MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 13 गीत–अगीत with Answers

Question 1.
गुलाब के हृदय में किस बात को लेकर कसक है?
(a) वह दोबारा कली क्यों नहीं बन सकता
(b) उसकी पंखुड़ियाँ क्यों झर जाती हैं
(c) विधाता ने उसको स्वर क्यों नहीं दिया।
(d) उसके साथ काँटे क्यों पैदा हो गए।

Answer

Answer: (c) विधाता ने उसको स्वर क्यों नहीं दिया।


Question 2.
किसके स्वर से पूरा वन मुखरित हो रहा है?
(a) तोते के स्वर से।
(b) कोयल के स्वर से
(c) ग्वालों के स्वर से
(d) आल्हा के गान से

Answer

Answer: (a) तोते के स्वर से।


Question 3.
शुकी का गीत कैसा है?
(a) शुकी का गीत मधुर है
(b) अगीत है
(c) शुष्क है
(d) नीरस है।

Answer

Answer: (b) अगीत है
शुकी का गीत अगीत है


Question 4.
शुकी कहाँ बैठकर अंडे में रही है?
(a) नदी के किनारे
(b) मकान की मुंडेर पर
(c) पेड़ के नीचे
(d) सघन पेड़ की छाया में बने अपने घोंसले में।

Answer

Answer: (d) सघन पेड़ की छाया में बने अपने घोंसले में।


Question 5.
प्रेमिका नीम की छाया में छिपी क्या सोचती है?
(a) कि विधाता ने उसे स्वर क्यों नहीं दिया
(b) वह सोचती है कि वह गीत की कड़ी क्यों नहीं बन पाई
(c) वह सोच रही है कि विधाता ने उसे पंख क्यों नहीं दिए
(d) वह वहाँ से भाग जाना चाहती है।

Answer

Answer: (b) वह सोचती है कि वह गीत की कड़ी क्यों नहीं बन पाई


Question 6.
प्रेमी किस प्रकार का गीत गाता है?
(a) प्रेमी आल्हा गाता है
(b) प्रेमी शृंगार गीत गाता है
(c) प्रेमी देश-भक्ति का गीत गाता है
(d) प्रेमी विरह का गीत गाता है।

Answer

Answer: (a) प्रेमी आल्हा गाता है


Question 7.
नदी तट से क्या कहना चाहती है?
(a) प्रेम निवेदन
(b) अपने मन की व्यथा
(c) पर्वतों की शिकायत
(d) ग्वालों की शिकायत।

Answer

Answer: (b) अपने मन की व्यथा


Question 8.
कवि को इस गीत में क्या दविधा दिखाई देती है?
(a) काव सोचता है कि क्या मनुष्य के अतिरिक्त और जीव भी प्यार करते हैं।
(b) कवि सोचता है कि प्रेम को किस प्रकार सब तक पहुँचाया जाए।
(c) कवि की दुविधा है कि वह अगीत सुंदर है जो गाया नहीं जा सका या ग्वाल-बाल द्वारा गाया जाने वाला गीत सुंदर है।
(d) कवि की कोई भी दुविधा नहीं है।

Answer

Answer: (c) कवि की दुविधा है कि वह अगीत सुंदर है जो गाया नहीं जा सका या ग्वाल-बाल द्वारा गाया जाने वाला गीत सुंदर है।


Question 9.
‘गीत-अगीत’ कविता में किसका चित्रण है?
(a) प्रकृति के सौंदर्य का
(b) जीव-जंतुओं के ममत्व का
(c) मानवीय राग और प्रेमभाव का
(d) उपर्युक्त सभी का।

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी का।


Question 10.
निम्नलिखित में से कौन-सी कृति दिनकर जी की नहीं है?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) लहर
(c) परशुराम की प्रतीक्षा
(d) संस्कृति के चार अध्याय।

Answer

Answer: (b) लहर
लहर प्रसाद जी की रचना है


Question 11.
रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कब और कहाँ हुआ?
(a) 30 सितंबर सन् 1905 को बिहार के मुंगेर जिले के सिमरिया गाँव में
(b) 30 अगस्त सन् 1908 को बिहार के छपरा जिले में
(c) 30 नवंबर सन् 1902 को बिहार के बेगुसराय जिले में
(d) 30 सितंबर सन् 1908 को बिहार के मुंगेर जिले के सिमरिया गाँव में।

