MCQ Questions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 3 रीढ़ की हड्डी with Answers

Question 1.
रामस्वरूप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा को क्यों छिपाता है?
(a) वह लड़कियों को उच्च शिक्षा में से खिलाफ है
(b) उच्च शिक्षित लड़कियों के विवाह में बाधा आती है
(c) जिस परिवार में वे अपनी लड़की की शादी करना चाहते हैं वह पुराने विचारों का है जिन्हें अधिक पड़ी लिखी सड़की नहीं चाहिए
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

Answer: (c) जिस परिवार में वे अपनी लड़की की शादी करना चाहते हैं वह पुराने विचारों का है जिन्हें अधिक पड़ी लिखी सड़की नहीं चाहिए


Question 2.
गोपाल प्रसाद विवाह को क्या मानते हैं?
(a) बिजनेस मानते हैं।
(b) दो आत्माओं का मिलन मानते हैं
(c) पारिवारिक संबंध मानते हैं
(d) ईश्वर की बनाई रीति मानते हैं

Answer

Answer: (a) बिजनेस मानते हैं।


Question 3.
“आपके लाइले बेटे की रीढ़ की हड्डी है भी या नहीं-” उमा इस कथन से किस ओर संकेत करती
(a) शंकर की बीमारी की और
(b) शंकर की चरित्रहीनता की ओर
(c) शंकर की कमजोरी की और
(d) शंकर के परिवार की ओर

Answer

Answer: (b) शंकर की चरित्रहीनता की ओर


Question 4.
रीढ़ की हड्डी’ एकांकी का प्रमुख पात्र कौन है?
(a) रामस्वरूप
(b) गोपाल प्रसाद
(c) शंकर
(d) उमा

Answer

Answer: (d) उमा
उमा इस एकांकी की प्रमुख पात्र है।


Question 5.
रीढ़ की हड्डी एकांकी का उद्देश्य क्या है?
(a) लोगों का मनोरंजन करना
(b) ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना जो विवाह के नाम पर सौदेबाजी करते हैं।
(c) एकांकी विधा का महत्व बताना
(d) वैवाहिक जीवन के बारे में बताना

Answer

Answer: (b) ऐसे लोगों का पर्दाफाश करना जो विवाह के नाम पर सौदेबाजी करते हैं।


Question 6.
हमारे समाज को आज कैसे व्यक्तित्व की जरूरत
(a) रामस्वरूप जैसे
(b) उमा जसे
(c) गोपाल प्रसाद जैसे
(d) शंकर जैसे

Answer

Answer: (b) उमा जसे
उमा जसे व्यक्तित्व की आज के समाज को यहुत आवश्यकता है।


Question 7.
रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद किस युग की बातें करते हैं?
(a) गुजरे जमाने की
(b) वर्तमान युग की
(c) भविष्य की
(d) आदि काल की

Answer

Answer: (a) गुजरे जमाने की
वे गुजरे जमाने की बातें करते हैं।


Question 8.
रीढ़ की हड्डी नाटक में कितने पात्र हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) यह

Answer

Answer: (d) यह


Question 9.
उमा कैसी लड़की है?
(a) शमौली
(b) बहादूर
(c) कायर
(d) कम पढ़ी-लिखी

Answer

Answer: (b) बहादूर
बहादुर लड़की।


Question 10.
रीढ़ की हड्डी किसकी नहीं है?
(a) रामस्वरूप की
(b) गोपाल प्रसाद
(c) शंकर की
(d) प्रेमा की

Answer

Answer: (c) शंकर की


Question 11.
रीढ़ की हड्डी’ हिन्दी की किस विधा में लिखा गया
(a) एकाकी नाटक
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) झायरी

Answer

Answer: (a) एकाकी नाटक


Question 12.
रीढ़ की हड्डी’ पाठ के लेखक कौन हैं
(a) प्रेमचंद
(b) शमशेर बहादुर सिंह
(c) फणीश्वर नाथ रेणु
(d) जगदीश चंद्र माथुर

Answer

Answer: (d) जगदीश चंद्र माथुर


नीचे दिए गए कथन का उनके वक्ता के साथ मिलान कीजिए

(क) परमात्मा के यहाँ अक्ल बंट रही थी तो तू देर से पहुंचा था क्या – शंकर
(ख) जी हाँ कोई नौकरी तो करानी नहीं – रामस्वरूप
(ग) लेकिन वह तुम्हारी लाइली बेटी तो मुंह फुलाए पड़ी है – गोपाल प्रसाद
(घ) कचौड़ियों भी तो उस जमाने में पैसे की दो आती थी – बाबू
(ङ) जरा इसे भी तो मुंह खोलना चाहिए – रामस्वरूप
(च) रिकार्ड एक बार बढ़ा तो रुकने का नाम नहीं – प्रेमा

Answer

Answer:
(क) – वादू
(ख) – शकर
(ग) – प्रेमा
(घ) – रामस्वरूप
(ङ) – गोपाल प्रसाद
(च) – रामस्वरूप।


उचित कथन के सामने (✓) जुनचित कयन के सामने (✗) का निशान लगाइए

(क) उमा ने एम. ए. की परीक्षा पास की है।

Answer

Answer: (✗)
उमा ने बी.ए. की परीक्षा पास की है


(ख) गोपाल प्रसाद उमा की नाक पर चश्मा देखकर चौंक गए।

Answer

Answer: (✓)


(ग) उमा रामस्वरूप की बेटी थी।

Answer

Answer: (✓)


