MCQ Questions for Class 9 Hindi Sanchayan Chapter 1 गिल्लू with Answers

Question 1.
गिल्लू सुराही पर क्यों लेट जाता था?
(a) गर्मीयो से बचने के लिए
(b) अन्य जीवों से बचने के लिए
(c) जल पीने के लिए
(d) मस्ती में आकर लेट जाता था

Answer

Answer: (a) गर्मीयो से बचने के लिए


Question 2.
गिल्लू को कहाँ दफनाया गया?
(a) घर के बाहर
(b) सोनजुही की बेल की जड़ में
(c) बाहर उद्यान में
(d) आम के पेड़ के नीचे

Answer

Answer: (b) सोनजुही की बेल की जड़ में


Question 3.
सोनजुही की लता के नीचे गिल्लू को क्यों दफनाया गया?
(a) ताकि उसे शांति मिल सके
(b) ताकि वह महादेवी वर्मा जी की आँखों के सामने रह सके
(c) लेखिका को विश्वास था कि किसी वासंती के दिन वह जुही के पीले फूल के रूप में अवश्य खिलेगा
(d) ताकि उसकी खाद बन सके

Answer

Answer: (c) लेखिका को विश्वास था कि किसी वासंती के दिन वह जुही के पीले फूल के रूप में अवश्य खिलेगा


Question 4.
सोनजुही की पीली कली देखकर लेखिका को किसका स्मरण हो आया?
(a) गिल्लू का
(b) नीलकंठ का
(c) हंस का
(d) जूही की कली का

Answer

Answer: (a) गिल्लू का


Question 5.
कौआ समादरित प्राणी क्यों है?
(a) वह काँव-काँव करता है
(b) वह बहुत दुष्ट है
(c) वह बहुत चालाक है
(d) वह प्रियजनों के आने का संदेश देता है

Answer

Answer: (d) वह प्रियजनों के आने का संदेश देता है


Question 6.
कौए को अनादरित प्राणी क्यों कहा जाता है?
(a) कौआ कुछ भी खा लेता है
(b) कौआ बच्चों को परेशान करता है
(c) कौए की काँव-काँव को अवमानना के अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है
(d) कौआ अतिथियों को बुला लेता है

Answer

Answer: (c) कौए की काँव-काँव को अवमानना के अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है


Question 7.
गिलहरी के घायल बच्चे का उपचार किस प्रकार किया गया?
(a) घायल बच्चे के घावों को रक्त से पोंछा गया
(b) घावों पर पेंसिलिन का मरहम लगाया गया
(c) फिर उसको अस्पताल ले जाया गया
(d) ‘क’ और ‘ख’ कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) ‘क’ और ‘ख’ कथन सत्य हैं


Question 8.
लेखिका के अस्वस्थ होने पर गिल्लू क्या भूमिका निभा रहा था?
(a) परिचारिका की भूमिका
(b) चिकित्सक की भूमिका
(c) मित्र की भूमिका
(d) घर के सम्मानित सदस्य की

Answer

Answer: (a) परिचारिका की भूमिका


Question 9.
गिलहरियों का जीवन कितना होता है?
(a) एक वर्ष
(b) दो वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) पाँच वर्ष

Answer

Answer: (b) दो वर्ष


Question 10.
गिल्लू को कौन-सी लता सबसे अधिक प्रिय थी?
(a) बेले की लता
(b) चमेली की लता
(c) सोनजुही की लता
(d) करेले की लता

Answer

Answer: (c) सोनजुही की लता


Question 11.
अपना प्रिय खाद्य न मिलने पर गिल्लू क्या करता था?
(a) खाने की अन्य चीजों को खाता था
(b) लेखिका की मेज पर आकर बैठ जाता था
(c) रुष्ट होकर बाहर चला जाता था
(d) खाने की चीज़ों को लेना बंद कर देता था या उन्हें झूले से नीचे फेंक देता था

Answer

Answer: (d) खाने की चीज़ों को लेना बंद कर देता था या उन्हें झूले से नीचे फेंक देता था


Question 12.
जब लेखिका अपने कमरे में नहीं होती थी तब गिल्लू क्या करता था?
(a) एक पेड़ पर खूब मस्ती करता था
(b) कमरे के रोशनदान में जाकर बैठ जाता था
(c) खिड़की की खुली जाली द्वारा बाहर चला जाता था और दिन भर गिलहरियों के झुंड का नेता बनकर डाल पर उछलता कूदता रहता था
(d) फूलों की डलिया में छिपकर बैठ जाता था

Answer

Answer: (c) खिड़की की खुली जाली द्वारा बाहर चला जाता था और दिन भर गिलहरियों के झुंड का नेता बनकर डाल पर उछलता कूदता रहता था


Question 13.
गिल्लू का प्रिय खाद्य क्या था?
(a) अंगूर
(b) बादाम
(c) काजू
(d) किसमिस

Answer

Answer: (c) काजू


Question 14.
भूख लगने पर गिल्लू कैसी आवाज निकालता था?
(a) चिक-चिक
(b) चूं-चूँ
(c) टें-टें
(d) कर्र-करी

Answer

Answer: (a) चिक-चिक


Question 15.
गिल्लू कहाँ रहता था?
(a) एक पिंजरे में
(b) फूल रखने की डलिया में रूई के बिछोने पर
(c) घर के रोशनदान में
(d) पेड़ के ऊपर

Answer

Answer: (b) फूल रखने की डलिया में रूई के बिछोने पर


Question 16.
पितर पक्ष में कौन-सा पक्षी हमारे पितरों के रूप में आता है?
(a) मयूर
(b) हंस
(c) गरुड
(d) कौआ

Answer

Answer: (d) कौआ


Question 17.
लेखिका ने काक भुशुंडि किसे कहा है?
(a) एक ऋषि को
(b) एक तोते को
(c) कौए को
(d) कोयल को

Answer

Answer: (c) कौए को


Question 18.
सोनजुही की हरी-हरी लताओं में कौन छुपकर बैठता था?
(a) गिल्लू नाम की गिलहरी
(b) खरगोश
(c) नीलकंठ नाम का मोर
(d) हरियल नाम का तोता

Answer

Answer: (a) गिल्लू नाम की गिलहरी


Question 19.
‘गिल्लू’ पाठ के माध्यम से हमें क्या प्रेरणा मिलती है?
(a) हमें कार्य परिश्रम से करना चाहिए
(b) हमें पशु-पक्षियों से प्रेम रखना चाहिए
(c) हमें पशु-पक्षियों से सावधान रहना चाहिए
(d) हमें आज का कार्य कल पर नहीं छोड़ना चाहिए।

Answer

Answer: (b) हमें पशु-पक्षियों से प्रेम रखना चाहिए


Question 20.
‘गिल्लू’ संस्मरण किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) धर्मवीर भारती
(b) मधुकर उपाध्याय
(c) श्रीराम शर्मा
(d) महादेवी वर्मा

Answer

Answer: (d) महादेवी वर्मा


Leave a Comment