Answer

Answer: (d) 30 सितंबर सन् 1908 को बिहार के मुंगेर जिले के सिमरिया गाँव में।


Question 12.
‘गीत-अगीत’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) अरुण कमल
(c) हरिवंशराय बच्चन
(d) सियाराम शरण गुप्त।

Answer

Answer: (a) रामधारी सिंह दिनकर


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उचित विकल्प चुनकर लिखिए

गाकर गीत विरह के तटिनी
वेगवती बहती जाती है,
दिल हलका कर लेने को
उपलों से कुछ कहती जाती है।
तट पर एक गुलाब सोचता,
“देते स्वर यदि मुझे विधाता,
अपने पतझर के सपनों का
मैं भी जग को गीत सुनाता।”
गा-गाकर बह रही निर्झरी,
पाटल मूक खड़ा तट पर है।
गीत, अगीत, कौन सुन्दर है?

Question 1.
इन पंक्तियों के रचयिता कौन हैं?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) सियारामशरण गुप्त
(c) हरिवंशराय बच्चन
(d) अरुण कमल

Answer

Answer: (a) रामधारी सिंह दिनकर


Question 2.
नदी तट से क्या कहना चाहती है?
(a) प्रेम निवेदन
(b) अपने मन की व्यथा
(c) पर्वतों की शिकायत
(d) ग्वालों की शिकायत।

Answer

Answer: (b) अपने मन की व्यथा


Question 3.
गुलाब के हृदय में किस बात को लेकर कसक है?
(a) वह दोबारा कली क्यों नहीं बन सकता
(b) उसकी पंखुड़ियाँ क्यों झर जाती हैं
(c) विधाता ने उसको स्वर क्यों नहीं दिया
(d) उसके साथ काँटे क्यों पैदा हो गए।

Answer

Answer: (c) विधाता ने उसको स्वर क्यों नहीं दिया


Question 4.
गुलाब तट पर किस प्रकार खड़ा है?
(a) लहराते हुए
(b) झूमते हुए
(c) हँसते हुए
(d) चुपचाप

Answer

Answer: (d) चुपचाप


Question 5.
निर्झरी किस प्रकार बह रही है?
(a) धीरे-धीरे
(b) गा-गाकर
(c) चुपचाप
(d) शोर करते हुए

Answer

Answer: (b) गा-गाकर


सही कथन के सामने (✓) गलत कथन के सामने (✗) का चिह्न लगाइए।

(क) शुक के गीत गाने पर अपने पंख फैलाकर अंडे सेने में मग्न हो जाती है।

Answer

Answer: (✓)


(ख) प्रेमी के गीत गाने पर प्रेमिका की भी गीत गाने की इच्छा होती है।

Answer

Answer: (✗)
प्रेमिका की गीत की कड़ी बनने की इच्छा होती है


(ग) सब कुछ गीत होता है अगीत कुछ भी नहीं होता।

Answer

Answer: (✓)


(घ) इस कविता से हमें प्रकृति से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है।

Answer

Answer: (✗)
प्रकृति के पास रहने की प्रेरणा मिलती है


(ङ) कवि ने गुलाब, शुकी, नदी और प्रेमी के गीत को अगीत कहा है।

Answer

Answer: (✓)


मंजूषा से उपयुक्त पंक्ति चुनकर कविता पूरी कीजिए

(क) गाकर गीत विरह के तटिनी ……………..

Answer

Answer: वेगवती बहती जाती है


(ख) दिल हल्का कर लेने को ……………

Answer

Answer: उपलों से कुछ कहती जाती है।


(ग) तट पर एक गुलाब सोचता …………..

Answer

Answer: देते स्वर यदि मुझे विधाता


(घ) अपने पतझर के सपनों का ……………..

Answer

Answer: मैं भी जग को गीत सुनाता


(ङ) गा-गाकर बह रही निर्झरी, …………….. गीत, अगीत कौन सुंदर है

Answer

Answer: पाटल मूक खड़ा तट पर है।


Leave a Comment