MCQ Questions

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 17 बाज और साँप with Answers

Question 1.
बाज के किस हिस्से में जख्मों के निशान थे ?
(a) सिर पर जख्मों के निशान थे
(b) पंजों पर जख्मों के निशान थे
(c) छाती पर जख्मों के निशान थे
(d) आँखों पर जख्मों के निशान थे

Answer

Answer: (c) छाती पर जख्मों के निशान थे।


Question 2.
जमीन पर गिरने का बाज पर क्या असर हुआ ?
(a) कुछ भी असर नहीं हुआ
(b) बाज ने चीख मारी
(c) बाज मुस्कराया
(d) बाज बड़बड़ाया

Answer

Answer: (b) बाज ने चीख मारी।


Question 3.
साँप तुरन्त बाज के पास क्यों नहीं पहुँचा ?
(a) वह उससे मिलना नहीं चाहता था
(b) उससे बहुत नफरत करता था
(c) उससे बहुत डरता था
(d) वह कुछ काम कर रहा था

Answer

Answer: (c) उससे बहुत डरता था
साँप उससे बहुत डरता था।


Question 4.
‘मिट्टी में मिलना’ मुहावरे का अर्थ है
(a) पूरी तरह नष्ट होना
(b) बीज के रूप में तैयार होना
(c) पूरी तरह गायब होना
(d) कहीं छुप जाना

Answer

Answer: (a) पूरी तरह नष्ट होना।


Question 5.
लुढ़कता हुआ बाज कहाँ जा गिरा ?
(a) घाटी में जा गिरा
(b) समुद्र में जा गिरा
(c) नदी में जा गिरा
(d) पेड़ के नीचे

Answer

Answer: (c) नदी में जा गिरा।


Question 6.
छोटी-छोटी चट्टानों पर धप्प से कौन जा गिरा ?
(a) बाज
(b) साँप
(c) मगरमच्छ
(d) कोई नहीं

Answer

Answer: (b) साँप।


Question 7.
चट्टानों के नीचे से साँप ने कैसी आवाज सुनी ?
(a) रोने की आवाज
(b) कराहने की आवाज
(c) चीखने की आवाज
(d) गाने की आवाज

Answer

Answer: (d) गाने की आवाज।


Question 8.
घायल होने के बाद भी बाज ने यह क्यों कहा “मुझे कोई शिकायत नहीं है।”
(a) वह दुखी था
(b) वह सबसे नाराज था
(c) वह शिकायत करने में असमर्थ था
(d) बाज अपने जीवन से संतुष्ट था

Answer

Answer: (d) बाज अपने जीवन से संतुष्ट था।


Question 9.
बाज जीवन भर आकाश में ही उड़ता रहा फिर धायल होने के बाद भी वह उड़ना क्यों चाहता था ?
(a) उड़ना उसका शौक था
(b) उसे अँधेरी गुफा में डर लगता था
(c) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी
(d) उसे साँप के साथ रहना पसन्द नहीं था

Answer

Answer: (c) बाज को अँधेरी गुफा की सीलन और दुर्गन्ध पसन्द नहीं थी।


Question 10.
साँप उड़ने की इच्छा को मूर्खतापूर्ण मानता था फिर भी उसने उड़ने की कोशिश क्यों की ?
(a) वह गुफा से भागना चाहता था।
(b) आकाश में रखे खजाने का रहस्य जानने के लिए
(c) वह उड़ने की कोशिश करके देखना चाहता था
(d) वह बाज से मुकाबला करना चाहता था

Answer

Answer: (b) आकाश में रखे खजाने का रहस्य जानने के लिए।


Question 11.
बाज के लिए लहरों ने गीत गाया होगा, क्योंकि ………….। (वाक्य पूरा करो)
(a) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था
(b) बाज को गीत पसन्द थे
(c) गीत गाना लहरों का फर्ज था
(d) गीत गाना लहरों का शौक था

Answer

Answer: (a) बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला बहादुर, निडर था
क्योंकि बाज साहसी, प्राणों की बाजी लगाने वाला दहादुर, निडर था।


Question 12.
घायल बाज को देखकर साँप खुश था क्योंकि …. ( सही कथन से वाक्य पूरा कीजिए)
(a) बाज साँप का शत्रु है
(b) बाज साँप का मित्र है
(c) बाज साँप का शत्रु है। घायल होने के कारण वह उसे हानि नहीं पहुंचा सकता था
(d) घायल बाज उसे हानि नहीं पहुंचा सकता था

Answer

Answer: (c) बाज साँप का शत्रु है। घायल होने के कारण| वह उसे हानि नहीं पहुँचा सकता था।


Question 13.
साँप कहाँ रहता था ?
(a) चट्टान पर रहता था
(b) पेड़ पर रहता था
(c) अंधेरी गुफा में रहता था
(d) रेगिस्तान में रहता था

Answer

Answer: (c) अंधेरी गुफा में रहता था।


Question 14.
बाज किस हालत में गुफा में आ गिरा ?
(a) खून से लथपथ
(b) तीर से घायल
(c) सही हालत में
(d) उड़ते-उड़ते अचानक बेहोश होकर

