Question 1.
किसकी प्रतीक्षा नहीं की जा रही है ?
(a) मुसाफिरों की
(b) कथा के आखिरी हिस्से की
(c) अखबार वाल की
(d) किसी के जल्दी आने की व्याख्या सहित
Answer
Answer: (c) अखबर वाले की
Question 2.
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं है, क्योंकि
(a) चिड़िया पानी पी रही है
(b) पत्तियाँ झड़ने लगी हैं
(c) चिड़िया की चोंच में अभी भी तिनका दबा है
(d) मजदूर काम कर रहा है
Answer
Answer: (c) चिड़िया की चोंच में अभी भी तिनका दबा है।
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी भी दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुईं पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
अभी भी भीड़ है स्टेशन पर
अभी भी एक रेलगाड़ी जाती है
गंतव्य तक
जहाँ कोई कर रहा होगा प्रतीक्षा
Question 1.
कवयित्री इन पंक्तियों के माध्यम से क्या कहना चाहती है ?
(a) हमें निराश नहीं होना चाहिए
(b) हमें परिश्रम करना चाहिए
(c) हमें अपने भाग्य को प्रबल बनाना चाहिए
(d) हमें संकोच नहीं करना चाहिए
Answer
Answer: (a) हमें निराश नहीं होना चाहिए।
Question 2.
चिड़िया चोंच में तिनका क्यों लिए है ?
(a) घोसलें में रखने के लिए
(b) घोंसला बनाने के लिए
(c) शीत से तापने के लिए
(d) खाने के लिए
Answer
Answer: (b) घोंसला बनाने के लिए।
Question 3.
चिड़िया द्वारा तिनका ले लाना क्या प्रकट करता है ?
(a) वह बहुत सुखी है
(b) वह उड़कर कहीं भी जा सकती हैं
(c) वह जीवन के प्रति आशावान है
(d) वह परिश्रमी है
Answer
Answer: (c) वह जीवन के प्रति आशावान है।
Question 4.
स्टेशन की भीड़ क्या सिद्ध करती है ?
(a) लोग अपने काम पर आ जा रहे हैं
(b) वे निराश नहीं हैं
(c) वे भाग्यवान है
(d) a और b दोनों सत्य हैं
Answer
Answer: (d) ‘a’ और ‘b’ दोंनों सत्य हैं।
Question 5.
रेलगाड़ी में समास बताइए।
(a) रेल पर चलाने वाली गाड़ी-तत्पुरुष
(b) रेल में गाड़ी-तत्पुरुष
(c) रेल और गाड़ी-वैद्व
(d) रेल है जो गाड़ी-कर्म धारक
Answer
Answer: (a) रेल पर चलने वाली गाड़ी।
(2)
अभी भी कहता है कोई किसी को
जल्दी आ जाओ कि अब
सूरज डूबने का वक्त हो गया
अभी कहा जाता है
उस कथा का आखिरी हिस्सा
जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियों से
दुनिया के तमाम बच्चों को
अभी आती है एक बस
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
लाएगो बचे हुए लोगों की खबर!
नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं।
Question 1.
इन पंक्तियों में कौन-सा भाव दिया है ?
(a) जीवन के प्रति निराशा का
(b) जीवन के प्रति सहयोग का
(c) जीवन के प्रति आशा का
(d) परोपकार का
Answer
Answer: (c) जीवन के प्रति आशा का।
Question 2.
अभी कौन-सी कहानी नहीं हुई है ?
(a) पंचतंत्र की कहानी
(b) हितोप्रदेश की कहानी
(c) आल्हा ऊधल की कहानी
(d) बूढ़ी नानी द्वारा सुनाई जाने वाली कहानी
Answer
Answer: (d) बूढ़ी नानी द्वारा सुनाई जाने वाली कहानी।
Question 3.
अंतरिक्ष की दुनिया कैसी है ?
(a) मायावी
(b) विचित्र
(c) आशा जगाने वाली
(d) आनंद देने वाली
Answer
Answer: (c) आशा जगाने वाली।
Question 4.
सूरज डूबने के साथ कौन-सी बात जुड़ी है ?
(a) निराशा की
(b) प्रिय व्यक्तियों के घर लौटने की
(c) अंधकार की
(d) दुःख की
Answer
Answer: (b) प्रियजनों के घर लौटने की।