(घ) गोपाल प्रसाद ने कहा जी हाँ वह तो रंगीन जमाना था।

Answer

Answer: (✗)
यह कथन रामस्वरूप का है गोपाल प्रसाद का नहीं


(ङ) उमा हाथ में चाय की ट्रे लेकर आती है।

Answer

Answer: (✗)
हाथ में चाय की ट्रे लेकर रामस्वरूप आता है।


(च) उमा हाथों में पान की तश्तरी लेकर आती है।।

Answer

Answer: (✓)


सामने दिए गए वाक्यांशों के साथ मिलान करके लगाइए

MCQ Questions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 3 रीढ़ की हड्डी with Answers 1

Answer

Answer:
(क) तेरे कानों में डाट लगी है क्या?
(ख) किस मर्ज की दवा हो?
(ग) सारे जतन करके तो हार गई।
(घ) बिना टीमटाम के भला कौन पूछता है।
(ड) बाप सेर है तो लड़का सवा सेर।
(च) व्याह तय करने आए हो।
(छ) कोई पेट तो भरना धा नहीं।
(ज) कोई पाप नहीं किया।


MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 13 मैं सबसे छोटी होऊँ with Answers

मैं सबसे छोटी होऊँ Class 6 MCQs Questions with Answers

Question 1.
‘मैं सबसे छोटी होऊँ’ कविता किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) भगवत शरण उपाध्याय
(b) गुणाकर मुले
(c) विष्णु प्रभाकर
(d) सुमित्रानंदन पंत

Answer

Answer: (d) सुमित्रानंदन पंत


Question 2.
सबसे छोटी होने की कामना क्यों की गई है?
(a) अपनी जिम्मेदारियाँ न सँभालने के लिए
(b) सदा माँ के साथ रहने केलिए
(c) डर से बचने के लिए
(d) सदा सुरक्षित रहने केलिए

Answer

Answer: (b) सदा माँ के साथ रहने केलिए


Question 3.
बच्ची किसके साथ रहने के लिए बड़ी नहीं होना चाहती?
(a) माँ
(b) पिता
(c) दादा-दादी
(d) दोस्त

Answer

Answer: (a) माँ


Question 4.
माँ के आँचल की छाया में बच्ची कैसा महसूस करती है?
(a) निर्भय
(b) उदास
(c) भयभीत
(d) इनमें कोई नहीं

Answer

Answer: (a) निर्भय


Question 5.
बड़ी बनने का क्या नुकसान है ? .
(a) बड़ी बनने से माँ सदा साथ नहीं रहती
(b) बड़ी होने पर कोई खिलौना नहीं देता
(c) बड़ी होने पर कोई जन्म दिन नहीं मानता
(d) बड़ी होने पर शादी कर दी जाती है

Answer

Answer: (a) बड़ी बनने से माँ सदा साथ नहीं रहती


(1)

मैं सबसे छोटी होऊँ,
तेरी गोदी में सोऊँ,
तेरा अंचल पकड़-पकड़कर
फिरूँ सदा माँ! तेरे साथ,
कभी न छोड़ें तेरा हाथ!
बड़ा बनाकर पहले हमको
तू पीछे छलती है मात!
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात!
अपने कर से खिला, धुला मुख,
धूल पोंछ, सज्जित कर गात,
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की बात!
ऐसी बड़ी न होऊँ मैं
तेरा स्नेह न खोऊँ मैं,
तेरे आंचल की छाया में
छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,
कहूँ-दिखा दे चंद्रोदय!

Question 1.
इस कविता के लेखक कौन हैं?
(a) भगवत शरण उपाध्याय
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) कृष्णा सोबती
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Answer

Answer: (b) सुमित्रानंदन पंत


Question 2.
बालिका क्या होना चाहती है?
(a) सबसे बड़ी
(b) सबसे छोटी
(c) प्रिय बालिका
(d) सामान्य

Answer

Answer: (b) सबसे छोटी


Question 3.
बच्ची किसके साथ फिरना चाहती है?
(a) अपने भाई के
(b) अपनी बहन के
(c) अपने मित्रों के
(d) अपनी माँ के

Answer

Answer: (d) अपनी माँ के


Question 4.
सबसे छोटी होने पर माँ से कौन-कौन से सुख प्राप्त होते हैं?
(a) माँ के साथ सोने का
(b) माँ के हाथों से खाना खाने का
(c) गोदी में सोने और उनका आँचल पकड़कर उसके साथ घूमने का
(d) माँ के साथ सारा दिन बिताने का

Answer

Answer: (c) गोदी में सोने और उनका आँचल पकड़कर उसके साथ घूमने का


Question 5.
माँ बच्ची को अब कौन-सी कहानियाँ नहीं सुनाती?
(a) भालू की
(b) भूत की
(c) परियों की
(d) रामायण की।

Answer

Answer: (c) परियों की


Question 6.
कवि ने अपना विचार किसके माध्यम से प्रकट किया है? .
(a) माँ के रूप में
(b) छोटी बच्ची के रूप में
(c) एक छोटे बच्चे के रूप में
(d) एक कवि के शब्दों में

Answer

Answer: (b) छोटी बच्ची के रूप में


(2)

मैं सबसे छोटी होऊँ,
तेरी गोदी में सोऊँ,
तेरा अंचल पकड़-पकड़कर
फिरूँ सदा माँ! तेरे साथ,
कभी न छोड़ें तेरा हाथ!
बड़ा बनाकर पहले हमको
तू पीछे छलती है मात!
हाथ पकड़ फिर सदा हमारे
साथ नहीं फिरती दिन-रात!

Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-सुमित्रानंदन पंत
कविता का नाम-मैं सबसे छोटी होऊँ।


Question 2.
किसकी क्या इच्छा है?

Answer

Answer: छोटी बच्ची की यह इच्छा है कि वह सबसे छोटी हो जाए और सदा माँ की गोद में सोए।


Question 3.
वह अंचल पकड़कर क्यों फिरना चाहती है?

Answer

Answer: बच्ची अपनी माँ का अंचल पकड़कर सदा उसके साथ-साथ फिरना चाहती है ताकि उसे माँ का प्यार मिलता रहे।


(3)

अपने कर से खिला, धुला मुख,
धूल पोंछ, सज्जित कर गात,
थमा खिलौने, नहीं सुनाती
हमें सुखद परियों की बात!
कहूँ-दिखा दे चंद्रोदय!
ऐसी बड़ी न होऊँ मैं,
तेरा स्नेह न खोऊँ मैं,
तेरे अंचल की छाया में
छिपी रहूँ निस्पृह, निर्भय,

Question 1.
बड़ा होने पर माँ क्या नहीं करती?

Answer

Answer: बड़ा होने पर माँ बच्चों को खाना नहीं खिलाती, मुँह नहीं धुलाती, सजाती-सँवारती नहीं, खिलौने नहीं देती और परियों की कहानी नहीं सुनाती।


Question 2.
बच्ची माँ से क्या अपेक्षा करती है?

Answer

Answer: बच्ची माँ से अपेक्षा रखती है कि उसका हाथ पकड़कर दिन-रात उसे घुमाए, हाथ से खिलाए, नहलाए-धुलाए, उसे सजाए, परियों की कहानियाँ सुनाए और खिलौने दे।


Question 3.
बच्ची माँ के साथ हरदम क्यों रहना चाहती है?

Answer

Answer: बच्ची माँ के साथ हरदम इसलिए रहना चाहती है ताकि सदा वह बच्ची के रूप में ही रहना चाहती है, क्योंकि माँ का साथ छूटना उसे अच्छा नहीं लगता।


MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 12 संसार पुस्तक है with Answers

संसार पुस्तक है Class 6 MCQs Questions with Answers

Question 1.
“संसार पुस्तक है’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(a) प्रेमचंद
(b) विनय महाजन
(c) पं० जवाहरलाल नेहरू
(d) कृष्णा सोबती

Answer

Answer: (c) पं० जवाहरलाल नेहरू


Question 2.
नेहरू जी ने यह पत्र किसको लिखा था?
(a) भारत के बच्चों को
(b) अपनी पुत्री इंदिरा को
(c) भारत के साहित्यकारों को
(d) धार्मिक नेताओं को

Answer

Answer: (b) अपनी पुत्री इंदिरा को


Question 3.
लेखक के पत्रों का संकलन किस नाम से है?
(a) भारत एक खोज
(b) संसार पुस्तक है
(c) संसार एक रंग-मंच
(d) पिता के पत्र पुत्री के नाम

Answer

Answer: (d) पिता के पत्र पुत्री के नाम


Question 4.
लेखक ने प्रकृति के अक्षर किसे कहा है?
(a) पहाड़ों को
(b) नदी और मैदानों को
(c) पक्षियों और पेड़ों को
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


Question 5.
किसी भाषा को सीखने के लिए सबसे पहले क्या सीखना होता है?
(a) वर्ण
(b) शब्द
(c) वाक्य
(d) शब्दांश

Answer

Answer: (d) शब्दांश


(1)

जब तुम मेरे साथ रहती हो तो अकसर मुझसे बहुत-सी बातें पूछा करती हो और मैं उनका जवाब देने की कोशिश करता हूँ, लेकिन अब, जब तुम मसूरी में हो और मैं इलाहाबाद में, हम दोनों उस तरह बातचीत नहीं कर सकते। इसलिए मैंने इरादा किया है कि कभी-कभी तुम्हें इस दुनिया की और उन छोटे-बड़े देशों की जो इस दुनिया में हैं, छोटी-छोटी कथाएँ लिखा करूँ।

Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं
(a) महात्मा गांधी
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) नेहरू जी
(d) इंदिरा गांधी

Answer

Answer: (c) नेहरू जी


Question 2.
ऊपर लिखे गद्यांशों में ‘तुम’ का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
(a) इंदिरा गांधी के लिए
(b) महादेवी वर्मा के लिए
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) स्वयं लेखक ने अपने लिए

Answer

Answer: (a) इंदिरा गांधी के लिए


Question 3.
मसूरी में कौन है?
(a) लेखक
(b) इंदिरा
(c) लेखक का मित्र
(d) लेखक का भाई

Answer

Answer: (b) इंदिरा


(2)

यह तो तुम जानती ही हो कि यह धरती लाखों-करोड़ों वर्ष पुरानी है और बहुत दिनों तक इसमें कोई आदमी न था। आदमियों से पहले सिर्फ जानवर थे और जानवरों से पहले एक ऐसा समय था जब इस धरती पर कोई जानदार चीज़ न थी। आज जब यह दुनिया हर तरह के जानवरों और आदमियों से भरी हुई है, उस ज़माने का ख्याल करना भी मुश्किल है, जब यहाँ कुछ न था।

Question 1.
यह धरती कितनी पुरानी है?
(a) पच्चीस हज़ार वर्ष
(b) पचास हज़ार वर्ष
(c) एक करोड़ वर्ष
(d) लाखों करोड़ों वर्ष

