काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
सीस पगा न अँगा तन में, प्रभु! जाने को आहि बसे केहि ग्रामा।
धोती फटी-सी लटी दुपटी, अरु पाँय उपानह को नहिं सामा।
द्वार खड़ो द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकिसों बसुधा अभिरामा।
पूछत दीनदयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा।।
Question 1.
द्वारपाल के अनुसार सुदामा के सिर और शरीर पर कौन-कौन से कपड़े नहीं हैं ?
(a) चादर और बनियान
(b) गमछा और टोपी
(c) मिर्जई और कम्बल
(d) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है
Answer
Answer: (d) शीश पर पगड़ी नहीं है, शरीर पर कुर्ता तक नहीं है।
Question 2.
सुदामा की धोती और दुपट्टा किस तरह के हैं ?
(a) धुले हुए और सुन्दर
(b) सुन्दर और एकदम नए
(c) सुदामा फटी हुई धोती पहने है, उनका दुपट्टा भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है
(d) नए और बढ़िया
Answer
Answer: (c) सुदामा फटी हुई धोती पहने है, उनका दुपट्टा भी जीर्ण-शीर्ण हो चुका है।
Question 3.
सुदामा के पाँव में तो जूते तक नहीं हैं। क्यों ?
(a) जूते उनको अच्छे नहीं लगते
(b) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है
(c) सुदामा को जूते पहनने की आदत नहीं है
(d) सुदामा के जूते रास्ते में कहीं खो गए थे
Answer
Answer: (b) वह इतना निर्धन है कि जूते पहनना उसकी सामर्थ्य से परे है।
Question 4.
सुदामा किसके धाम का पता पूछ रहा था ?
(a) कंस के घर का पता पूछ रहा था
(b) बलराम के घर का पता पूछ रहा था
(c) सेनापति के घर का पता पूछ रहा था
(d) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था
Answer
Answer: (d) सुदामा भगवान् कृष्ण के धाम का पता पूछ रहा था।
Question 5.
द्विज दुर्बल में कौन सा अलंकार है।
(a) द्विज दुर्बल में अनुप्रास अलंकार है
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) रूपक
Answer
Answer: (a) द्विज दुर्बल में अनुप्रास अलंकार है।
(2)
ऐसे बेहाल बिवाइन सों, पग कंटक जाल लगे पुनि जोए।
हाय! महादुख पायो सखा, तुम आए इतै न कितै दिन खोए।
देखि सुदामा की दीन दसा, करुना करिकै करुनानिधि रोए।
पानी परात को हाथ छुयो नहिं, नैनन के जल सों पग धोए।
Question 1.
किस कारण से सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है ?
(a) बिवाइयों के कारण सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है
(b) लगातार चलने के कारण
(c) चोट लगने के कारण
(d) ठोकर लगने के कारण
Answer
Answer: (a) बिवाइयों के कारण सुदामा जी के पैरों का हाल बहुत बुरा हो चुका है।
Question 2.
बिवाइयों के अलावा पैरों में और क्या कष्ट है ?
(a) छाले पड़ गए हैं
(b) ठोकर लगने से नाखून उखड़ गए हैं
(c) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है
(d) जूते पहनने के कारण पैर छिल गए हैं
Answer
Answer: (c) पैरों में जगह-जगह काँटे चुभे हुए हैं। कोई भी जगह काँटों से खाली नहीं है।
Question 3.
सुदामा की दुर्दशा देखकर दुखी कृष्ण जी ने क्या कहा ?
(a) सुदामा तुमने घर पर आराम कर लिया होता
(b) तुमने दुखों में अपना समय काट दिया पर तुम इधर क्यों नहीं आए
(c) किसी से खबर भेज कर सहायता माँग ली होती
(d) तुम्हें मेहनत से अपना काम करना था
Answer
Answer: (b) तुमने दुखों में अपना समय काट दिया पर तुम इधर क्यों नहीं आए ?
Question 4.
कृष्ण जी ने सुदामा के पैर कैसे धोए ?
(a) गर्म पानी से
(b) साबुन और पानी से
(c) रगड़-रगड़कर
(d) कृष्ण जी ने आँसुओं से सुदामा के पैर धो दिये
Answer
Answer: (d) कृष्ण जी ने आँसुओं से सुदामा के पैर धो दिये।
Question 5.
‘पानी परात को …………… पग धोए’ पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
(a) “पानी परात को … …………. पग धोए’ पंक्ति में उत्प्रेक्षा अलंकार है।
(b) ‘पानी परात को …………….. पग धोए’ पंक्ति में यमक अलंकार है।
(c) “पानी परात को …. ………. पग धोए’ पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है।
(d) पानी परात को …………. पग धोए’ पंक्ति में उपमा अलंकार है।
Answer
Answer: (c) “पानी परात को ……………. पग धोए’ पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है।
(3)
वैसोई राज-समाज बने, गज, वाजि घने मन संभ्रम छायो।
कैधों पर्यो कहुँ मारग भूलि, कि फैरि के मैं अब द्वारका आयो।।
भौन बिलोकिबे को मन लोचत, अब सोचत ही सब गाँव मझायो।
पूँछत पाड़े फिरे सब सों पर, झोपरी को कहुँ खोज न पायो।
Question 1.
