MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 14 अग्नि पथ with Answers

Question 1.
‘अग्निपथ’ कविता में कवि ने कैसे जीवन के बारे में बताया है?
(a) वैभवपूर्ण जीवन
(b) सहज जीवन
(c) संघर्षमय जीवन
(d) आडंबरहीन जीवन।

Answer

Answer: (c) संघर्षमय जीवन


Question 2.
कवि मनुष्य से किस बात की शपथ लेने को कहता है?
(a) ईमानदारी की
(b) परोपकार करने की
(c) कभी झूठ न बोलने की
(d) कभी न थकने व लक्ष्य से न भटकने की।

Answer

Answer: (d) कभी न थकने व लक्ष्य से न भटकने की।


Question 3.
दूसरों की सहायता लेने से कवि क्यों मना करता है?
(a) यदि हम दूसरों की सहायता लेंगे तो हमारी संघर्ष करने की शक्ति कम हो जाएगी।
(b) ऐसा करने से कवि के स्वाभिमान को ठेस पहुँचती है।
(c) यदि हम दूसरों की सहायता लेंगे तो हमें भी उनकी सहायता करनी पड़ेगी।
(d) दूसरों की सहायता असहाय लोग ही ले सकते हैं।

Answer

Answer: (a) यदि हम दूसरों की सहायता लेंगे तो हमारी संघर्ष करने की शक्ति कम हो जाएगी।


Question 4.
“एक पत्र छाँह भी माँग मत’ पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए
(a) दूसरों से किसी भी प्रकार की सहायता की आशा न रखना
(b) दूसरों के आश्रय में न रहना
(c) दूसरों के बल पर आगे बढ़ना
(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer

Answer: (a) दूसरों से किसी भी प्रकार की सहायता की आशा न रखना


Question 5.
निम्नलिखित में कौन-सी रचना हरिवंशराय जी की नहीं है?
(a) मधुशाला
(b) निशा-निमंत्रण
(c) उर्वशी
(d) क्या भूलूँ क्या याद करूँ।

Answer

Answer: (c) उर्वशी
उर्वशी रामधारी सिंह दिनकर की रचना है


Question 6.
श्री हरिवंशराय बच्चन को निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार नहीं मिला?
(a) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(b) सोवियत भूमि नेहरू पुरस्कार
(c) सरस्वती सम्मान
(d) ज्ञान पीठ पुरस्कार।

Answer

Answer: (d) ज्ञान पीठ पुरस्कार।


Question 7.
हरिवंशराय बच्चन का जन्म कब हुआ था?
(a) 27 नवंबर सन् 1907 को
(b) 15 अगस्त सन् 1930 को
(c) 27 नवंबर सन् 1917 को
(d) 27 अक्टूबर सन् 1927 को

Answer

Answer: (a) 27 नवंबर सन् 1907 को


Question 8.
‘अग्निपथ’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) हरिवंशराय बच्चन
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) अभिषेक बच्चन।

Answer

Answer: (b) हरिवंशराय बच्चन


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

निम्नलिखित काव्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर इनमें से किसी एक पर पूछे गए प्रश्नों के वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कीजिए

अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ!
वृक्ष हों भले खड़े,
हों घने, हों बड़े,
एक पत्र-छाँह भी माँग मत, माँग मत, माँग मत!
अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ!
तू न थकेगा कभी!
तू न थमेगा कभी!
तू न मुड़ेगा कभी!-कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ!
अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि पथ!
यह महान दृश्य है
चल रहा मनुष्य है
अश्रु-स्वेद-रक्त से लथपथ, लथपथ!
अग्नि पथ! अग्नि पथ! अग्नि

Question 1.
‘अग्निपथ’ कविता में कवि ने कैसे जीवन के बारे में बताया है?
(a) वैभवपूर्ण जीवन
(b) सहज जीवन
(c) संघर्षमय जीवन
(d) आडंबरहीन जीवन।

Answer

Answer: (c) संघर्षमय जीवन


Question 2.
कवि मनुष्य से किस बात की शपथ लेने को कहता है?
(a) ईमानदारी की
(b) परोपकार करने की
(c) कभी झूठ न बोलने की
(d) कभी न थकने व लक्ष्य से न भटकने की।

Answer

Answer: (d) कभी न थकने व लक्ष्य से न भटकने की।


Question 3.
दूसरों की सहायता लेने से कवि क्यों मना करता है?
(a) यदि हम दूसरों की सहायता लेंगे तो हमारी संघर्ष करने की शक्ति कम हो जाएगी।
(b) ऐसा करने से कवि के स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है।
(c) यदि हम दूसरों की सहायता लेंगे तो हमें भी उनकी सहायता करनी पड़ेगी।
(d) दूसरों की सहायता असहाय लोग ही ले सकते हैं।

Answer

Answer: (a) यदि हम दूसरों की सहायता लेंगे तो हमारी संघर्ष करने की शक्ति कम हो जाएगी।


Question 4.
‘एक पत्र छाँह भी माँग मत’ पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए
(a) दूसरों से किसी भी प्रकार की सहायता की आशा न रखना
(b) दूसरों के आश्रय में न रहना
(c) दूसरों के बल पर आगे बढ़ना
(d) इनमें से कोई नहीं।

Answer

Answer: (a) दूसरों से किसी भी प्रकार की सहायता की आशा न रखना


Question 5.
कविता का मूल भाव क्या है?
(a) वैभवपूर्ण जीवन
(b) जीवन में निरंतर संघर्ष करना
(c) पीछे मुड़कर देखना
(d) गरीबों की सेवा करना

Answer

Answer: (b) जीवन में निरंतर संघर्ष करना


उचित कथन के सामने (✓) और अनुचित कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए

(क) मनुष्य को निरंतर संघर्ष करते रहना चाहिए।

Answer

Answer: (✓)


(ख) अग्निपथ का अर्थ है अंगारों से युक्त पथ।

Answer

Answer: (✗)
अग्निपथ का अर्थ है संघर्षमय जीवन


(ग) किसी से सहायता की आशा करने से हमारी संघर्ष करने की शक्ति कम हो जाती है।

Answer

Answer: (✓)


(घ) वृक्षों की छाया जीवन के सुखों का प्रतीक है।

Answer

Answer: (✓)


मंजूषा से उपयुक्त पंक्ति चुनकर कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए.

(क) अग्निपथ : अग्निपथ : अग्निपथ!
……………..

Answer

Answer: वृक्ष हो भले खड़े


(ख) हो घने हो बड़े
…………….

Answer

Answer: एक पत्र छाँह भी माँग मत, माँग मत, माँग मत


(ग) अग्नि पथ : अग्निपथ : अग्निपथः
………………

Answer

Answer: तू न थकेगा कभी


(घ) तू न थमेगा कभी
………………

Answer

Answer: तू न मुड़ेगा कभी! कर शपथ! कर शपथ, कर शपथ


(ङ) अग्नि पथ : अग्नि पथ : अग्नि पथः
यह महान दृश्य है-
………………..

Answer

Answer: चल रहा मनुष्य है


(च) अक्ष-स्वेद रक्त से
……………..

Answer

Answer: लथ पथ, लथ पथ, लथ पथ।


Leave a Comment