MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 4 दीवानों की हस्ती with Answers

Question 1.
‘दीवानों की हस्ती’ कविता के रचयिता कौन हैं?
(a) महादेवी वर्मा
(b) भगवतीचरण वर्मा
(c) सुभाष गताडे
(d) जया जादवानी

Answer

Answer: (b) भगवतीचरण वर्मा


Question 2.
इस कविता में किसकी हस्ती की बात कही गई है?
(a) कवि की
(b) दीवानों की
(c) आम लोगों की
(d) सभी की

Answer

Answer: (c) आम लोगों की


Question 3.
मस्ती भरा जीवन जीने वाले लोगों के बीच क्या बन जाते हैं ?
(a) आदर्श
(b) शोक
(c) मेहमान
(d) उल्लास

Answer

Answer: (d) उल्लास


Question 4.
वे संसार से कैसा भाव रखते हैं?
(a) मैत्रीभाव का
(b) समान भाव का
(c) ईर्ष्या भाव का
(d) भावुकता से भरा भाव

Answer

Answer: (b) समान भाव का


Question 5.
बलि-वीरों के मन में बलि होने की चाहत किसके लिए है?
(a) परिवार के लिए
(b) राज्य के लिए
(c) देश के लिए
(d) अपने-आप के लिए

Answer

Answer: (c) देश के लिए


Question 6.
सुख-दुख में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) द्विगु
(c) वंद्व
(d) कर्मधारय

Answer

Answer: (c) वंद्व


Question 7.
यह दुनिया किनकी है?
(a) भिखमंगों की
(b) दीवानों की
(c) कवि की
(d) सभी की

Answer

Answer: (a) भिखमंगों की


Question 8.
दीवानों को क्या पछतावा है?
(a) भिखमंगे बनने का
(b) स्वच्छंद प्यार लुटाने का
(c) लोगों को मस्त न बना पाने का
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (c) लोगों को मस्त न बना पाने का


(1)

हम दीवानों की क्या हस्ती,
हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले,
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उड़ाते जहाँ चले।
आए बनकर उल्लास अभी,
आँसू बनकर बह चले अभी,
सब कहते ही रह गए, अरे,
तुम कैसे आए, कहाँ चले?

Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-भगवतीचरण वर्मा।
कविता का नाम-दीवानों की हस्ती।


Question 2.
दीवाने शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है? वे एक जगह पर टिककर क्यों नहीं रहते?

Answer

Answer: दीवानों शब्द का प्रयोग देश के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए किया गया है। वे स्वतंत्रता सेनानी देश को आजाद कराने के लिए एक जगह स्थिर नहीं रहते हैं। क्योंकि अंग्रेज़ी सरकार कभी भी पकड़कर एक से दूसरे जेल में भेजती रहती थी और वे स्वयं उनसे बचने के लिए एक जगह से दूसरे जगह भटकते रहते हैं।


Question 3.
दीवानों के बारे में लोग क्या-क्या कहते हैं?

Answer

Answer: दीवानों के बारे में लोग कहते हैं कि अरे, तुम अभी-अभी आए और अभी कहाँ चले।


Question 4.
दीवाने वहाँ से इतनी जल्दी क्यों जा रहे हैं?

Answer

Answer: दीवानों को देश की आज़ादी दिलाने हैं इसलिए उन्हें नई योजना बनाना है। यदि वे एक जगह रुकते हैं तो अंग्रेज़ी सरकार द्वारा बंदी बनाए जाने का डर है।


Question 5.
लोगों की खुशियाँ लंबे समय तक क्यों नहीं बनी रह पाती है?

Answer

Answer: ये देश भक्त अपनी योजना को अमल में लाने केलिए जल्दी-जल्दी स्थान का परिवर्तन किया करते हैं। वे एक जगह टिक नहीं पाते हैं।


(2)

किस ओर चले? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले,
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले,
दो बात कही, दो बात सुनी;
कुछ हँसे और फिर कुछ रोए।
छककर सुख-दुख के घुटों को
हम एक भाव से पिए चले।

Question 1.
कवि एवं कविता का नाम लिखिए।

Answer

Answer:
कवि का नाम-भगवतीचरण वर्मा
कविता का नाम-दीवानों की हस्ती


Question 2.
दीवाने ने क्या लिया और क्या दिया?

Answer

Answer: दीवानों ने अभावग्रस्त तथा खुशियों से वंचित लोगों के दुखों को लिया तथा उन्हें खुशियाँ प्रदान की।


Question 3.
जग के बारे में क्या रवैया है?

Answer

Answer: वे अगर देश से कुछ लेते हैं तो वे देश को अपना सर्वस्व न्योछावर भी कर देते हैं।


Question 4.
सुख-दुख के प्रति उनका क्या दृष्टिकोण है ?

Answer

Answer: सुख-दुख के प्रति दीवानों का दृष्टिकोण यह है कि उन्हें एक भाव से ही लेना चाहिए।


Question 5.
काव्यांश में निहित संदेश स्पष्ट कीजिए।

Answer

Answer: उपरोक्त पद्यांश यह संदेश देता है कि देश में गरीब तथा अभावग्रस्त जीने वाले लोग भी खुशियों के हकदार हैं। हमें उन्हें खुश करने का प्रयास करना चाहिए।


(3)

हम भिखमंगों की दुनिया में,
स्वच्छंद लुटाकर प्यार चले,
हम एक निसानी-सी उर पर,
ले असफलता का भार चले।
अब अपना और पराया क्या?
आबाद रहें रुकनेवाले!
हम स्वयं बँधे थे और स्वयं
हम अपने बंधन तोड़ तले।

Question 1.
कवि ने दुनिया को कैसा बताया है और क्यों?

Answer

Answer: कवि ने दुनिया को भिखमंगा बताया है क्योंकि यहाँ लोग सिर्फ लेना ही जानते हैं, देना नहीं।


Question 2.
दीवानों के सीने पर किस असफलता का भार है?

Answer

Answer: दीवानों के सीने पर अपने लक्ष्य स्वतंत्रता तथा लोगों को खुशहाल न बना पाने की असफलता का भार है।


Question 3.
कवि ने दुनिया को भीखमंगा क्यों कहा है ?

Answer

Answer: कवि ने दुनिया को भिखमंगा कहा है, क्योंकि इस संसार के पास देने के लिए कुछ नहीं। यह तो केवल लेना ही जानता है। यह राष्ट्रगान गाकर वीरों के हौंसले नहीं बढ़ा सकता लेकिन ये राष्ट्र के दीवाने सभी पर खुशियाँ लुटाते हुए आगे बढ़ते हैं। वे सभी से प्रेम करते हैं। उनके लिए अपने पराए सभी समान हैं।


Question 4.
दीवाने लोगों के लिए क्या कामना करते हैं?

Answer

Answer: दीवाने लोगों के लिए कामना करते हैं कि जहाँ भी रहें हँसी-खुशी भरा जीवन बिताएँ।


Question 5.
दीवाने अपने बंधन तोड़कर किस ओर बढ़ना चाहते हैं?

Answer

Answer: दीवाने अपने बंधन तोड़कर अन्यत्र लोगों को खुशियाँ बाँटते हुए स्वतंत्रता के लिए कुरबान होने की दिशा में बढ़ना चाहते हैं।


Leave a Comment