Question 1.
अग्रिमदल का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(a) प्रेमचंद
(b) शिवकुमार
(c) जंग बहादुर
(d) विष्णु बहादुर।
Answer
Answer: (a) प्रेमचंद
Question 2.
किसके बहने से बर्फ की बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने लगती हैं?
(a) पानी के
(b) ग्लेशियर के
(c) हवा में
(d) नदी के
Answer
Answer: (b) ग्लेशियर के
Question 3.
तेनजिंग कौन थे?
(a) हिलेरी का भाई
(b) हिलेरी का गुरु
(c) तेनजिंग एक शेरपा थे जो सबसे पहले एवरेस्ट पर चढ़े थे।
(d) तेनजिंग नेपाल के प्रधानमंत्री थे।
Answer
Answer: (c) तेनजिंग एक शेरपा थे जो सबसे पहले एवरेस्ट पर चढ़े थे।
Question 4.
एवरेस्ट का शिखर कैसा था?
(a) वृत्ताकार
(b) शंक्वाकार
(c) ऊबड़-खाबड़
(d) कठोर।
Answer
Answer: (a) वृत्ताकार
Question 5.
बचेंद्री ने एवरेस्ट पर पहुँचकर सबसे पहले क्या किया?
(a) एवरेस्ट की बर्फ को माथे से लगाया
(b) भोजन किया
(c) अपने साथियों का धन्यवाद किया
(d) अपने भाग्य को सराहा।
Answer
Answer: (a) एवरेस्ट की बर्फ को माथे से लगाया
Question 6.
बचेंद्री पाल का जन्म कब हुआ?
(a) 24 मई सन् 1964 को
(b) 24 मई सन् 1954 को
(c) 14 मई सन् 1962 को
(d) 20 मई सन् 1965 को।
Answer
Answer: (b) 24 मई सन् 1954 को
Question 7.
‘बचेंद्री पाल’ ने किस विषय में एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की?
(a) अंग्रेजी
(b) इतिहास
(c) संस्कृत
(d) हिंदी
Answer
Answer: (c) संस्कृत
Question 8.
बचेंद्री पाल का नाम इतिहास में क्यों प्रसिद्ध है?
(a) वह पहली भारतीय पर्वतारोही थी जिसने एवरेस्ट पर विजय पाई
(b) वह पहली भारतीय आई.पी.एस. अधिकारी थी
(c) वह भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान थी.
(d) वह भारत की पहली महिला राज्यपाल थी।
Answer
Answer: (a) वह पहली भारतीय पर्वतारोही थी जिसने एवरेस्ट पर विजय पाई
Question 9.
बचेंद्री पाल किस अभियान दल में शामिल हुई।
(a) पोलियो उन्मूलन अभियान में
(b) कुष्ठ निवारण अभियान में
(c) इंडियन माउंडेशन द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान दल में
(d) साक्षरता मिशन में।
Answer
Answer: (c) इंडियन माउंडेशन द्वारा आयोजित एवरेस्ट अभियान दल में
Question 10.
पर्वत शिखर पर फूल (प्लूम) कैसे बनता था?
(a) प्रकृति के द्वारा
(b) वर्षा होने के कारण
(c) 150 कि.मी. से अधिक गति से बर्फीली हवाओं के चलने से
(d) शेरपाओं के द्वारा बनाया जाता है।
Answer
Answer: (c) 150 कि.मी. से अधिक गति से बर्फीली हवाओं के चलने से
गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए
जब अप्रैल में मैं बेस कैंप में थी. रेनजिंग अपनी सबसे छोटी सुपुत्री डेकी के साथ हमारे पास आए थे। उन्होंने इस बात पर विशेष महत्त्व दिया कि दल के प्रत्येक सदस्य और प्रत्येक शेरपा कुली से बातचीत की जाए। जब मेरी बारी आई, मैंने अपना परिचय यह कहकर दिया कि मैं बिलकुल ही नौसिखिया हूँ और एवरेस्ट मेरा पहला अभियान है। तेनजिंग हँसे और मुझसे कहा कि एवरेस्ट उनके लिए भी पहला अभियान था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि शिखर पर पहुंचने से पहले उन्हें सात बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा था। फिर अपना हाथ मेरे कंधे पर रखते हुए उन्होंने कहा, “तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो। तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।”
Question 1.
तेनजिंग कौन थे?
(a) एक बहुत बड़े राजनेता थे
(b) स्वतंत्रता सेनानी थे
(c) एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति
(d) भारतीय सेना के बहादुर सिपाही।
Answer
Answer: (c) एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले व्यक्ति
Question 2.
तेनजिंग ने किस बात को महत्त्व दिया?
(a) प्रत्येक सदस्य को शेरपा कुली से बात करनी चाहिए
(b) प्रत्येक सदस्य को एवरेस्ट पर चढ़ना चाहिए
(c) प्रत्येक सदस्य को अपना सामान स्वयं उठाना चाहिए
(d) कुछ दिन कैंप में रुकना चाहिए।
Answer
Answer: (a) प्रत्येक सदस्य को शेरपा कुली से बात करनी चाहिए
Question 3.
बचेन्द्री पाल का यह कौन-सा अभियान है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा।
Answer
Answer: (a) पहला
Question 4.
तेनजिंग को एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने से पहले कितनी बार एवरेस्ट पर जाना पड़ा?
(a) दो बार
(b) चार बार
(c) पाँच बार
(d) सात बार
Answer
Answer: (d) सात बार
Question 5.
बचेंद्री पाल के लिए तेनजिंग ने क्या शब्द कहे?
(a) तुम एक पक्की पर्वतीय लड़की लगती हो
(b) तुम्हें तो पहले प्रयास में ही शिखर पर पहुँच जाना चाहिए
(c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं
(d) कोई भी कथन सत्य नहीं है।
Answer
Answer: (c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों कथन सत्य हैं
सही कथन के सामने (✓) गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।
(क) ग्लेशियर पानी में बहते बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़ों को कहते हैं
Answer
Answer: (✓)
(ख) बचेंद्री अपने साथ हनुमान चालीसा ले गई थी।
Answer
Answer: (✓)
(ग) एवरेस्ट का दूसरा नाम पर्वत माथा भी है
Answer
Answer: (✗)
एवरेस्ट को सागर माथा के नाम से भी जानते हैं।
(घ) कैंप चार साऊथ कोल में 29 अप्रैल को लगाया गया।
Answer
Answer: (✓)
(ङ) एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए कुल छह कैंप बनाए गए।
Answer
Answer: (✗)
एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए कुल पाँच कैंप लगाए गए।
सही मिलान कीजिए
Answer
Answer:
(क) जो नेपालियों में ‘सागर माथा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
(ख) शेरपालैंड का एक सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नगरीय क्षेत्र है।
(ग) सामान ढोकर चढ़ाई का अभ्यास करने के लिए निश्चित था।
(घ) डेकी के साथ हमारे पास आए थे।
(ङ) तुम्हें तो शिखर पर पहले ही प्रयास में पहुँच जाना चाहिए।
(च) हमारे सामने Question सुरक्षा का था।
(छ) और मुझे लक्ष्य तक पहुँचाया।
(ज) एवरेस्ट की दूसरी चढाई चढ़ने की बधाई भी दी।