Answer

Answer: (d) लाखों करोड़ों वर्ष


Question 2.
यह धरती पहले कैसी थी?
(a) बेहद सर्द
(b) बेहद गरम
(c) पानी से भरी
(d) कठोर

Answer

Answer: (b) बेहद गरम


Question 3.
पहले धरती पर कोई जानदार चीज़ क्यों नहीं थी?
(a) क्योंकि धरती उपजाऊ नहीं थी
(b) क्योंकि धरती जीवन के अनुकूल नहीं थी
(c) क्योंकि धरती बहुत गरम थी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं


(3)

लेकिन जो कहानी किसी बात को देखे बिना ही गढ़ ली जाए वह ठीक कैसे हो सकती है? लेकिन खुशी की बात है कि उस पुराने जमाने की लिखी हुई किताबें न होने पर भी कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनसे हमें उतनी ही बातें मालूम होती हैं जितनी किसी किताब से होतीं। ये पहाड़, समुद्र, सितारे, नदियाँ, जंगल, जानवरों की पुरानी हड्डियाँ और इसी तरह की और भी कितनी ही चीजें हैं, जिनसे हमें दुनिया का पुराना हाल मालूम हो सकता है। मगर हाल जानने का असली तरीका यह नहीं है कि हम केवल दूसरों की लिखी हुई किताबें पढ़ लें बल्कि खुद संसार-रूपी पुस्तक को पढ़ें। मुझे आशा है कि पत्थरों और पहाड़ों को पढ़कर तुम थोड़े ही दिनों में उनका हाल जानना सीख जाओगी। सोचो, कितनी मज़े की बात है। एक छोटा-सा रोड़ा जिसे तुम सड़क पर या पहाड़ के नीचे पड़ा हुआ देखती हो, शायद संसार की पुस्तक का छोटा-सा पृष्ठ हो, शायद उससे तुम्हें कोई नई बात मालूम हो जाए। शर्त यही है कि तुम्हें उसे पढ़ना आता हो।

Question 1.
इस पाठ के लेखक हैं
(a) साहिर लुधियानवी
(b) सुंदरा रामस्वामी
(c) जवाहर लाल नेहरू
(d) विष्णु प्रभाकर

Answer

Answer: (d) विष्णु प्रभाकर


Question 2.
बिना किसी को देखे गढ़ी गई कहानी कैसी होती है?
(a) सत्य
(b) काल्पनिक
(c) झूठी
(d) यथार्थ

Answer

Answer: (b) काल्पनिक


Question 3.
हमें पुरानी दुनिया का हाल किन चीज़ों से पता चलता है?
(a) पहाड़, हड्डियों समुद्र और तारों से
(b) नदियों और जंगलों से
(c) जानवरों की पुरानी हड्डियों
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी


(4)

कोई ज़बान, उर्दू, हिंदी या अंग्रेजी सीखने के लिए तुम्हें उसके अक्षर सीखने होते हैं। इसी तरह पहले तुम्हें प्रकृति के अक्षर पढ़ने पड़ेंगे, तभी तुम उसकी कहानी उसके पत्थरों और चट्टानों की किताब से पढ़ सकोगी। शायद अब भी तुम उसे थोड़ा-थोड़ा पढ़ना जानती हो। जब तुम कोई छोटा-सा गोल चमकीला रोड़ा देखती हो, तो क्या वह तुम्हें कुछ नहीं बतलाता? यह कैसे गोल, चिकना और चमकीला हो गया और उसके खुरदरे किनारे या कोने क्या हुए?

Question 1.
किसी भी भाषा को सीखने के लिए क्या सीखना पड़ता है?
(a) वाक्य
(b) अक्षर
(c) शब्द
(d) व्याकरण

Answer

Answer: (b) अक्षर


Question 2.
प्रकृति के अक्षर हमें कहाँ से मिलते हैं?
(a) पुस्तकों से
(b) पत्थरों और चट्टानों से
(c) वृक्षों से
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) पत्थरों और चट्टानों से


Question 3.
चमकीला पत्थर पहले कैसा रहा होगा?
(a) छोटा तथा कम चमकीला
(b) बड़ा या नुकीला
(c) छोटा तथा चमकदार
(d) बराबर तथा अधिक चमकीला

Answer

Answer: (b) बड़ा या नुकीला


(5)

इसलिए मैंने इरादा किया है कि कभी-कभी तुम्हें इस दुनिया की और उन छोटे-बड़े देशों की जो इस दुनिया में हैं, छोटी-छोटी कथाएँ लिखा करूँ। तुमने हिंदुस्तान और इंग्लैड का कुछ हाल इतिहास में पढ़ा है लेकिन इंग्लैंड केवल एक छोटा-सा टापू है और हिंदुस्तान, जो एक बहुत बड़ा देश है, फिर भी दुनिया का एक छोटा-सा हिस्सा है। अगर तुम्हें इस दुनिया का कुछ हाल जानने का शौक है, तो तुम्हें सब देशों का और उन सब जातियों का जो इसमें बसी हुई हैं, ध्यान रखना पड़ेगा, केवल उस एक छोटे-से देश का नहीं जिसमें तुम पैदा हुई हो।

Question 1.
पाठ और लेखक का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
पाठ का नाम-संसार पुस्तक है
लेखक का नाम-जवाहरलाल नेहरू


Question 2.
यह बात कौन, किसको लिख रहा है?

Answer

Answer: यह बात लेखक पं० जवाहरलाल नेहरू अपनी पुत्री इंदिरा को इलाहाबाद से लिख रहे हैं।


Question 3.
लेखक ने क्या इरादा किया है?

