Question 1.
‘पगड़ी उतारना’ मुहावरे का अर्थ है?
(a) सम्मान करना
(b) पुरस्कार देना
(c) बेइज्जती करना
(d) नंगा करना
Answer
Answer: (c) बेइज्जती करना
Question 2.
‘अशरफ़’ का क्या अर्थ है?
(a) धन
(b) शरीफ, सज्जन
(c) गरीब
(d) ईश्वर भक्त
Answer
Answer: (b) शरीफ, सज्जन
Question 3.
“दिल पजीर’ का क्या अर्थ है?
(a) दिल को लगने वाले
(b) दिल को तड़फाने वाले
(c) परिश्रमी
(d) काम चोर
Answer
Answer: (a) दिल को लगने वाले
Question 4.
‘मुरीद’ का क्या अर्थ है?
(a) गरीब
(b) बादशाह
(c) प्रशंसक
Answer
Answer: (c) प्रशंसक
Question 5.
‘वजीर’ का अर्थ है?
(a) बादशाह
(b) मंत्री
(c) सिपाही
(d) अधिकारी।
Answer
Answer: (b) मंत्री
Question 6.
‘वारे’ का क्या अर्थ है?
(a) वरण करना
(b) न्यौछावर करना
(c) संभालना
(d) फेंक देना
Answer
Answer: (b) न्यौछावर करना
Question 7.
‘खुत बाख्वाँ’ किसे कहते हैं?
(a) कहानी सुनाने वाले को
(b) कुरान का अर्थ बताने वाले को
(c) इमाम को
(d) जिसने हज़ कर ली हो
Answer
Answer: (b) कुरान का अर्थ बताने वाले को
Question 8.
‘इमाम’ कौन होता है?
(a) मदरसे में छात्रों को पढ़ाने वाला
(b) विद्यालय का शिक्षक
(c) मंदिर का पुरोहित
(d) मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाला
Answer
Answer: (d) मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाला
Question 9.
‘बेनवा’ का क्या अर्थ है?
(a) कमजोर
(b) ताकतवर
(c) गरीब
(d) अमीर
Answer
Answer: (a) कमजोर
Question 10.
‘आदमी नामा’ के कवि कौन हैं?
(a) रहीम
(b) कबीर
(c) नज़ीर अकबराबादी
(d) अकबर इलाहाबादी
Answer
Answer: (c) नज़ीर अकबराबादी
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
दुनिया में बादशाह है सो है वह भी आदमी
और मुफ़लिस-ओ-गदा है सो है वो भी आदमी
ज़रदार बेनवा है सो है वो भी आदमी
निअमत जो खा रहा है सो है वो भी आदमी
टुकड़े चबा रहा है सो है वो भी आदमी
Question 1.
दुनिया में सभी उल्टे सीधे काम कौन करता है?
(a) बादशाह
(b) आदमी
(c) ईश्वर
(d) बड़े
Answer
Answer: (b) आदमी
Question 2.
“मुफलिस’ का क्या अर्थ है?
(a) अमीर
(b) बादशाह
(c) वजीर
(d) दरिद्र
Answer
Answer: (d) दरिद्र
Question 3.
‘जरदार’ का अर्थ है?
(a) मजदूर
(b) सम्पत्ति वाला
(c) जमादार
(d) किसान
Answer
Answer: (b) सम्पत्ति वाला
Question 4.
‘निअमत’ कौन खाता है?
(a) मजदूर
(b) गरीब
(c) पुरोहित
(d) अमीर आदमी
Answer
Answer: (d) अमीर आदमी
Question 5.
टुकड़े चबाना का अर्थ है
(a) रूखा-सूखा व बचा खुचा खाना
(b) दूसरों का हक मारना
(c) दाँतों को मजबूत करना
(d) कुछ भी न छोड़ना
Answer
Answer: (a) रूखा-सूखा व बचा खुचा खाना