Question 1.
त्रिपुरा का लघु उद्योग क्या है?
(a) माचिस बनाना
(b) अगरबत्तियों के लिए बाँस की सीखें तैयार करना
(c) बर्तन बनाना
(d) कशीदाकारी का कार्य
Answer
Answer: (b) अगरबत्तियों के लिए बाँस की सीखें तैयार करना
Question 2.
लेखक उनाकोटी क्यों गए?
(a) टी.वी. के लिए सीरियल बनाने
(b) भ्रमण के लिए
(c) खेती की उन्नत किस्म की जानकारी लेने
(d) शिक्षा ग्रहण करने
Answer
Answer: (a) टी.वी. के लिए सीरियल बनाने
Question 3.
लेखक द्वारा बनाए गए सीरियल का क्या नाम था?
(a) पहाड़ी प्रदेश
(b) प्रकृति का आँचल
(c) उनाकोटी का कुम्हार
(d) ऑन द रोड
Answer
Answer: (d) ऑन द रोड
Question 4.
लेखक को दिल्ली में उनाकोटी की याद क्यों आ गई?
(a) बादलों की गड़गढ़ाहट सुनकर
(b) अपना सीरियल देखकर
(c) अंधकार को देखकर
(d) चारों ओर फैली धुंध को देखकर
Answer
Answer: (a) बादलों की गड़गढ़ाहट सुनकर
Question 5.
त्रिपुरा के लोगों में असंतोष का क्या कारण है?
(a) गरीबी
(b) अशिक्षा
(c) सरकारी उपेक्षा
(d) बाहरी लोगों का आगमन
Answer
Answer: (d) बाहरी लोगों का आगमन
Question 6.
मनु नदी में बहता बाँसों का काफिला कैसा लग रहा था?
(a) एक बड़े जहाज की तरह
(b) विशाल ड्रेगन की तरह
(c) टापू की तरह
(d) भारी चट्टान की तरह
Answer
Answer: (b) विशाल ड्रेगन की तरह
Question 7.
बाँस के बेड़े की कितने लोग सुरक्षा कर रहे थे?
(a) चार
(b) दस
(c) बीस
(d) पचास
Answer
Answer: (a) चार
Question 8.
उनाकोटी किस तीर्थ के रूप में जाना जाता है?
(a) वैष्णव तीर्थ
(b) शैव तीर्थ
(c) रामेश्वरम् तीर्थ
(d) ब्रह्म तीर्थ
Answer
Answer: (b) शैव तीर्थ
Question 9.
त्रिपुरा की वृद्धि दर कितनी है?
(a) तीन प्रतिशत
(b) चौबीस प्रतिशत
(c) चौंतीस प्रतिशत
(d) पचास प्रतिशत
Answer
Answer: (c) चौंतीस प्रतिशत
Question 10.
त्रिपुरा की असाधारण रूप से जनसंख्या बढ़ने का क्या कारण है?
(a) उच्च जन्म दर
(b) बंगला देश से अवैध घुसपैठ
(c) निम्न मृत्यु दर
(d) सरकार द्वारा जनसंख्या कार्यक्रम न चलाना
Answer
Answer: (b) बंगला देश से अवैध घुसपैठ
Question 11.
नई तकनीक अपनाने पर हेक्टेयर में आलू की कितना बीज लगता है?
(a) दस किलो
(b) सौ किलो
(c) सौ ग्राम
(d) पाँच सौ ग्राम
Answer
Answer: (c) सौ ग्राम
केवल सौ ग्राम।
Question 12.
जिलाधिकारी ने लेखक को किसकी खेती की जानकारी दी?
(a) गेहूँ की
(b) आलू की
(c) टमाटर की
(d) गन्ने की
Answer
Answer: (b) आलू की
Question 13.
कैलास नगर का जिलाधिकारी मूलतः कहाँ का रहने वाला था?
(a) तमिलनाडु का
(b) गुजरात का
(c) आंध्र प्रदेश का
(d) केरल का
Answer
Answer: (d) केरल का
Question 14.
हेमंत कुमार जमातिया कैसे कलाकार थे?
(a) वे शास्त्रीय संगीतज्ञ थे
(b) वे लोक गायक थे
(c) वे पार्श्व गायक थे
(d) वे रेडियो सिंगर थे
Answer
Answer: (d) वे रेडियो सिंगर थे
Question 15.
‘मंजुऋषिदास’ क्या काम करती थी?
(a) वह रेडियो कलाकार थी
(b) वह नगर पंचायत की सदस्या थी
(c) ‘क’ और ‘ख’ कथन सत्य हैं
(d) सभी कथन असत्य हैं
Answer
Answer: (c) ‘क’ और ‘ख’ कथन सत्य हैं
Question 16.
‘हेमंत कुमार जमातिया’ से लेखक का परिचय कहाँ हुआ?
(a) दिल्ली में
(b) अगरतला में
(c) टीलियामुरा कस्बे में
(d) कैलास नगर में
Answer
Answer: (c) टीलियामुरा कस्बे में
Question 17.
त्रिपुरा कैसे समाज का उदाहरण है?
(a) धर्म-निरपेक्ष
(b) धर्म-सापेक्ष
(c) विघटित समाज
(d) बहुधर्मी समाज
Answer
Answer: (d) बहुधर्मी समाज
बहु-धर्म समाज का।
Question 18.
इस पाठ में किस कथा का उल्लेख है?
(a) गंगावतरण
(b) यमुनावतरण
(c) शिशुपाल वध
(d) एक शिकार कथा
Answer
Answer: (a) गंगावतरण
गंगावतरण की कथा।
Question 19.
उनाकोटी का क्या अर्थ है?
(a) एक लाख
(b) एक करोड़
(c) एक करोड़ से एक कम
(d) एक करोड़ से एक अधिक
Answer
Answer: (c) एक करोड़ से एक कम
Question 20.
कल्लू कुम्हार की उनाकोटी पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) के. विक्रम सिंह
(b) श्रीराम शर्मा
(c) महादेवी वर्मा
(d) धर्मवीर भारती
Answer
Answer: (a) के. विक्रम सिंह