MCQ Questions

MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 15 सूरदास के पद with Answers

काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

(1)

मैया, कबहिं बढ़ेगी चोटी ?
किती बार मोहिं दूध पियत भई, यह अजहूँ है छोटी।
तू जो कहति बल की बेनी ज्यौं, है है लॉबी-मोटी।
काढ़त-गुहत न्हवावत जैहै, नागिनी-सी भुइँ लोटी।
काँचौ दूध पियावत पचि-पचि, देति न माखन रोटी।
सूरज चिरजीवौ दोउ भैया, हरि-हलधर की जोटी।

Question 1.
श्रीकृष्ण जी यशोदा से क्या पूछते हैं ?
(a) हे माँ ! मैं गाएँ चराने कब जाऊँगा ?
(b) हे माँ ! मुझे मक्खन कब देगी ?
(c) हे माँ ! मुझे पीने के लिए दूध कब देगी ?
(d) हे माँ ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?

Answer

Answer: (d) हे माँ! मेरी चोटी कब बड़ी होगी ?


Question 2.
चोटी बढ़ाने के लिए माता यशोदा ने क्या उपाय बताया था ?
(a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था
(b) माता यशोदा ने मक्खन खाने का उपाय बताया था
(c) माता यशोदा ने रोटी खाने का उपाय बताया था
(d) माता यशोदा ने फल खाने का उपाय बताया था

Answer

Answer: (a) माता यशोदा ने दूध पीने का उपाय बताया था।


Question 3.
माता यशोदा के अनुसार दूध पीने से चोटी पर क्या प्रभाव पड़ता ?
(a) कुछ भी नहीं
(b) बहुत प्रभाव पड़ता है
(c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी
(d) चोटी छोटी हो जाती है

Answer

Answer: (c) दूध पीने से कृष्ण जी की चोटी भी बलराम की चोटी की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी।


Question 4.
काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी कैसी लगने लगेगी ?
(a) गिलहरी की तरह
(b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी
(c) रस्सी की तरह
(d) लाठी की तरह

Answer

Answer: (b) काढ़ते समय, गूंथते समय और नहाते समय चोटी नागिन की तरह धरती पर लोटने लगेगी।


Question 5.
‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में कौन-सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) ‘नागिनी-सी भुइँ लोटी’ में उपमा अलंकार है
(d) रूपक

Answer

Answer: (c) ‘नागिन-सी भुइँ लोटी’ में उपभा अलंकार है।


(2)

तेरे लाल मेरौ माखन खायौ।
दुपहर दिवस जानि घर सूनो ढूंढि-ढंढोरि आपही आयौ।
खोलि किवारि, पैठि मंदिर मैं, दूध-दही सब सखनि खवायौ।
ऊखल चढ़ि, सीके को लीन्हौ, अनभावत भुइँ मैं ढरकायौ।
दिन प्रति हानि होति गोरस की, यह ढोटा कोर्ने ढंग लायो।
सूर स्याम कौं हटकि न राखै तैं ही पूत अनोखौ जायो।

Question 1.
‘तरै लाल मेरौ माखन खायौ’ -यह शिकायत किसने किससे की और किसके बारे में की ?
(a) यह शिकायत कृष्ण जी ने गोपियों के बारे में यशोदा जी से की सा.सा.इ. बहुवकाल्पक प्रश्नोत्तर
(b) यह शिकायत यशोदा ने गोपियों के बारे में कृष्ण जी से की
(c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की
(d) यह शिकायत पड़ोसियों ने गोपियों के बारे में की

Answer

Answer: (c) यह शिकायत गोपियों ने कृष्ण जी के बारे में यशोदा जी से की।


Question 2.
कृष्ण जी मित्रों के साथ किस समय गोपियों के घर में जा घुसे ?
(a) दोपहर के समय घर को सूना समझकर
(b) शाम को
(c) रात में
(d) सुबह के समय

Answer

Answer: (a) पहर के समय घर को सूना समझकर
दोपहर के समय घर को सूना समझकर मित्रों के साथ गोपियों के घर में जा घुसे।


Question 3.
पण जी ने मित्रों के लिए मक्खन किस प्रकार सीके से उतारा ?
(a) सीढ़ी लगाकर
(b) ऊखल पर चढ़कर
(c) मेज पर चढ़कर
(d) दीवार पर चढ़कर

Answer

Answer: (b) ऊखल पर चढ़कर।


Question 4.
गोपियाँ यशोदा माता को कृष्ण के बारे में क्या उलाहना देती हैं ?
(a) मक्खन तुमने खिलाया होगा
(b) तुम्हारा कन्हैया मक्खन नहीं खाता
(c) तुम कन्हैया को मक्खन खाने को नहीं देती
(d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है

Answer

Answer: (d) कृष्ण को तुम रोक कर नहीं रखतीं। लगता है तुमने ही अनोखे पूत को जन्म दिया है।


Question 5.
दुपहर दिवस’ हूँढ़ि-टॅढ़ोरि, दूध-दही, सब सखनि, हानि होत, सूर स्वाम-में कौन-सा अलंकार है ?
(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) अतिशयोक्ति अलंकार

Answer

Answer: (b) अनुप्रास अलंकार


साइंस सिटी Summary In Hindi

Kishen

Recent Posts

NCERT Solutions for Class 10 English First Flight Chapter 1 A Letter to God

NCERT Solutions for Class 10 English First Flight Chapter 1 A Letter to God are…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 14 Julius Caesar

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 14 Julius Caesar are part of NCERT…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 13 The Dear Departed

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 13 The Dear Departed are part of…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 12 Snake

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 12 Snake are part of NCERT Solutions…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 11 The Rime of the Ancient Mariner

NCERT Solutions for Class 10 English Literature Chapter 11 The Rime of the Ancient Mariner…

3 days ago

NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew (Poem) Chapter 3 Macavity : The Mystery Cat

NCERT Solutions for Class 8 English Honeydew Poem Chapter 3 Macavity : The Mystery Cat are…

3 days ago