Answer

Answer: (a) खून से लथपथ
खून से लथपथ था।


गद्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

बाज में एक नयी आशा जग उठी। वह दूने उत्साह से अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनारे तक खींच लाया। खुले आकाश को देखकर उसकी आँखें चमक उठीं। उसने एक गहरी, लंबी सांस ली। और अपने पंख फैलाकर हवा में कूद पड़ा। किंतु उसके टूटे पंखों में इतनी शक्ति नहीं थी कि उसके शरीर का बोझ सँभाल सके। पत्थर-सा उसका शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा। एक लहर ने उठकर उसके पंखों पर जमे खून को धो दिया, उसके थके-माँदे शरीर को सफेद फेन से ढक दिया, फिर अपनी गोद में समेटकर उसे अपने साथ सागर की ओर ले चली ।

Question 1.
बाज में एक नयी आशा जागने पर क्या हुआ ?
(a) वह आकाश में उड़ने लगा
(b) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ नदी तक जा पहुँचा
(c) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनार तक ले आया
(d) वह अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ पेड़ की डाल तक जा पहुँचा

Answer

Answer: (c) वाज अपने घायल शरीर को घसीटता हुआ चट्टान के किनारे तक ले आया।


Question 2.
खुले आकाश को देखकर बाज पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) बाज की आँखों में चमक जाग उटी
(b) बाज की आँखों में आँसू आ गए
(c) बाज की आँखें भर आई
(d) बाज दुखी हो उठा

Answer

Answer: (a) बाज की आँखों में चमक जाग उटी।


Question 3.
हवा में कूदने का बाज पर क्या प्रभाव पड़ा ?
(a) कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ा
(b) वाज के पैर टूट गए
(c) बाज उड़ गया
(d) पंख टूटे होने के कारण बाज शरीर का बोझ नहीं सँभाल सका और हवा में कूदने पर शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा ।

Answer

Answer: (d) पंख टूटे होने के कारण बाज शरीर का बोझ नहीं सँभाल सका और हवा में कूदने पर शरीर लुढ़कता हुआ नदी में जा गिरा।


Question 4.
लहर ने बाज के साथ क्या व्यवहार किया ?
(a) लहर ने बाज को डुबो दिया
(b) लहर ने बाज के पंखों पर जमा खून धोकर उसके थके-माँदे शरीर को सफेद फैन से ढका और उसे गोद में समेटकर सागर तक पहुँचा दिया
(c) लहर ने बाज को दूसरे किनारे तक पहुँचा दिया
(d) लहर ने बाज का विरोध किया

Answer

Answer: (b) लहर ने वाज के पंखों पर जमा खून धोकर उसके थके-माँद शरीर को सफेद फेन से ढका और उसे गोद में समेटकर सागर तक पहुँचा दिया।


Question 5.
‘टूटे पंखों में’ में ‘टूटे’ पद का नाम बताइए-
(a) सर्वनाम
(b) संज्ञा
(c) विशेषण
(d) क्रिया

Answer

Answer: (c) विशेषण।


(2)

पक्षी भी कितने मूर्ख हैं! धरती के सुख से अनजान रहकर आकाश की ऊँचाइयों को नापना चाहते थे। किंतु अब मैंने जान लिया कि आकाश में कुछ नहीं रखा। केवल ढेर-सी रोशनी के सिवा वहाँ कुछ भी नहीं, शरीर को सँभालने के लिए कोई स्थान नहीं, कोई सहारा नहीं। फिर वे पक्षी किस बूते पर इतनी डींगें हॉकते हैं, किसलिए धरती के प्राणियों को इतना छोटा समझते हैं। अब मैं कभी धोखा नहीं खाऊँगा, मैंने आकाश देख लिया और खूब देख लिया। बाज तो बड़ी-बड़ी बातें बनाता था, आकाश के गुण गाते थकता नहीं था। उसी की बातों में आकर मैं आकाश में कूदा था। ईश्वर भला करे, मरते-मरते वच गया। अब तो मेरी यह बात और भी पक्की हो गई है कि अपनी खोखल से बड़ा सुख और कहीं नहीं है। धरती पर रेंग लेता हूँ, मेरे लिए यह बहुत कुछ है। मुझे आकाश की स्वच्छंदता से क्या लेना-देना? न वहाँ छत है, न दीवारें हैं, न रेंगने के लिए जमीन है। मेरा तो सिर चकराने लगता है। दिल कॉप-काँप जाता है। अपने प्राणों को खतरे में डालना कहाँ की चतुराई है?”

