?
(a) ईश्वर के लिए
(b) गुरु के लिए
(c) स्वयं कवि के लिए
(d) अन्य कवियों के लिए

Answer

Answer: (a) ईश्वर के लिए


Question 6.
मिलान कीजिए
(i) दीपक – चकोर
(ii) चंदन – बाती
(ii) घन – धागा
(iv) मोती – सुगाहा
(v) चाँद – दास
(vi) सोना – मोर
(vii) स्वामी – पानी उत्तर
(a) (i) बाती (ii) पानी (iii) मोर (iv) धागा (v) चकोर (vi) सोहागा (vii) दास
(b) (i) मोर (ii) धागा (iii) बाती (iv) पानी (v) दास (vi) सोहागा (vii) चकोर
(c) (i) धागा (ii) बाती (iii) मोर (iv) पानी (७) दास (vi) सोहागा (vii) चकोर
(d) (i) दास (ii) सोहागा (iii) चकोर (iv) धागा (v) बाती (vi) मोर (vii) पानी।

Answer

Answer: (a) (i) बाती (ii) पानी (iii) मोर (iv) धागा (v) चकोर (vi) सोहागा (vii) दास


Question 7.
धागे की कीमत कब होती है?
(a) जब उसके साथ मोती है
(b) जब उसके साथ सोना है
(c) जब उसके साथ दीपक हो
(d) जब उसके साथ सुहागा हो

Answer

Answer: (c) जब उसके साथ दीपक हो


Question 8.
दिन रात किसकी ज्योति बढ़ती है?
(a) दीपक की
(b) बाती की
(c) ईश्वर की
(d) कवि की

Answer

Answer: (c) ईश्वर की


Question 9.
रैदास अपने आपको ईश्वर रूपी दीपक का क्या बताते हैं?
(a) बाती
(b) लौ
(c) तेल
(d) बरतन

Answer

Answer: (a) बाती


Question 10.
ईश्वर घन है तो रैदास क्या है?
(a) चकोर
(b) पानी
(c) चंदन
(d) मोर

Answer

Answer: (d) मोर


Question 11.
रैदास चंदन किसको मानते हैं?
(a) स्वयं को
(b) परमात्मा को
(c) चंदन के वृक्ष को
(d) कीमती वस्तुओं को

Answer

Answer: (b) परमात्मा को


Question 12.
कवि रैदास को किसके नाम की रट लग गई है?
(a) अपनी प्रियतमा के
(b) चंदा के नाम की
(c) परमात्मा के नाम की
(d) मोक्ष प्राप्त करने की

Answer

Answer: (c) परमात्मा के नाम की


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

निम्नलिखित पद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

अब कैसे छूटै राम नाम रट लागी,
प्रभु जी, तुम चन्दन हम पानी, जाकी अंग-अंग बास समानी।
प्रभु जी, तुम घन बन हम मोरा, जैसे चितवन चंद चकारो।।
प्रभु जी, तुम दीपक हम बाती, जाकी जोति बरै दिन राती।
प्रभु जी, तुम मोती हम धागा, जैसे सोनहिं मिलत सुहागा।
प्रभु जी, तुम स्वामी हम दासा, ऐसी भक्ति करै रैदासा।।

Question 1.
इस पद में किस भाव की अभिव्यक्ति हुई है?
(a) भक्ति भाव
(b) प्रेम भाव
(c) ईर्ष्या भाव
(d) निंदा भाव

Answer

Answer: (a) भक्ति भाव


Question 2.
रैदास के अंग-अंग में क्या समाया हुआ है?
(a) चंदन
(b) जल
(c) प्रेम
(d) ईश्वर

Answer

Answer: (d) ईश्वर


Question 3.
कवि ईश्वर की ओर आशा भाव से किस प्रकार देखते हैं?
(a) जैसे मोर बादलों की ओर देखता है
(b) जैसे चकोर चाँद की ओर देखता है
(c) जैसे पपीहा बादलों की ओर देखता है
(d) जैसे किसान बादलों की ओर देखता है।

Answer

Answer: (b) जैसे चकोर चाँद की ओर देखता है


Question 4.
मोती के साथ मिलने से किसकी कीमत बढ़ जाती है?
(a) सुहागे की
(b) सोने की
(c) धागे की
(d) व्यक्ति की।

Answer

Answer: (c) धागे की


Question 5.
रैदास अपने को क्या मानते हैं?
(a) ईश्वर का सखा
(b) ईश्वर का पुत्र
(c) ईश्वर सहचर
(d) ईश्वर का दास।

Answer

Answer: (d) ईश्वर का दास।


Leave a Comment