Answer

Answer: लेखक का इरादा है कि वे अपनी पुत्री इंदिरा को संसार के छोटे-बड़े देशों की छोटी-छोटी कथाएँ लिखा करें।


(6)

मुझे मालूम है कि इन छोटे-छोटे खतों में बहुत थोड़ी-सी बातें ही बतला सकता हूँ लेकिन मुझे आशा है कि इन थोड़ी-सी बातों को भी तुम शौक से पढ़ोगी और समझोगी कि दुनिया एक है और दूसरे लोग जो इसमें आबाद हैं, हमारे भाई-बहन हैं। जब तुम बड़ी हो जाओगी तो तुम दुनिया और उसके आदमियों का हाल मोटी-मोटी किताबों में पढोगी। उसमें तुम्हें जितना आनंद मिलेगा, उतना किसी कहानी या उपन्यास में भी न मिला होगा।

Question 1.
किसे, क्या मालूम है?

Answer

Answer: लेखक को यह मालूम है कि छोटे-छोटे पत्रों में थोड़ी-सी बातें बताई जा सकती हैं।


Question 2.
छोटे-छोटे पत्र किसके द्वारा किसे लिखा जा रहा है?

Answer

Answer: छोटे-छोटे पत्र पिता जवाहरलाल नेहरू द्वारा अपनी पुत्री इंदिरा को लिखा जा रहा है।


Question 3.
लेखक क्या उम्मीद कर रहा है?

Answer

Answer: लेखक नेहरू जी को उम्मीद है कि उनकी पुत्री इंदिरा पत्र शौक से पढ़ेगी।


(7)

मगर हाल जानने का असली तरीका यह नहीं है कि हम केवल दूसरों की लिखी हुई किताबें पढ़ लें, बल्कि खुद संसार-रूपी पुस्तक को पढ़ें। मुझे आशा है कि पत्थरों और पहाड़ों को पढ़कर तुम थोड़े ही दिनों में उनका हाल जानना सीख जाओगी। सोचो, कितनी मज़े की बात है। एक छोटा-सा रोड़ा जिसे तुम सड़क पर या पहाड़ के नीचे पड़ा हुआ देखती हो, शायद संसार की पुस्तक का छोटा-सा पृष्ठ हो, शायद उससे तुम्हें कोई नई बात मालूम हो जाए। शर्त यही है कि तुम्हें उसे पढ़ना आता हो।

Question 1.
संसार को पुस्तक क्यों कहा गया है?

Answer

Answer: संसार को पुस्तक इसलिए कहा गया है, क्योंकि संसार की प्रत्येक छोटी-बड़ी चीज़ ज्ञान से भरी है। बस उसे पढ़ने की आवश्यकता है।


Question 2.
संसार का हाल जानने का असली तरीका कौन-सा है?

Answer

Answer: लेखक का विचार है कि दूसरों की लिखी किताबों से संसार का हाल नहीं जाना जा सकता। हाल जानने का असली तरीका है, स्वयं संसार रूपी पुस्तक को पढ़कर ही हाल जाना जा सकता है।


Question 3.
एक छोटा-सा रोड़ा हमें क्या बता सकता है?

Answer

Answer: एक छोटे-से रोड़े से दुनिया को नई-नई बातों की जानकारी मिलती है, लेकिन उसे पढ़ना आता हो यानी उसकी स्थिति को जानने का प्रयत्न करें तो नई जानकारियाँ हासिल कर सकते हैं।


(8)

जब तुम कोई छोटा-सा गोल चमकीला रोड़ा देखती हो, तो क्या वह तुम्हें कुछ नहीं बतलाया? यह कैसे गोल, चिकना और चमकीला हो गया और उसके खुरदरे किनारे या कोने क्या हुए? अगर तुम किसी बड़ी चट्टान को तोड़कर टुकड़े-टुकड़े कर डालो तो हर एक टुकड़ा खुरदरा और नोकीला होगा। यह गोल चिकने रोड़े की तरह बिलकुल नहीं होता। फिर यह रोड़ा कैसे इतना चमकीला, चिकना और गोल हो गया? अगर तुम्हारी आँखें देखें और कान सुनें तो तुम उसी के मुँह से उसकी कहानी सुन सकती हो। वह तुमसे कहेगा कि एक समय, जिसे शायद बहुत दिन गुज़रे हों, वह भी एक चट्टान का टुकड़ा था।

Question 1.
किसी छोटे-से चमकीले रोड़े से क्या पता चलता है?

Answer

Answer: किसी छोटे से चमकीले रोड़े से पता चलता है कि वह भी कभी चट्टान का टुकड़ा था। धीरे-धीरे उसके रूप में परिवर्तन हुआ और वह गोल, चमकीला एवं चिकना हो गया।


Question 2.
छोटे-से गोल, चमकीले रोड़े की कहानी जानने के लिए क्या आवश्यक है?

Answer

Answer: छोटे-से गोल, चमकीले रोड़े की कहानी जानने के लिए आवश्यक है कि हमारी आँखें उसे अच्छी तरह से देखने में समर्थ हो, कान उसकी कहानी सुन सके। संभव हो तो पत्थर (रोड़े) के मुँह से उसकी कहानी सुनी जा सकती है।


Question 3.
चट्टान के टुकड़े कैसे होते हैं?