Question 1.
साँप ने क्या जान लिया था कि ………… (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कीजिए)
(a) आकाश में ढेर सारी रोशनी नहीं है
(b) आकाश में शरीर को सँभालने के लिए स्थान है
(c) आकाश में शरीर को सँभालने के लिए सहारा है
(d) आकाश में ढेर सारी रोशनी है, पर शरीर को सँभालने के लिए स्थान या सहारा नहीं है

Answer

Answer: (d) आकाश में ढेर सारी रोशना है, पर शरीर को सँभालने के लिए स्थान या सहारा नहीं है।


Question 2.
साँप किसकी बातों में आकर कूदा था ?
(a) साँप कबूतर की बातों में आकर कूदा था
(b) साँप मोर को बातों में आकर कूदा था
(c) साँप वाज की बातों में आकर कूदा था
(d) साँप जानबूझकर कूदा था

Answer

Answer: (c) साँप बाज की बातों में आकर कूदा था


Question 3.
साँप के मन में क्या बात पक्की हो गई थी कि ……… (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कोजिए)।
(a) अपनी खोखल से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(b) आकाश से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(c) नदी से बड़ा सुख कहीं भी नहीं
(d) चट्टान से बड़ा सुख कहीं भी नहीं

Answer

Answer: (a) अपनी खोखल से बड़ा सुख कहीं भी नहीं।


Question 4.
साँप को आकाश की स्वच्छन्दता क्यों पसन्द नहीं थी ?
(a) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न दरवाजे
(b) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न पेड़ हैं, न दरवाजे
(c) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें
(d) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न फर्श है, न मैदान

Answer

Answer: (c) क्योंकि वहाँ रेंगने के लिए न छत है, न दीवारें।


Question 5.
साँप किस बात को उचित नहीं मानता था ?
(a) चट्टान पर बैठे रहना
(b) अपने जीवन को खतरे में डालना
(c) किसी की भलाई करना
(d) पेड़ की कोटर में रहना

Answer

Answer: (b) अपने जीवन को खतरे में डालना।


(3)

हमारा यह गीत उन साहसी लोगों के लिए है ,जो अपने प्राणों को हथेली पर रखे हुए घूमते हैं। चतुर वही है जो प्राणों की बाजी लगाकर जिन्दगी के हर खतरे का बहादुरी से सामना करे। ओ निडर बाज! शत्रुओं से लड़ते हुए तुमने अपना कीमती रक्त बहाया है। पर वह समय दूर नहीं है, जब तुम्हारे खून की एक-एक बूंद जिन्दगी के अँधेरे में प्रकाश फैलाएगी और साहसी, बहादुर दिलों में स्वतंत्रता और प्रकाश के लिए प्रेम पैदा करेगी। तुमने अपना जीवन वलिदान कर दिया किन्तु फिर भी तुम अमर हो। जब कभी साहस और वीरता के गीत गाए जाएँगे, तुम्हारा नाम बड़े गर्व और श्रद्धा से लिया जाएगा।

Question 1.
चतुर प्राणी किसे बताया गया है ?
(a) साँप को
(b) बाज को
(c) मगरमच्छ को
(d) मछली को

Answer

Answer: (b) बाज को।


Question 2.
बाज को निडर कहा गया है, क्योंकि ……. ! (उपयुक्त कथन से वाक्य पूरा कीजिए)।
(a) बाज ने भागना उचित समझा
(b) वह शत्रुओं से नहीं लड़ा
(c) वह किसी को नहीं डराता
(d) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था

Answer

Answer: (d) उसने शत्रुओं से लड़ते हुए अपना कीमती रक्त बहाया था।


Question 3.
जीवन बलिदान करने पर भी बाज को अमर क्यों कहा गया है ?
(a) क्योंकि उसने साहस और वीरता का काम किया
(b) क्योंकि वह मर नहीं पाया
(c) उसने कुछ नहीं किया
(d) लड़ाकू होने के कारण

Answer

Answer: (a) क्योंकि उसने साहस और वीरता का काम किया।


Question 4.
जीवन का गीत उन दीवानों के लिए है (वाक्य पूरा कीजिए)।
(a) जो सबसे डरते हैं
(b) जो किसी भी व्यक्ति से नहीं डरते
(c) जो मृत्यु से भी नहीं डरते
(d) जो मौज-मस्ती का जीवन जीते हैं

Answer

Answer: (c) जो मृत्यु से भी नहीं डरते।


Question 5.
‘प्राणों को हथेली पर रखकर घूमना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) आनन्दपूर्वक रहना
(b) मन में जरा-सा भी डर न होना
(c) प्राण हथेली पर रख लेना
(d) प्राणों की चिन्ता करना

Answer

Answer: (b) मन में जरा-सा भी डर न होना।


नीरज के दोहे Summary In Hindi

Kishen

Recent Posts

NCERT Solutions for Class 10 English First Flight Chapter 1 A Letter to God

NCERT Solutions for Class 10 English First Flight Chapter 1 A Letter to God are…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 14 Julius Caesar

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 14 Julius Caesar are part of NCERT…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 13 The Dear Departed

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 13 The Dear Departed are part of…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 12 Snake

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 12 Snake are part of NCERT Solutions…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 11 The Rime of the Ancient Mariner

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 11 The Rime of the Ancient Mariner…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew (Poem) Chapter 3 Macavity : The Mystery Cat

NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew Poem Chapter 3 Macavity : The Mystery Cat are…

3 days ago