Question 1.
क्या किए बिना ईश्वर भक्ति नहीं होगी।
(a) नहाए बिना
(b) स्वच्छ वस्त्र पहने बिना
(c) ज्ञान के बिना
(d) मन के एकाग्र किए बिना
Answer
Answer: (d) मन के एकाग्र किए बिना।
Question 2.
“कबीर घास न नीदिए ………….. दुहेली होई” दोहे से क्या पता चलता है
(a) सबके साथ प्यार से रहो
(b) छोटे-बड़े में भेद तक करो
(c) सबके महत्त्व को जाने
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है।
Question 3.
मन को शीतल रखने से क्या होता है ?
(a) अहंकार नष्ट होता है
(b) प्यार बढ़ता हैं
(c) बैर भाव समाप्त होता है
(d) सभी कथन सत्य है
Answer
Answer: (d) सभी कथन सत्य है।
Question 4.
हमें साधु से क्या पूछना चाहिए।
(a) ज्ञान
(b) जाति
(c) चमत्कार के बारे में
(d) ईश्वर के बारे में
Answer
Answer: (a) ज्ञान।
Question 5.
गाली के बदले गाली देने का क्या परिणाम होता
(a) क्रोध शांत होता है
(b) लड़ाई नहीं होती
(c) सुलह जल्दी होती है
(d) बैर बढ़ता जाता है
Answer
Answer: (d) बैर बढ़ता जाता है।
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
जाति न पूछो साध की, पूछ लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तरवार का, पड़ा रहन दो म्यान || 1 ||
आवत गारी एक है, उलटत होई अनेक।
कह कबीर नहीं उलटिए, वही एक ही एक || 2 ||
Question 1.
साधु का महत्त्व निम्न में से किस चीज से है ?
(a) उसके कपड़ो से
(b) उसकी जाति से
(c) उसके ज्ञान से
(d) उसके बल से
Answer
Answer: (c) उसके ज्ञान से।
Question 2.
तलवार का मोल करने से कविता का क्या आशय
(a) महत्त्व की बात अपनाओं, असार बातों को छोड़
(b) तलवार कीमती होती है उसकी पहचान नहीं होती
(c) तलवार बिना शक्ति की पहचान नहीं होती
(d) तलवार का महत्त्व होता है म्यान का नहीं
Answer
Answer: (a) महत्त्व की बात अपनाओं, असार बातों को छोड़
महत्त्व की बात को जानना और असार बातों को छोड़ना।
Question 3.
कबीर ने पहली साखी में किसका विरोध किया है ?
(a) साधु का
(b) जाति-पाँति का
(c) भगवें वस्त्रों का
(d) म्यान का
Answer
Answer: (b) जाति-पाँति का।
Question 4.
यदि कोई हमें गाली दे तो हमें क्या करना चाहिए
(a) ईंट का जबाव पत्थर से देना चाहिए
(b) कायर नहीं बनना चाहिए
(c) चुप रहना चाहिए
(d) उसको अनेक गलियाँ देनी चाहिए
Answer
Answer: (c) चुप रहना चाहिए।
Question 5.
गाली एक ही एक कब रही सकती है ?
(a) यदि हम बदलें में एक गाली दे
(b) यदि हम ईंट का जबाव पत्थर से दे
(c) यदि हम छिप कर बैठ जाए
(d) यदि हम गाली को न उलटे
Answer
Answer: (d) यदि हम गाली को न उलटे।
(2)
माला तो कर में फिरै, जीभि फिरै मुख माँहि।
मनुवाँ तो चहुँ दिसि फिरै, यह तो सुमिरन नाहिं || 3 ||
कबीर घास न नीदिए, जो पाऊँ तलि होई।
उड़ि पड़े जब आँखि मैं, खरी दुहेली होई || 4 ||
Question 1.
भगवान का ध्यान करने के लिए क्या जरूरी है ?
(a) मनको की आज्ञा
(b) पूजागृह में भगवान की मूर्ति
(c) मंत्रों का उच्चारण
(d) मन की एकाग्रता
Answer
Answer: (d) मन की एकाग्रता।
Question 2.
ढोंगी व्यक्ति का मन पूजा में क्यों नहीं लगता है ?
(a) वह दिखावा करता है
(b) उसका मन दसों दिशाओं में घूमता है
(c) उसका मन एकाग्र नहीं होता
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य है
Answer
Answer: (c) उसका मन एकाग्र नहीं होता।
Question 3.
कबीर दास जी ने किसको ढ़ोग बताया है ?
(a) मन की एकाग्रता को
(b) माना फेरने को
(c) भगवान का ध्यान करने को
(d) मंत्रों के उच्चारण को
Answer
Answer: (b) माला फेरने को।
Question 4.
घास किस का प्रतीक है ?
(a) हरियाली का
(b) साधारण व्यक्ति का प्रतीक है
(c) दुख दयाक चीजों का
(d) शक्ति का
Answer
Answer: (b) साधारण व्यक्ति का प्रतीक है।
Question 5.
छोटा व्यक्ति यदि पलटकर, कुछ कह दे तो क्या होगा ?
(a) बड़ा व्यक्ति चप हो जाएगा
(b) बड़े व्यक्ति का सम्मान घटेगा
(c) बड़े व्यक्ति को अधिक पीड़ा होगी
(d) बड़ा व्यक्ति सजा देगा
Answer
Answer: (c) बड़े व्यक्ति को अधिक पीड़ा होगी।