Question 1.
भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(i) रामदरश मिश्र
(ii) हरिशंकर परसाई
(iii) भगवती चरण वर्मा
(iv) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Answer
Answer: ‘भगवान के डाकिए’ के रचयिता कौन हैं?
(a) रामदरश मिश्र
(b) हरिशंकर परसाई
(c) भगवती चरण वर्मा
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Question 2.
इनके संदेश को कौन पढ़ सकते हैं?
(a) संसार में रहने वाले सभी लोग
(b) सभी बुद्धिमान व्यक्ति
(c) सभी जीव जंतु
(d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति
Answer
Answer: (d) पेड़, पौधे, सरोवर-सरिताएँ, समुद्र व पर्वत यानी प्रकृति
Question 3.
भगवान के डाकिए इस संसार को क्या संदेश देना चाहते हैं?
(a) आपसी प्रेम का
(b) विश्वबंधुत्व का
(c) भेद-भाव न करने का
(d) निरंतर आगे बढ़ने का
Answer
Answer: (b) विश्वबंधुत्व का
Question 4.
एक देश की धरती द्वारा भेजा गया सौरभ दूसरे देश की धरती तक कैसे पहुँचता है?
(a) हवा से
(b) फूल से
(c) धूल से
(d) सुगंध
Answer
Answer: (d) सुगंध
Question 5.
‘भगवान के डाकिए’ द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन नहीं पढ़ सकता है?
(a) इंसान
(b) पेड़-पौधे
(c) पानी
(d) पहाड़
Answer
Answer: (a) इंसान
(1)
पक्षी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं,
जो एक महादेश से
दूसरे महादेश को जाते हैं।
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ बाँचते हैं।
Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए
Question 2.
भगवान के डाकिए किसे कहा गया है?
Answer
Answer: पक्षी और बादल को भगवान के डाकिए कहा गया है।
Question 3.
कवि ने डाकिए किन्हें और क्यों कहा है ?
Answer
Answer: कवि ने पक्षियों और बादलों को भगवान के डाकिए कहा है।
Question 4.
पक्षी व बादलों के संदेश, कौन पढ़ने में सक्षम होते हैं?
Answer
Answer: पक्षी और बादल रूपी डाकियों के संदेश पेड़, पौधे, सरोवर पर्वत आदि पढ़ और समझ भी लेते हैं। लेकिन मनुष्य उसे समझने में असमर्थ रहता है।
Question 5.
इनकी लाई चिट्ठियाँ हमें क्या संदेश देती हैं ?
Answer
Answer: इनके द्वारा लाई गई चिट्ठियों में प्रेम, भाईचारा, समानता, एकता का संदेश रहता होगा।
(2)
हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।
Question 1.
कवि और कविता का नाम लिखिए।
Answer
Answer:
कवि का नाम-रामधारी सिंह ‘दिनकर’
कविता का नाम-भगवान के डाकिए।
Question 2.
सौरभ कहाँ-कहाँ जाता है?
Answer
Answer: सौरभ यानी सुगंध हवा में तैरते हुए पक्षियों के पंखों पर तैरता हुआ दूसरे देशों तक जा पहुँचता है।
Question 3.
पृथ्वी द्वारा किए गए कार्य का प्रचार प्रसार कैसे होता है?
Answer
Answer: पृथ्वी द्वारा भेजी गई सुगंध हवा में फैलती है तथा पक्षियों के पंखों पर सवार होकर अन्य स्थानों तक फैल जाती है।
Question 4.
इस काव्यांश में हमें क्या शिक्षा मिलती है?
Answer
Answer: इस कविता से हमें शिक्षा मिलती है कि मनुष्यों को स्वार्थ भावना त्यागकर, जति, धर्म की सीमाओं को लाँघकर प्रेमभाव का संदेश फैलाना चाहिए।
Question 5.
सौरभ तथा ‘पाँख’ शब्दों के अर्थ स्पष्ट करें।
Answer
Answer:
पाँख-पंख
सौरभ-सुगंध।