सुदामा अपने गाँव लौटने पर ठगे से क्यों रह गए ?
(a) ठीक वैसा ही राज-समाज और ठाठ-बाट यहाँ दिखाई दे रहा है, जैसा द्वारका पुरी में उन्होंने देखा था
(b) अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा था
(c) उनको कोई भी पहचानने को तैयार नहीं था
(d) सुदामा के साथ उनकी पत्नी ने बात तक नहीं की थी
Answer
Answer: (a) ठीक वैसा ही राज-समाज और ठाठ-बाट यहाँ दिखाई दे रहा है, जैसे द्वारका पुरी में उन्होंने देखा था।
Question 2.
सुदामा मन भ्रमित होने पर क्या सोचने लगे ?
(a) लगता है मैं गलत जगह आ गया हूँ
(b) सब लोग धोखेवाज और स्वार्थी हैं
(c) संसार में कोई किसी का मित्र नहीं है
(d) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ
Answer
Answer: (d) वे सोचने लगे-मैं कहीं रास्ता भूलकर फिर द्वारका में ही तो नहीं लौट आया हूँ।
Question 3.
सुदामा की बेचैनी का कारण क्या था ?
(a) सुदामा को कृष्ण जी ने कुछ भी नहीं दिया था
(b) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला
(c) सुदामा को जो धन मिला था, वह कहीं खो गया था
(d) कोई सुदामा से बात नहीं कर रहा था
Answer
Answer: (b) सुदामा को पूरे गाँव में कहीं भी अपना घर ढूँढ़े नहीं मिला।
Question 4.
परेशान होकर सुदामा सबसे पूछते फिरते रहे, फिर भी किसे नहीं ढूँढ़ पाए ?
(a) अपनी पत्नी को
(b) अपने बच्चों को
(c) अपने मित्रों को
(d) अपनी झोपड़ी को नहीं ढूँढ़ पाए
Answer
Answer: (d) अपनी झोपड़ी को नहीं ढूँढ़ पाए।
Question 5.
किस आधार पर कृष्ण जी को सच्चा मित्र कह सकते हैं ?
(a) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को कुछ नहीं दिया
(b) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को सुख-समृद्धि देकर – सच्चे मित्र के धर्म का निर्वाह किया
(c) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा के पैर धोए
Answer
Answer: (b) कृष्ण जी ने दीन-हीन सुदामा को सुख-समृद्धि देकर – सच्चे मित्र के धर्म का निर्वाह किया।
(4)
कै वह टूटी-सी छानी हती, कहँ कंचन के अब धाम सुहावत।
कै पग में पनही न हती, कहँ लै गजराजहु ठाढ़े महावत ।।
भूमि कठोर पै रात कटै, कहँ कोमल सेज पै नींद न आवत।
के जुरतो नहिं कोदो सवाँ, प्रभु के परताप ते दाख न भावत।
Question 1.
सुदामा के पास पहले रहने के लिए एक टूटा-सा छप्पर था, अब उसके स्थान पर क्या है ?
(a) खपरैल का मकान
(b) ईंटों से बना मकान
(c) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं
(d) लकड़ी से बना मकान
Answer
Answer: (c) अब उसके स्थान पर सोने के महल शोभा बढ़ा रहे हैं।
Question 2.
सुदामा के पास पहले पाँव में पहनने के लिए जूता तक नहीं होता था, अब क्या स्थिति है ?
(a) अब दरवाजे पर हाथी लिए हुए महावत खड़े हैं। नंगे पैर चलना ही नहीं पड़ता।
(b) अब जूते हैं
(c) अब भी जूते नहीं हैं
(d) अब कई जोड़ी जूते हैं
Answer
Answer: (a) अब दरवाजे पर हाथी लिए हुए महावत खड़े हैं। नंगे पैर चलना ही नहीं पड़ता।
Question 3.
चारपाई तक नहीं होने पर पहले कठोर भूमि पर ही लेटना पड़ता था,अब क्या स्थिति है ?
(a) अब कई चारपाइयाँ हैं
(b) अब सोने के लिए लकड़ी का तख्नत है
(c) अब चटाई पर लेटना पड़ता है
(d) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है
Answer
Answer: (d) अब कोमल सेज है, परन्तु उस पर सोने की आदत न होने से नींद नहीं आती है।
Question 4.
सुदामा के पहले के और अब के भोजन में क्या अन्तर है ?
(a) अब केवल अंगूर खाने को मिलते हैं
(b) पहले तो साँवक का मोटा चावल भी मुश्किल से मिल पाता था, अब अंगूर भी अच्छे नहीं लगते
(c) अब वह भी नहीं मिल पाता
(d) अब अच्छा चावल मिल जाता है
Answer
Answer: (b) पहले साँवक का मोटा चावल भी मुश्किल से मिल पाता था, अब अंगूर भी अच्छे नहीं लगते।
Question 5.
कवि ने इस सवैये में किस भाषा का प्रयोग किया है ?
(a) अवधी भाषा का
(b) ब्रज भाषा का
(c) भोजपुरी भाषा का
(d) मैथिली भाषा का
Answer
Answer: (b) ब्रज भाषा का।