Answer

Answer: चट्टान के टुकड़े खुरदरे और नुकीले होते हैं।


MCQ Questions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 2 मेरे संग की औरतें with Answers

Question 1.
‘मेरे संग की औरतें’ पाठ के आधार पर बताइए कि कैसे इंसानों को श्रद्धा भाव से देखा जाता है?
(a) धनी व्यक्तियों को
(b) बड़े बिद्वानो को
(c) देश प्रेमियों को
(d) साधु-संन्यासियों को

Answer

Answer: (c) देश प्रेमियों को


Question 2.
‘इजहार’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) इच्छा
(b) ददला देना
(c) शिकायत करना
(d) रोना-धोना

Answer

Answer: (a) इच्छा
इज़हार शब्द का अर्थ इच्छा है।


Question 3.
‘अपरिग्रह’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) जिद् न करना
(b) किसी से कुछ ग्रहण न करना
(c) दूसरे ग्रह की जानकारी रखना
(d) दूसरे ग्रह का प्राणी

Answer

Answer: (b) किसी से कुछ ग्रहण न करना


Question 4.
लेखिका की दादी किस प्रकार के व्यक्ति को सही राह पर ले आई?
(a) एक झूठे व्यक्ति को
(b) एक शरादी को
(c) एक अपाहिज को
(d) एक घोर को

Answer

Answer: (d) एक घोर को


Question 5.
शादी के बाद लेखिका विहार के किस करने में रही?
(a) डालमिया नगर
(b) बोहरा
(c) फूलपुर
(d) भागलपुर

Answer

Answer: (a) डालमिया नगर


Question 6.
लेखिका ने कर्नाटक के बागल कोट में कैसा स्कूल खोला?
(a) हिन्दी-अंग्रेजी भाषा सिखाने वाला
(b) अंग्रेजी-कन्नड़ सिखाने वाला
(c) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला
(d) केवल हिन्दी-कन्नर सिखाने वाला

Answer

Answer: (c) हिन्दी-अंग्रेजी कन्नड़ सिखाने वाला
हिन्दी-अंग्रेजी-कन्नड़ सिखाने वाला प्राइमरी स्कूल।


Question 7.
लेखिका ने किस दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किए।
(a) खेलना बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है
(b) प्रोड़ साक्षरता अभियान
(c) बाल मजदूरी
(d) शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है

Answer

Answer: (d) शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है


Question 8.
लेखिका की कितनी बहिनें थीं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच

Answer

Answer: (c) चार
चार बहिनें।


Question 9.
लेखिका जब नौ वर्ष की थी तो उसके पिता ने उसे कौन-सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया।
(a) बटर्स कारायजोड
(b) गोदान
(c) मृगनयनी
(d) चंद्रकांता

Answer

Answer: (a) बटर्स कारायजोड


Question 10.
लेखिका की परंदादी ने पतोहू से पहले बचे के रूप में सड़की होने की मन्नत क्यों माँगी?
(a) उसको लड़की लड़कों से प्यारी थी
(b) वह पतोहू से घर का वारिस नहीं चाहती थी
(c) लड़कियों घर का सम्मान होती हैं
(d) परदादी लीक से हटकर चलने वाली महिला थी

Answer

Answer: (d) परदादी लीक से हटकर चलने वाली महिला थी


Question 11.
लेखिका की नानी ने अपनी पुत्री की शादी किससे करनी चाही।
(a) एक उद्योगपति से
(b) उच्च अधिकारी से
(c) स्वतंत्रता सेनानी से
(d) एक डॉक्टर से

Answer

Answer: (c) स्वतंत्रता सेनानी से
एक स्वतंत्रता सेनानी से।


Question 12.
मेरे संग की औरत पाठ की लेखिका कौन है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) मृदुला गर्ग
(c) मन्नु भण्डारी
(d) महाश्वेता देवी

Answer

Answer: (b) मृदुला गर्ग
इस पाठ की लेखिका मृदुला गर्ग है।


A Different Kind of School Class 6 MCQ Questions with Answers English Chapter 5

MCQ Questions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 5 A Different Kind of School with Answers

Question 1.
The school was different because
(a) children scored good marks
(b) children were better behaved
(c) children were taught to be thoughtful
(d) children were running

Answer

(c) children were taught to be thoughtful


Question 2.
The aim of the school was
(a) to teach the three Rs
(b) to make the children responsible citizens
(c) to take them for excursions
(d) to promote continuous evaluation

Answer

(b) to make the children responsible citizens


Question 3.
Miss Beam was
(a) authoritative and egoistic
(b) kindly and beautiful
(c) kindly and understanding
(d) a successful lady

Answer

(c) kindly and understanding


Question 4.
The author was unhappy as
(a) he saw all unhealthy children
(b) he saw them laughing at all times
(c) few children were not healthy and active
(d) he had lost his mother

Answer

(c) few children were not healthy and active


Question 5.
Children were made
(a) to share the misfortune of others
(b) to clean the garden
(c) to exercise rigorously
(d) to lake the exam

Answer

(a) to share the misfortune of others


Question 6.
The normal children are bandaged overnight
(a) so that they wake up as blind
(b) to make them used to It
(c) so that they can rest
(d) to enable them to see better

Answer

(a) so that they wake up as blind


Question 7.
Other children are given
(a) good treatment
(b) the duty of helping them
(c) a lot of homework
(d) rewards for good work

Answer

(b) the duty of helping them


Question 8.
It is a learning experience
(a) for the abnormal
(b) for the helpers
(c) for the normal
(d) for everyone

Answer

(b) for the helpers


Question 9.
To bring change in the outlook of the people, one must
(a) Feel difficult
(b) be quiet
(c) take more interest in it
(d) begin telling lies

