भारत के सबसे डरावने रेलवे स्टेशन, अंधेरे में कांप जाती है रूह

– बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल: यह स्टेशन 1960 में बना था, लेकिन 7 साल बाद ही इसे बंद कर दिया गया।

– दिल्ली का हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: यह स्टेशन भी काफी डरावना माना जाता है। यहां कई लोगों ने अजीबोगरीब आवाजें सुनने और अंधेरे में परछाइयां देखने का दावा किया है।

– मुंबई का भांडुप रेलवे स्टेशन: यह स्टेशन एक पुराने श्मशान घाट के पास स्थित है।  कहा जाता है कि यहां अक्सर आत्माएं घूमती हैं।

– राजस्थान का जयपुर रेलवे स्टेशन: इस स्टेशन पर एक पुराना प्लेटफॉर्म है जिसे 'भूत प्लेटफॉर्म' कहा जाता है।  कहा जाता है कि यहां कभी ट्रेन आती थी, लेकिन अब वह गायब हो गई है।

– कर्नाटक का मैसूर रेलवे स्टेशन: यह स्टेशन 1902 में बना था।  कहा जाता है कि यहां रात में अजीबोगरीब रोशनी देखने को मिलती है।