Answer

Answer: (c) take more interest in it


Question 10.
The author was heavy hearted before leaving as
(a) he sympathized the disabled
(b) he loved all children
(c) he liked Miss beam
(d) there was still much to learn

Answer

Answer: (d) there was still much to learn


Question 11.
The school is meantime as different as
(a) children come in beautiful uniform
(b) children were better behaved
(c) children were taught to be thoughtful
(d) children were running

Answer

Answer: (c) children were taught to be thoughtful


Question 12.
Miss Beam’s school runs her school with an aim to
(a) to teach the three R’s
(b) to make the children responsible citizen
(c) to take them for excursions
(d) to promote continuous evolution

Answer

Answer: (b) to make the children responsible citizen


Question 13.
Miss Beam an as administrator was
(a) authoritative and egoistic
(b) kind and arrogant
(c) kindly and understanding
(d) strict

Answer

Answer: (c) kindly and understanding


Question 14.
The author was unhappy as
(a) He saw all unhealthy children
(b) he saw them laughing at all times
(c) few children were not healthy and active
(d) the school was untidy

Answer

Answer: (c) few children were not healthy and active


Question 15.
Children were made
(a) to share the misfortune of other
(b) to clean the garden
(c) to exercise rigorously
(d) to take the exam

Answer

Answer: (a) to share the misfortune of other


Question 16.
The normal children are bandaged overnight
(a) wake up as blind
(b) to make them used it to
(c) sleep properly
(d) to enable them to see better

Answer

Answer: (a) wake up as blind


Question 17.
Other children assist them to do
(a) gardening
(b) guide them
(c) a lot of homework
(d) rewards for good work

Answer

Answer: (b) guide them


Question 18.
The schooling was a learning experience
(a) for the abnormal
(b) for the helpers
(c) for the normal
(d) for everyone

Answer

Answer: (b) for the helpers


Question 19.
Crisscross Puzzle
complete the crossword below
A Different Kind of School Class 6 MCQ Questions with Answers English Chapter 5 1
Across
5. a state of feeling of great physical or mental distress or discomfort.
7. a long stick with a crosspiece at the top, used as a support under the armpit by a lame person.
9. the quality of being determined; firmness of purpose.
10. a quick or furtive look.
Down
1. happy and cheerful.
2. unfortunate condition or event.
3. very bad or unpleasant.
4. find unexpectedly or during a search.
6. causing great horror or fear.
8. unable to walk without difficulty as the result of an injury affecting the leg or foot.

Answer

Answer:
Across
5. Misery
7. Crutch
9. Determination
10. Peep

Down

1. Jolly
2. Misfortune
3. Awful
4. Discovered
6. Ghastly
8. Lame


(1)

Miss Beam was ail that I had expected – middle – aged. full of authority, yet kindly and understanding. Her hair was beginning to turn grey, and she had the kind of plump figure that Is likely to be comforting to a homesick child. I asked her some questions about her teaching methods, which I had heard were simple.

Question 1.
Miss Beam was
(a) attractive
(b) ugly
(c) what the author expected
(d) social

Answer

(c) what the author expected


Question 2.
Miss Beam seemed
(a) powerful but sympathetic
(b) angry yet kind
(c) middle-aged and wise
(d) philosophical and thoughtful

Answer

(a) powerful but sympathetic


Question 3.
According to the author a homesick child was likely to
(a) fear her
(b) hate her
(c) respect her
(d) trust her

Answer

(d) trust her


Question 4.
The author asked Miss Beam about the way
(a) she lived
(b) she taught
(c) she handled children
(d) the children were taught

Answer

(d) the children were taught


Question 5.
The word understanding here means
(a) wisdom
(b) sense
(c) sympathetic
(d) knowledge

Answer

(c) sympathetic


(2)

This is a very Important part of our system. To make our children appreciate and understand misfortune, we make them share In misfortune too. Each term every child’s one blind day, one lame day, one deaf day. one Injured day and one dumb day.

Question 1.
The speaker in this passage is
(a) Miss Beam
(b) a child
(c) the narrator
(d) the author

Answer

(a) Miss Beam


Question 2.
The Important part of this system is that children
(a) learn well
(b) respect their teacher
(c) share each other’s misfortune
(d) share their happiness

Answer

(c) share each other’s misfortune


Question 3.
Sharing the misfortune makes one
(a) love it
(b) sympathetic
(c) fortunate
(d) unfortunate

Answer

(b) sympathetic


Question 4.
On the blind day, the child
(a) helps the blind
(b) goes to blind school
(c) reads about the blind
(d) is bandaged for a day

Answer

(d) is bandaged for a day


Question 5.
The word appreciate’ here, means
(a) admire
(b) value
(c) esteem
(d) acknowledge

Answer

(b) value


(3)

0h. no t” she exclaimed. That would be cheating! But I had no idea it was so awful to be blind. You cant see a thing. You feel you are going to be hit by something every moment. It’s such a relief just to sit down.”

Question 1.
The passage has been taken from
(a) Taros Reward
(b) A Different Kind of School
(c) Fair Day
(d) Who I Am

Answer

(b) A Different Kind of School


Question 2.
The speaker In the passage Is
(a) a blind girl
(b) an actor
(c) a bandaged girl
(d) a teacher

Answer

(c) a bandaged girl


Question 3.
Being blind has enabled her to
(a) appreciate this misfortune
(b) value her eyes
(c) befoul others
(d) play a game

Answer

(a) appreciate this misfortune


Question 4.
Sitting down is a relief because she
(a) is tired of walking
(b) doesn’t know the way
(c) loves to sit
(d) Is tired of dodging things

Answer

(d) Is tired of dodging things


Question 5.
In the sentence You cant see a thing, ‘& means
(a) one
(b) some
(c) any
(d) every

Answer

(c) any


(4)

And so we walked on. Gradually I discovered that I was ten times more thoughtful than I ever thought I could be. I also realized that if I had to describe people and things to someone else, it made them more Interesting to me. When I finally had to leave, I told Miss Beam that I was very sorry to go.

Question 1.
We’ in this passage refers to
(a) Miss Beam and the narrator
(b) Miss Beam and a blind girl
(c) the narrator and a bandaged girl
(d) the narrator and a blind girl

Answer

(c) the narrator and a bandaged girl


Question 2.
The narrator felt that he had become more
(a) learned
(b) intelligent
(c) healthy
(d) understanding

Answer

(d) understanding


Question 3.
When we have to describe a thing. we are bound to
(a) feel difficulty
(b) be quiet
(c) take more Interest in It
(d) begin telling lies

Answer

(c) take more Interest in It


Question 4.
The author was sorry to leave because
(a) he loved the disabled
(b) he loved all children
(c) he liked Miss Beam
(d) there was stiff much to learn

Answer

(d) there was stiff much to learn


Question 5.
The word gradually means
(a) fast
(b) gratefully
(c) with difficulty
(d) slowly

Answer

(d) slowly


We are providing NCERT MCQ Questions for Class 6 English Honeysuckle Chapter 5 A Different Kind of School with Answers Pdf free download will help you. If you have any queries regarding CBSE Class 6 English A Different Kind of School MCQs Multiple Choice Questions with Answers, drop a comment below and we will get back to you soon.

MCQ Questions for Class 9 Hindi Kritika Chapter 1 इस जल प्रलय में with Answers

Question 1.
‘गैरिक’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) प्यारा व्यक्ति
(b) पराया धन
(c) संन्यासी
(d) गेका रंग का

Answer

Answer: (d) गेका रंग का


Question 2.
‘स्वागतोक्ति’ शब्द की सन्धि-विच्छेद कीजिए।
(a) स्वगत + उक्ति
(b) स्व + गतोक्ति
(c) संगत + ओक्ति
(d) स्वगत + अति

Answer

Answer: (a) स्वगत + उक्ति
स्वगतक उक्ति।


Question 3.
लेखक ने राजेन्द्र नगर के मैगजीन कार्नर से क्या खरीदा?
(a) जर्मन सिखा देने वाली किताबें
(b) योग सिखाने वाली किताबें
(c) पाककला में कैसे पारंगत हुआ जाए
(d) हिन्दी बांग्ला और अंग्रेजी सिने पत्रिकाएँ

Answer

Answer: (d) हिन्दी बांग्ला और अंग्रेजी सिने पत्रिकाएँ


Question 4.
आसन्न प्रसवा का क्या अर्थ है?
(a) जिसे आजकल में बच्चा होने वाला है
(b) आसमान से उतरी हुई
(c) दूसरी जगह प्रवास काना
(d) साथ-साथ रहना

Answer

Answer: (a) जिसे आजकल में बच्चा होने वाला है
जिसे आजकल में बच्चा होने वाला हो।


Question 5.
1949 में लेखक ने कौन सी-नदी की बाढ़ के बारे में बताया है?
(a) कोसी नदी
(b) गंगा
(c) महानदी
(d) सोन नदी

Answer

Answer: (c) महानदी
महानदी की बाट का।


Question 6.
बाढ़ की खबर सुनकर लोग किस तरह की तैयारियों नहीं कर रहे थे।
(a) वे तैरने की तैयारियों करने लगे
(b) उन्होंने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया
(c) वे इंधन एवं खाने-पीने का सामान एकत्र करने लगे
(d) वे खिशा, टेम्पो, ट्रक आदि पर अपना सामान लादने

Answer

Answer: (a) वे तैरने की तैयारियों करने लगे
वे तैरने की तैयारियों नहीं कर रहे थे।


Question 7.
बाढ़ का रूप देखने के लिए लेखक उत्सुक क्यों या?
(a) वे लोगों को तबाह होते देखना चाहते थे
(b) वे वाद का स्वयं भोक्ता बनकर अनुभव करना
(c) उन्होंने बाढ़ कभी नहीं देखी थी
(d) वे दाट पर एक लेख लिखना चाहते थे

Answer

Answer: (b) वे वाद का स्वयं भोक्ता बनकर अनुभव करना


Question 8.
सब लोगों की जबान पर क्या जिज्ञासा थी?
(a) बाढ़ का पानी कहाँ तक आया है
(b) बाढ़ में कितने लोग दूबे हैं
(c) यह किस नदी का पानी है
(d) बाढ़ में क्या क्या बहकर आया है

Answer

Answer: (a) बाढ़ का पानी कहाँ तक आया है
कि बाढ़ का पानी कहाँ तक आया है।


Question 9.
मृत्यु का तरल दूत किसे कहा गया है?
(a) पिछले काँच को
(b) भीषण गर्मी को
(c) खोलते तेल को
(d) यगढ़ के पानी को

Answer

Answer: (d) यगढ़ के पानी को
बाढ़ के पानी को कहा गया है।


Question 10.
‘इस जल प्रलय में पाठ में लेखक ने कहां की वाट का वर्णन किया है?
(a) भागलपुर की
(b) पटना की
(c) वाराणसी
(d) मेदिनीपुर की

Answer

Answer: (b) पटना की
पटना की बाढ़ का।